Wednesday, October 31, 2012

Murli [31-10-2012]-Hindi

''मुरली सार:- मीठे बच्चे - भारत जो साहूकार था वही अब गरीब बना है, बाप ही इस गरीब भारत को फिर से साहूकार बनाते हैं'' 
प्रश्न: तुम गोप-गोपियों में सबसे खुशनसीब कौन और कैसे? 
उत्तर: सबसे खुशनसीब वह हैं जो गॉडली ज्ञान डांस करते हैं, वही फिर सतयुग में जाकर प्रिन्स-प्रिन्सेज के साथ डांस करेंगे। ऐसे खुशनसीब बच्चे अभी बाप पर पूरा-पूरा बलि चढ़ते हैं, कहते हैं बाबा मैं तेरा, मेरा कुछ भी नहीं। आप हमको स्वर्ग का मालिक बनाते हो तो मैं क्यों नहीं बलिहार जाऊं। 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) सदा इस नशे में रहना है कि हम ब्रह्माण्ड और विश्व के मालिक बन रहे हैं। हम ब्राह्मण ही फिर देवता बनेंगे। 
2) अपनी अवस्था मजबूत बनानी है। मौत से भी डरना नहीं है। बाप की याद में रहना है। धारणा कर औरों की सर्विस करनी है। 
वरदान: विशेषता के संस्कारों को अपनी नेचर बनाए साधारणता को समाप्त करने वाले मरजीवा भव 
जैसे किसी की कोई भी नेचर होती है तो वह स्वत: ही अपना काम करती है। सोचना वा करना नहीं पड़ता। ऐसे विशेषता के संस्कार भी नेचर बन जाएं और हर एक के मुख से, मन से यही निकले कि इस विशेष आत्मा की नेचर ही विशेषता की है। साधारण कर्म की समाप्ति हो जाए तब कहेंगे मरजीवा। साधारणता से मर गये, विशेषता में जी रहे हैं। संकल्प में भी साधारणता न हो। 
स्लोगन: समर्थ आत्मा वह है जो किसी न किसी विधि से व्यर्थ को समाप्त कर दे। 

Murli [31-10-2012]-English

Essence: Sweet children, Bharat that was very wealthy has now become poor. Only the Father makes this poor Bharat wealthy once again. 
Question: Who are the most fortunate of you gopes and gopis and how? 
Answer: The most fortunate are those who perform the Godly dance of knowledge. They are the ones who will go to the golden age and dance with the princes and princesses. Such fortunate children surrender themselves to the Father completely at this time and say: Baba, I belong to You. Nothing is mine. You make me into a master of heaven and so why would I not surrender myself to You? 

Essence for dharna: 
1. Always maintain the intoxication that you are becoming the masters of Brahmand and of the world. You Brahmins will then become deities. 
2. Make your stage strong. Don't even be afraid of death. Stay in remembrance of the Father. Imbibe this knowledge and serve others. 

Blessing: May you die alive and finish being ordinary by making the sanskars of uniqueness your own nature. 
When someone has a particular nature, it automatically works by itself. That person does not then need to think or do anything. Let the sanskars of uniqueness become your nature and let it emerge from everyone’s mouth and mind that the nature of this special soul is unique. When you finish performing ordinary actions, you would then be said to have died alive, that you have died from being ordinary and are living an extraordinarily life. Let there be nothing ordinary even in your thoughts. 
Slogan: A powerful soul is one who finishes all waste with one method or another. 

Tuesday, October 30, 2012

Murli [30-10-2012]-Hindi

''मुरली सार:- मीठे बच्चे - तुम्हें बाप को याद करने की रेस करनी है, बाप को भूलेंगे तो माया का गोला लग जायेगा'' 
प्रश्न: इस ड्रामा के किस गुह्य रहस्य को तुम बच्चे ही जानते हो? 
उत्तर: तुम जानते हो इस ड्रामा में भिन्न-भिन्न वैरायटी एक्टर हैं, हर एक का अलग-अलग पार्ट है। एक का पार्ट, एक के फीचर्स दूसरे से नहीं मिलते हैं। जो आलराउन्डर हीरो पार्टधारी हैं उनका ही गायन है। बाकी जो थोड़ा समय एक दो जन्म पार्ट बजाते वह कमजोर पार्टधारी हुए। 2. सभी पार्टधारियों में परमात्मा व्यापक हो अकेला ही डांस नहीं करता। वह तो इस बेहद ड्रामा का डायरेक्टर है। वह नाम रूप से न्यारा नहीं। अगर न्यारा हो तो यह जो गायन है - तुम्हारी गत मत तुम ही जानो...... वह रांग हो जाए। 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) पवित्र बनने की युक्ति आपेही रचनी है। 21 जन्मों की राजाई के लिए पवित्रता की प्रतिज्ञा करनी है। 
2) श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ बनने के लिए श्रेष्ठाचारियों से लेन-देन करनी है। बाप के संग में रहकर निर्भय बनना है। 
वरदान: साधनों को सहारा बनाने के बजाए निमित्त मात्र कार्य में लगाने वाले सदा साक्षीदृष्टा भव 
कई बच्चे चलते-चलते बीज को छोड़ टाल-टालियों में आकर्षित हो जाते हैं, कोई आत्मा को आधार बना लेते और कोई साधनों को, क्योंकि बीज का रूप-रंग शोभनिक नहीं होता और टाल-टालियों का रूप-रंग बड़ा शोभनिक होता है। माया बुद्धि को ऐसा परिवर्तन कर देती है जो झूठा सहारा ही सच्चा अनुभव होता है इसलिए अब साकार स्वरूप में बाप के साथ का और साक्षी-दृष्टा स्थिति का अनुभव बढ़ाओ, साधनों को सहारा नहीं बनाओ, उन्हें निमित्त-मात्र कार्य में लगाओ। 
स्लोगन: रूहानी शान में रहो तो अभिमान की फीलिंग नहीं आयेगी। 

Murli [30-10-2012]-English

Essence: Sweet children, run the race of remembering the Father. If you forget Him, you will be hit by the bomb of Maya. 
Question: Which deep and significant aspects of this drama do only you children understand? 
Answer: 1. You understand that there are many varieties of actor in this drama and that each one has a separate part. The part and features of one cannot be the same as another’s. There is praise of those who play all-round hero parts, whereas those who play short parts of one or two births are very weak actors. 
2. God is not present in every actor and doesn’t dance alone. He is the Director of this unlimited drama. He is not beyond name and form. If He were beyond name and form, the praise they sing of God’s directions being unique would be wrong. 

Essence for dharna: 
1. Create your own methods to make yourself pure. Promise that you will remain pure and thereby claim a kingdom for 21 births. 
2. In order to become the most elevated, have an exchange with only those who are elevated. Stay in Baba’s company and remain fearless. 

Blessing: May you constantly be a detached observer and simply use the facilities for the sake of it instead of making them your support. 
While moving along, some children leave aside the Seed and become attracted by the branches and stems. Some make other souls their support whereas others make some facilities their supports because the colour and form of the Seed is not attractive but the forms and colours of the branches and stems are very beautiful. Maya transforms the intellect to such an extent that even false supports are experienced as real and this is why you have to increase the experience of the Father’s company in the corporeal form and also the stage of a detached observer. Do not make the facilities your support. Simply use them in name. 
Slogan: Maintain your spiritual honour and you won’t have any feeling of ego. 

Monday, October 29, 2012

Murli [29-10-2012]-Hindi

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - इस समय स्वयं भगवान तुम्हारे सामने हाज़िर-नाज़िर है, वह बहिश्त की सौगात लेकर आया है, इसलिए अपार खुशी में रहो'' 
प्रश्न: बाप अपने बच्चों पर कौन सी ब्लैसिंग करते हैं? 
उत्तर: बच्चों को आप समान नॉलेजफुल बनाना - यह उनकी ब्लैसिंग है। जिस नॉलेज के आधार से नर से श्री नारायण बन जाते हैं। बाबा कहते हैं बच्चे मैं तुम्हें राजयोग की शिक्षा देकर राजाओं का राजा बनाता हूँ। मेरे सिवाए ऐसी ब्लैसिंग कोई कर नहीं सकता। 
गीत:- मुझे गले से लगा लो.... 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) सच्चे साहेब को राज़ी करने के लिए बहुत-बहुत सच्ची दिल रखनी है, कोई भी विघ्न नहीं डालना है।
2) सुख का अनुभव करने के लिए अपना योग ठीक रखना है। स्वदर्शन चक्र फिराते विकर्मो को भस्म करना है। 
वरदान: सदा एक बाप के स्नेह में समाये हुए सर्व प्राप्तियों में सम्पन्न और सन्तुष्ट भव 
जो बच्चे सदा एक बाप के स्नेह में समाये हुए हैं - बाप उनसे जुदा नहीं और वे बाप से जुदा नहीं। हर समय बाप के स्नेह के रिटर्न में सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न और सन्तुष्ट रहते हैं इसलिए उन्हें और किसी भी प्रकार का सहारा आकर्षित नहीं कर सकता। स्नेह में समाई हुई आत्मायें सदा सर्व प्राप्ति सम्पन्न होने के कारण सहज ही ''एक बाप दूसरा न कोई'' इस अनुभूति में रहती हैं। समाई हुई आत्माओं के लिए एक बाप ही संसार है। 
स्लोगन: हद के मान-शान के पीछे दौड़ लगाने के बजाए स्वमान में रहना ही श्रेष्ठ शान है। 

Murli [29-10-2012]-English

Essence: Sweet children, at this time, God Himself is present in front of you. He has come with the gift of Paradise. Therefore, stay in limitless happiness. 
Question: What blessings does the Father give His children? 
Answer: To make the children as knowledge-full as He is Himself is His blessing, and on the basis of this knowledge, you change from an ordinary human into Shri Narayan. Baba says: Children, I give you the teachings of Raja Yoga and make you into the kings of kings. No one apart from Me can give you such blessings. 
Song: Embrace me and hold me, my Beloved! 

Essence for dharna: 
1. In order to please the true Lord, have a very honest heart. Don't create obstacles. 
2. In order to experience happiness, let your yoga be accurate. By spinning the discus of self-realisation, have your sins absolved. 

Blessing: May you be content, complete with all attainments and remain constantly merged in love for the one Father. 
The children who remain constantly merged in love for the one Father can never be separated from the Father and the Father can never be separated from the children. In return for the Father’s love, they remain complete with all attainments and content at every moment and this is why they are not attracted by any other type of support. Because souls who are merged in love are full of all attainments, they easily remain in the experience of belonging to the one Father and none other. For souls who are merged, the one Father is their whole world. 
Slogan: Instead of running after limited respect and honour, remain in your self-respect, the most elevated honour. 

Sunday, October 28, 2012

Murli [28-10-2012]-Hindi


28-10-12 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 30-09-75 मधुबन 
सारे कल्प में विशेष पार्ट बजाने वाली श्रेष्ठ आत्माओं की विशेषतायें 
वरदान: बेफिक्र बादशाह की स्थिति में रह वायुमण्डल पर अपना प्रभाव डालने वाले मास्टर रचयिता भव 
जैसे बाप को इतना बड़ा परिवार है फिर भी बेफिक्र बादशाह है, सब कुछ जानते हुए, देखते हुए बेफिक्र। ऐसे फालो फादर करो। वायुमण्डल पर अपना प्रभाव डालो, वायुमण्डल का प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़े क्योंकि वायुमण्डल रचना है और आप मास्टर रचयिता हो। रचता का रचना के ऊपर प्रभाव हो। कोई भी बात आये तो याद करो कि मैं विजयी आत्मा हूँ, इससे सदा बेफिक्र रहेंगे, घबरायेंगे नहीं। 
स्लोगन: प्रसन्नता की छाया द्वारा शीतलता का अनुभव करो तो निर्मल और निर्माण रहेंगे। 

Murli [28-10-2012]-English

28/10/12 Madhuban Avyakt BapDada Om Shanti 30/09/75 

The specialities of the elevated souls who play special parts throughout the cycle. 

Blessing: May you be a master creator and influence the atmosphere with your impact by remaining stable in the stage of a carefree emperor. 
The Father has such a big family and yet is a carefree Emperor. While knowing everything and seeing everything, He is carefree. Follow the Father in the same way. Make your impact on the atmosphere. The atmosphere should not influence you because the atmosphere is the creation and you are a master creator. The creator should influence the creation. Whenever any situation arises, then remember: I am a victorious soul. By doing so, you will constantly remain carefree and not be afraid. 
Slogan: Experience coolness in the shade of happiness and you will remain pure, clean and humble. 

Saturday, October 27, 2012

Murli [27-10-2012]-Hindi

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - कछुये मिसल सब कुछ समेटकर चुप बैठ स्वदर्शन चक्र फिराओ, बाप जो सर्व सम्बन्धों की सैक्रीन है, उसे याद करो तो तुम्हारे विकर्म विनाश हो जायेंगे'' 
प्रश्न: ईश्वरीय कुल के बच्चों प्रति बाप की श्रीमत क्या है? 
उत्तर: तुम जब ईश्वर के बच्चे बने, उनके सम्मुख बैठे हो तो प्यार से उसे याद करो। उनकी श्रीमत पर चलो। जितना उसे याद करेंगे उतना नशा रहेगा। परन्तु माया रावण देखता है कि मेरे ग्राहक छिनते हैं तो वह भी युद्ध करता है। बाबा कहते हैं बच्चे कमजोर मत बनो। मैं तुम्हें शक्ति देने लिए बैठा हूँ। 
गीत:- धीरज धर मनुआ .... 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) बाप की श्रीमत पर चल, देही-अभिमानी बन बाप के गले का हार बनना है। बाप की याद में रह अतीन्द्रिय सुख का अनुभव करना है। 
2) इस दुनिया से पूरा नष्टोमोहा बनना है। किसी के भी छी-छी शरीरों को याद नहीं करना है। 
वरदान: अटूट निश्चय के आधार पर विजय का अनुभव करने वाले सदा हर्षित और निश्चिंत भव 
निश्चय की निशानी है - मन्सा-वाचा-कर्मणा, सम्बन्ध-सम्पर्क हर बात में सहज विजयी। जहाँ निश्चय अटूट है वहाँ विजय की भावी टल नहीं सकती। ऐसे निश्चयबुद्धि ही सदा हर्षित और निश्चिंत रहेंगे। किसी भी बात में यह क्या, क्यों, कैसे कहना भी चिंता की निशानी है। निश्चयबुद्धि निश्चिंत आत्मा का स्लोगन है ''जो हुआ अच्छा हुआ, अच्छा है और अच्छा ही होना है।'' वह बुराई में भी अच्छाई का अनुभव करेंगे। चिंता शब्द की भी अविद्या होगी। 
स्लोगन: सदा प्रसन्नचित रहना है तो बुद्धि रूपी कम्प्युटर में फुलस्टॉप की मात्रा लगाओ। 

Murli [27-10-2012]-English

Essence: Sweet children, you are spiritual warriors. You have received very big bombs of knowledge with which you have to conquer Maya, the enemy. 
Question: By understanding which secret have you become carefree emperors? 
Answer: By understanding the secret of the whole drama, you have become carefree emperors. You know that you are now settling your old karmic accounts and filling your aprons with knowledge and yoga for 21 births. You are Shiv Baba’s grandchildren and the children of Brahma Baba. So, what is there for you to worry about? 
Song: Having awakened my fortune, I have come. 

Essence for dharna: 
1. Listen to the murli at amrit vela and then repeat the points. Definitely take notes from the murli. In order to remain happy, do the service of making others equal to yourself. 
2. In order to climb Father Brahma’s heart, become powerful in knowledge and yoga. Pass with number one and claim a scholarship. 

Blessing: May you remain constantly happy with the awareness of your fortune and the Bestower of Fortune and share that happiness and thereby become an easy yogi. 
The confluence age is the age of happiness and the age of pleasure, and so constantly remain in pleasure and continue to share that happiness. Always remember your fortune and the Bestower of Fortune. The awareness that you have found the Father and so found everything will make you an easy yogi. People of the world say that you cannot find God without suffering, whereas you say that you have found the Father while sitting at home, that you have found what you never even thought of. You have found the Ocean of Happiness. Constantly stay in this happiness. This is easy yoga. 
Slogan: Those who do everything with cleanliness and in the right way are true and real Brahmins. 

Friday, October 26, 2012

Murli [26-10-2012]-English

Essence: Sweet children, continue to make effort for your own progress. Donate the jewels of knowledge and become instruments to bring constant benefit to yourselves and others. 
Question: Which virtue is it necessary to have for doing God’s service? Which thoughts should children who do service not have? 
Answer: In doing God’s service, you need to have a very sweet nature. If you become angry and show someone a stern eye, it damages many people. Serviceable children should not have the slightest arrogance or anger. These vices become a very big obstacle. Then, Maya enters and makes some children have doubts in their intellects. In order to do God’s service, don’t have the thought: I should leave my job and do this service. If you do leave your job and then don't even do service, the burden of that will increase. 
Song: Salutations to Shiva… 

Essence for dharna: 
1. Have a lot of interest in doing service to benefit yourself. Don't become tired and sit down. You definitely have to do the service of changing human beings into deities. 
2. Don't perform any such actions that would cause anyone to report you or that would cause concern to the Mother and Father. Under no circumstances must you become an obstacle. 

Blessing: May you be a conqueror of attachment and transform all the consciousness of “mine” into “Yours” and attain your elevated destination. 
Where there is the consciousness of “mine” there is upheaval. “My creation, my shop, my money, my house…” Even if you keep a little bit of this consciousness of “mine” aside, you will not be able to reach your destination. In order to reach your elevated destination, transform “mine” into “Yours”: not limited “mine”, but unlimited “mine”. That is, “my Baba”. With the awareness of Baba and with the knowledge of the drama, you will have an unshakeable and immovable stage of “nothing new” and become a conqueror of attachment. 
Slogan: Be a true server and continue to do altruistic service and you will automatically receive the fruit of service. 

Murli [26-10-2012]-Hindi

मुरली सार:- मीठे बच्चे - अपनी उन्नति के लिए पुरूषार्थ करते रहो, ज्ञान रत्नों का दान कर सदा अपना और दूसरों का कल्याण करने के निमित्त बनो 
प्रश्न: ईश्वरीय सेवा करने के लिए कौन सा गुण होना जरूरी है? सेवा करने वाले बच्चों में कौन से ख्याल नहीं होने चाहिए? 
उत्तर: ईश्वरीय सर्विस में स्वभाव बहुत मीठा चाहिए। क्रोध में आकर किसी को ऑख दिखलाई तो बहुतों का नुकसान हो जाता है। सर्विसएबुल बच्चों में अंहकार वा क्रोध बिल्कुल नहीं होना चाहिए। यही विकार बहुत विघ्न रूप बनता है। फिर माया प्रवेश कर कई बच्चों को संशयबुद्धि बना देती है। ईश्वरीय सर्विस करने के लिए यह ख्याल न आये कि नौकरी छोड़कर यह सर्विस करूँ। अगर नौकरी छोड़कर फिर यह सर्विस भी न करे तो बोझ चढ़ेगा। 
गीत:- ओम् नमो शिवाए.... 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
1) अपना कल्याण करने के लिए सर्विस का बहुत-बहुत शौक रखना है। थककर बैठ नहीं जाना है, मनुष्य को देवता बनाने की सेवा जरूर करनी है। 
2) ऐसा कोई कर्म नहीं करना है जो कोई रिपोर्ट निकाले या मात-पिता को फुरना हो, किसी भी हालत में विघ्न रूप नहीं बनना है। 
वरदान: मेरे-मेरे को तेरे में परिवर्तन कर श्रेष्ठ मंजिल को प्राप्त करने वाले नष्टोमोहा भव 
जहाँ मेरापन होता है वहाँ हलचल होती है। मेरी रचना, मेरी दुकान, मेरा पैसा, मेरा घर...यह मेरा पन थोड़ा भी किनारे रखा है तो मंजिल का किनारा नहीं मिलेगा। श्रेष्ठ मंजिल को प्राप्त करने के लिए मेरे को तेरे में परिवर्तन करो। हद का मेरा नहीं, बेहद का मेरा। वह है मेरा बाबा। बाबा की स्मृति और ड्रामा के ज्ञान से नथिंगन्यु की अचल स्थिति रहेगी और नष्टोमोहा बन जायेंगे। 
स्लोगन: सच्चे सेवाधारी बन नि:स्वार्थ सेवा करते चलो तो सेवा का फल स्वत: मिलेगा। 

Thursday, October 25, 2012

Murli [25-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – बाप आये हैं तुम्हें सब घुटकों से छुड़ाने, तुम अभी इस शोक वाटिका से अशोक वाटिका में चलते हो, इस विषय वैतरणी नदी से पार जाते हो”
प्रश्न:- याद में बैठते समय किस बात का विघ्न नहीं पड़ता और किस बात का विघ्न पड़ता है?
उत्तर:- याद में बैठने के समय किसी भी आवाज का या शोरगुल का विघ्न नहीं पड़ता वह ज्ञान में पड़ता है लेकिन याद में माया का विघ्न जरूर पड़ता है। माया याद के समय ही विघ्न डालती है। अनेक प्रकार के संकल्प-विकल्प ले आती है इसलिए बाबा कहते हैं बच्चे सावधान रहो। माया का घूंसा मत खाओ। शिवबाबा जो तुम्हें अपार सुख देता है, सर्व संबंधों की सैक्रीन है-उसे बहुत-बहुत प्यार से याद करो। याद में तीखी दौड़ी लगाओ।
गीत:- रात के राही…..
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) ज्ञान के सब अलंकारों को धारण कर स्वदर्शन चक्रधारी, त्रिनेत्री, त्रिकालदर्शी अर्थात् मास्टर गॉड बनना है।
2) बाप के राइट हैण्ड धर्मराज़ को स्मृति में रख कोई भी विकर्म नहीं करने हैं। पावन बनने की प्रतिज्ञा करके विकार में नहीं जाना है।
वरदान:- स्मृति के महत्व को जान अपनी श्रेष्ठ स्थिति बनाने वाले अविनाशी तिलकधारी भव
भक्ति मार्ग में तिलक का बहुत महत्व है। जब राज्य देते हैं तो तिलक लगाते हैं, सुहाग और भाग्य की निशानी भी तिलक है। ज्ञान मार्ग में फिर स्मृति के तिलक का बहुत महत्व है। जैसी स्मृति वैसी स्थिति होती है। अगर स्मृति श्रेष्ठ है तो स्थिति भी श्रेष्ठ होगी इसलिए बापदादा ने बच्चों को तीन स्मृतियों का तिलक दिया है। स्व की स्मृति, बाप की स्मृति और श्रेष्ठ कर्म के लिए ड्रामा की स्मृति – अमृतवेले इन तीनों स्मृतियों का तिलक लगाने वाले अविनाशी तिलकधारी बच्चों की स्थिति सदा श्रेष्ठ रहती है।
स्लोगन:- सदा अच्छा-अच्छा सोचते रहो तो सब अच्छा हो जायेगा।

Murli [25-10-2012]-English


Essence: Sweet children, the Father has come to save you from all types of choking. You are now going from this cottage of sorrow to the cottage that is free from sorrow. You are going across this river of poison.
Question: When sitting in remembrance, what is it that causes obstacles and what doesn’t cause obstacles?
Answer: When you sit in remembrance, sounds and noise don’t create obstacles. Those are obstacles in knowledge. However, Maya definitely creates obstacles in remembrance. It is at the time of remembrance that Maya causes obstacles. She brings many types of thoughts and sinful thoughts. This is why Baba says: Children, remain cautious! Don’t allow yourself to be punched by Maya. Remember with a lot of love Shiv Baba who gives you infinite happiness and who is the Saccharine of all relationships. Run fast in remembrance.
Song: O traveller of the night, do not become weary! The destination of the dawn is not far off.
Essence for dharna:
1. Adopt all the ornaments of knowledge and become a spinner of the discus of self-realisation, trinetri and trikaldarshi, that is, become a master god.
2. Keeping the Father’s right hand, Dharamraj, in your awareness, don’t perform sinful actions. Having made a promise to become pure, don’t indulge in vice.
Blessing: May you have an imperishable tilak and make your stage elevated by knowing the importance of your awareness.
On the path of devotion, a tilak has great importance. When a kingdom is handed to someone, a tilak is applied. The sign of being wed and the sign of fortune are also tilaks. On the path of knowledge, the tilak of awareness has huge importance. As your awareness, so your stage. If your awareness is elevated, your stage will also be elevated and this is why BapDada has given you children the tilak of three types of awareness: the awareness of the self, the awareness of the Father and the awareness of the drama for performing elevated actions. The stage of those who apply the imperishable tilak of these three types of awareness at amrit vela remains constantly elevated.
Slogan: Constantly continue to think about everything being good and everything will become good.

Murli [24-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- “मीठे बच्चे- मनुष्य जो बाप को भूल दुबन (दलदल) में फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने की मेहनत करो, विचार सागर मंथन कर सबको बाप का सत्य परिचय दो”
प्रश्न:- गीता को किस धर्म का शास्त्र कहेंगे? इसमें रहस्य-युक्त समझने की बात कौन सी है?
उत्तर:- गीता शास्त्र है – ब्राह्मण दैवी-देवता धर्म का शास्त्र। ब्राह्मण देवी-देवताए नम: कहा जात है। इसे सिर्फ देवता धर्म का शास्त्र नहीं कहेंगे क्योंकि देवताओं में तो यह ज्ञान है ही नहीं। ब्राह्मण यह गीता का ज्ञान सुनकर देवता बनते हैं, इसलिए ब्राह्मण देवी-देवता दोनों का ही यह शास्त्र है। यह कोई हिन्दू धर्म का शास्त्र नहीं कहा जाता। यह बहुत समझने की बातें हैं। गीता ज्ञान स्वयं निराकार शिवबाबा तुम्हें सुना रहे हैं, श्रीकृष्ण नहीं।
गीत:- न व हमसे जुदा होंगे…..
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) विचार सागर मंथन कर मनुष्यों को दुबन (दलदल) से निकालना है। जो कुम्भकरण की नींद में सोये हुए हैं उन्हों को जगाना है।
2) सूक्ष्म अथवा स्थूल देहधारियों से बुद्धियोग निकाल एक निराकार बाप को याद करना है। सबका बुद्धियोग एक बाप से जुटाना है।
वरदान:- फ्राक-दिल बन अखुट खजानों से सबको भरपूर करने वाले मास्टर दाता भव
आप दाता के बच्चे मास्टर दाता हो, किसी से कुछ लेकर फिर देना-वह देना नहीं है। लिया और दिया तो यह बिजनेस हो गया। दाता के बच्चे फ्राक दिल बन देते जाओ। अखुट खजाना है, जिसको जो चाहिए वह देते भरपूर करते जाओ। किसी को खुशी चाहिए, स्नेह चाहिए, शान्ति चाहिए, देते चलो। यह खुला खाता है, हिसाब-किताब का खाता नहीं है। दाता की दरबार में इस समय सब खुला है इसलिए जिसको जितना चाहिए उतना दो, इसमें कंजूसी नहीं करो।
स्लोगन:- अपनी मन्सा वृत्ति को ऐसा पावरफुल बनाओ जो खराब भी अच्छा हो जाए।

Murli [24-10-2012]-English


Essence: Sweet children, make effort to remove from the quicksand human beings who have forgotten the Father and become trapped in that. Churn the ocean of knowledge and give everyone the Father’s true introduction.
Question: Which religion does the Gita scripture belong to? What significant things are to be understood from this?
Answer: The Gita scripture is the scripture of the Brahmin deity religion. It is said: Salutations to the Brahmins who become deities. You wouldn’t call it just the scripture of the deity religion because deities don’t have this knowledge. Brahmins listen to the knowledge of the Gita and become deities and it is therefore the scripture of both the Brahmins and the deities. It is not said to be a scripture of the Hindu religion. These things have to be understood very clearly. Incorporeal Shiv Baba, Himself, and not Shri Krishna, is giving you the knowledge of the Gita.
Song: Neither will He be separated from us nor will our hearts experience sorrow.
Essence for dharna:
1. Churn the ocean of knowledge and remove human beings from the quicksand. Awaken those who are sleeping in the sleep of Kumbhakarna.
2. Remove your intellect’s yoga from subtle and corporeal bodily beings and remember the one incorporeal Father. Connect the intellect’s yoga of everyone to the one Father.
Blessing: May you be a master bestower and fill everyone with infinite treasures by being generous hearted.
You children of the Bestower are master bestowers. To take something from someone and then give is not real giving. If you take something and then give, that is business. Children of the Bestower are generous hearted and continue to give. The treasures are infinite, so give everyone whatever they want and continue to make them full. If someone wants happiness, love or peace, continue to give that. This is an open account, not something of karmic accounts. Everything is open in the court of the Bestower, therefore, give everyone as much as they want. Do not be miserly in this.
Slogan: Make the attitude of your mind so powerful that even anything or anyone bad becomes good.

Murli [23-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – बाप तुम्हें ज्ञान की कस्तूरी देते हैं तो ऐसे बाप पर तुम्हें कुर्बान जाना है, मात-पिता को फालो कर पावन बनाने की सेवा करनी है”
प्रश्न:- जो तकदीरवान बच्चे हैं उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:- तकदीरवान अर्थात् बख्तावर बच्चे अच्छी रीति पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे। वह पक्के निश्चय बुद्धि होंगे। कभी भी बाप का हाथ नहीं छोड़ेंगे। धन्धे आदि में रहते यह कोर्स भी उठायेंगे। बहुत खुशी में रहेंगे। परन्तु जिनकी तकदीर में नहीं है, वह लाटरी मिलते हुए भी गँवा देंगे।
गीत:- भोलेनाथ से निराला……
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) सच्चा ब्राह्मण बनना है। अन्दर में कोई खोट नहीं रखनी है। स्वदर्शन चक्रधारी बन शंखध्वनि करनी है। धन्धा करते भी यह कोर्स उठाना है।
2) बाप समान रहमदिल बन अन्धों की लाटी बनना है। मात-पिता को फॉलो करने का ऊँच पुरुषार्थ करना है। अपने पांव पर खड़े होना है, किसी को भी आधार नहीं बनाना है।
वरदान:- मास्टर स्नेह के सागर बन घृणा भाव को समाप्त करने वाले नॉलेजफुल भव।
नॉलेजफुल अर्थात् ज्ञानी तू आत्मा बच्चे हर एक के प्रति मास्टर स्नेह के सागर होते हैं। उनके पास स्नेह के बिना और कुछ है ही नहीं। आजकल सम्पत्ति से भी ज्यादा स्नेह की आवश्यकता है। तो मास्टर स्नेह के सागर बन अपकारी पर भी उपकार करो। जैसे बाप सभी बच्चों के प्रति रहम और कल्याण की भावना रखते हैं, ऐसे बाप समान क्षमा के सागर और रहमदिल बच्चों में भी किसी के प्रति घृणा भाव नहीं हो सकता।
स्लोगन :- हदों को समाप्त कर बेहद की दृष्टि और वृत्ति को अपनाना ही युनिटी का आधार है।

Murli [23-10-2012]-English


Essence: Sweet children, the Father is giving you the musk of knowledge. Therefore, you should surrender yourself to such a Father. Follow the mother and Father and serve to make everyone pure.
Question: What are the signs of fortunate children?
Answer: Fortunate children study and teach others very well. They have firm faith in their intellects. They never let go of the Father’s hand. While doing their business etc., they also follow this course. They remain very happy. However, even if those who don’t have it in their fortune were given a lottery they would lose everything.
Song: No one is unique like the Innocent Lord!
Essence for dharna:
1. Become true Brahmins. Don’t have any defect inside you. Become a spinner of the discus of self-realisation and blow the conch shell. While doing your business, also do this course.
2. Become as merciful as the Father and become a stick for the blind. Make the elevated effort of following the mother and Father. Stand on your own feet and don’t make anyone your support.
Blessing: May you be knowledge-full and finish all feelings of dislike by becoming a master ocean of love.
Knowledge-full children, that is, gyani souls are master oceans of love for all souls. They have nothing except love. Nowadays, love is even more essential than money. So, become a master ocean of love and uplift those who defame you. Just as the Father has feelings of mercy and benevolence for all children, in the same way, the children who are oceans of forgiveness, merciful and equal to the Father cannot have any feelings of dislike for anyone.
Slogan: To finish all limitations and adopt an unlimited attitude and vision is the basis of unity.

Murli [22-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – सवेरे-सवेरे उठ याद में बैठने का अभ्यास डालो, भोजन पर भी एक दो को बाप की याद दिलाओ, याद करते-करते तुम पास विद ऑनर हो जायेंगे”
प्रश्न:- किस एक कमी के कारण बच्चों की रिपोर्ट बाप के पास आती है?
उत्तर:- कई बच्चे अभी तक प्रेम स्वरूप नहीं बने हैं। मुख से दु:ख देने वाले बोल बोलते रहते हैं इसलिए बाप के पास रिपोर्ट आती है। बच्चों को बहुत प्रेम से चलना है। अगर स्वयं में ही कोई अवगुण रूपी भूत होगा तो दूसरों का कैसे निकलेगा, इसलिए देवताओं जैसा प्रेम स्वरूप बनना है, भूत निकाल देना है।
गीत:- आखिर वह दिन आया आज…..
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) धन्धा आदि करते भी स्वदर्शन चक्रधारी बनकर रहना है। एक दो को बाप की याद दिलानी है। कितनी भी परीक्षायें आ जायें तो भी स्मृति में जरूर रहना है।
2) विकारों का दान देकर फिर कभी वापस नहीं लेना। किसी को भी दु:ख नहीं देना है। क्रोध नहीं करना है। अन्दर जो भूत हैं उन्हें निकाल देना है।
वरदान:- स्वयं को विश्व कल्याण के निमित्त समझ व्यर्थ से मुक्त रहने वाले बाप समान भव
जैसे बाप विश्व कल्याणकारी है, ऐसे बच्चे भी विश्व कल्याण के निमित्त हैं। आप निमित्त आत्माओं की वृत्ति से वायुमण्डल परिवर्तन होना है। जैसा संकल्प वैसी वृत्ति होती है इसलिए विश्व कल्याण की जिम्मेवार आत्मायें एक सेकण्ड भी संकल्प वा वृत्ति को व्यर्थ नहीं बना सकती। कैसी भी परिस्थिति हो, व्यक्ति हो लेकिन स्व की भावना, स्व की वृत्ति कल्याण की हो, ग्लानि करने वाले के प्रति भी शुभ भावना हो तब कहेंगे व्यर्थ से मुक्त बाप समान।
स्लोगन:- सहयोग की शक्ति द्वारा असम्भव बातें भी सम्भव हो सकती हैं।

Murli [22-10-2012]-English


Essence: Sweet children, wake up early in the morning and practise sitting in remembrance. Even at meal times, remind one another of the Father. By continuing to have remembrance you will pass with honours.
Question: Of which one weakness does the Father receive reports about the children?
Answer: Even now, many children have not yet become embodiments of love. They continue to speak words that cause sorrow for others and this is why the Father receives a report about them. You children have to interact with a lot of love. If you yourselves have defects, that is, evil spirits, how would you remove the evil spirits of others? Therefore, you have to become embodiments of love, like the deities. Remove evil spirits!
Song: At last the day for which we had been waiting has come…
Essence for dharna:
1. While carrying on with your business, continue to spin the discus of self-realisation. Remind one another of the Father. No matter how many tests come, you must definitely maintain awareness.
2. After donating the vices, never take them back. Never cause sorrow for anyone. Don’t become angry. Remove any evil spirits from within you.
Blessing: May you be free from waste by considering yourself to be an instrument for world benefit and become equal to the Father.
Just as the Father is the World Benefactor, in the same way, children are also instruments for world benefit. The atmosphere is to be transformed through the attitude of you instrument souls. As are your thoughts, so is your attitude and this is why souls who are responsible for world benefit cannot allow their thoughts or attitude to go towards waste for even a second. No matter what the circumstances are or what people are like, your feelings and your attitude should be for benefit. Have pure feelings even for those who defame you and only then would you be said to be free from waste and equal to the Father.
Slogan: With the power of co-operation, impossible things become possible.

Murli [21-10-2012]-English


Imbibe complete purity through the foundation of accurate faith.
Blessing: May you be a yogi soul who experiments with all your treasures and thereby increases them.
BapDada has given you children all the treasures to experiment with. To the extent that you experiment with them – the sign of experimenting is progress. If there is no progress, it means there is no experimentation. Yoga means to experiment with it. Do not be careless and waste whatever valuable property in terms of the body, mind, wealth and things you have received from the Father, but use it and multiply it ten times. Become one who brings greater glorification through less expense. This is a sign of a yogi soul who experiments.
Slogan: To renounce sinful actions and vices is real renunciation.

Murli [21-10-2012]-Hindi


21-10-12 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज: 04-12-95 मधुबन
“यथार्थ निश्चय के फाउण्डेशन द्वारा सम्पूर्ण पवित्रता को धारण करो”
वरदान :- सर्व खजानों को कार्य में लगाकर बढ़ाने वाले योगी सो प्रयोगी आत्मा भव
बापदादा ने बच्चों को सर्व खजाने प्रयोग के लिए दिये हैं। जो जितना प्रयोगी बनते हैं, प्रयोगी की निशानी है प्रगति। अगर प्रगति नहीं होती तो प्रयोगी नहीं। योग का अर्थ ही है प्रयोग में लाना। तो तन-मन-धन वा वस्तु जो भी बाप द्वारा मिली हुई अमानत है, उसे अलबेलेपन के कारण व्यर्थ नहीं गंवाना, बल्कि उसे कार्य में लगाकर एक से दस गुना बढ़ाना, कम खर्च बालानशीन बनना – यही योगी सो प्रयोगी आत्मा की निशानी है।
स्लोगन:- विकर्मों और विकारों का त्याग करना ही सच्चा त्याग है।

Murli [20-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – तुम रूहानी ब्राह्मणों का आपस में बहुत-बहुत प्यार होना चाहिए। आपस में मिलकर राय निकालो कि कैसे सभी को सत्य बाप का परिचय दें”
प्रश्न:- बच्चे किस निश्चय के आधार पर अपना भाग्य ऊंचा बना सकते हैं?
उत्तर:- पहले जब बुद्धि में यह निश्चय बैठे कि यहाँ पढ़ाने वाला स्वयं परमात्मा है, उनसे ही हमें सौभाग्य लेना है तब पढ़ाई रोज़ पढ़ें और अपना सौभाग्य ऊंचा बना सकें। बाप की श्रीमत है कि बच्चे तुम्हें किसी भी हालत में रोज़ पढ़ना है। अगर क्लास में नहीं आ सकते हो तो भी घर में मुरली पढ़ो।
गीत:- तू प्यार का सागर है….
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) आपस में बहुत प्यार से रहना है, मिलकर राय निकालनी है कि किस युक्ति से हर एक तक बाप का सन्देश पहुंचायें।
2) यह विनाश का समय है इसलिए एक बाप से सच्ची प्रीत रखनी है। योग से आत्मा को पावन बनाना है।
वरदान:- दृढ़ता की शक्ति से सफलता प्राप्त करने वाले, प्रयोगशाली, त्रिकालदर्शी भव
बापदादा का वरदान है – जहाँ दृढ़ता है वहाँ सफलता है। तो दृढ़ता से कोई भी गुण वा शक्ति के प्रयोग का प्रोग्राम बनाओ और पहले स्वयं में सन्तुष्टता का अनुभव करो। दृढ़ संकल्प हो कि ”मुझे करना ही है”। दूसरों के अलबेलेपन का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। त्रिकालदर्शीपन की स्थिति के आसन पर बैठकर जैसा समय वैसी विधि से पहले स्वयं सिद्धि स्वरूप बनो, तब प्रयोगशाली आत्माओं का पावरफुल संगठन तैयार होगा और उस संगठन की किरणें बहुत कार्य करके दिखायेंगी।
स्लोगन:- सर्व की दुआयें प्राप्त करने वाले ही सन्तुष्टमणि हैं।

Murli [20-10-2012]-English


Essence: Sweet children, you spiritual Brahmins should have a lot of love for one another. Meet together to discuss and decide how to give everyone the true Father’s introduction.
Question: On the basis of which faith can you children make your fortune elevated?
Answer: First of all, let there be the faith in your intellects that the One who is teaching you here is God Himself and that you have to claim your great fortune (hundred fold – saubhagya – fortune) from Him. Only then would you study with Him every day and be able to make your fortune elevated. The Father’s shrimat is: Children, you must study every day under all circumstances. If you are unable to come to class, read the murli at home.
Song: You are the Ocean of Love. We thirst for one drop!
Essence for dharna:
1. Live together with a lot of love for one another. Get together and decide how you can enable the Father’s message to reach everyone.
2. This is the time of destruction. Therefore, have true love for the one Father. Purify the soul with yoga.
Blessing: May you be a trikaldarshi soul and one who experiments and attains success with the power of determination.
BapDada’s blessing is: Where there is determination, there is success. With determination, make a programme to experiment with any virtue or power and first of all experience contentment in yourself. Have the determined thought: I definitely have to do this. You should not be influenced by the carelessness of others. Sit on the seat of the trikaldarshi stage and, using the method according to the time, first of all become an embodiment of success. Only then will a powerful gathering of souls who experiment be created and the rays from that gathering will perform many tasks.
Slogan: Those who receive blessings from everyone are jewels of contentment.

Murli [19-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – तुम्हें रूहानी कमाई में बहुत-बहुत ध्यान देना है, सिर पर विकर्मो का बोझा बहुत है, इसलिए समय वेस्ट नहीं करना है”
प्रश्न:- जिन बच्चों का ध्यान रूहानी कमाई में होगा, उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:- वह कभी भी झरमुई झगमुई में अपना समय बरबाद नहीं करेंगे। शरीर निर्वाह करते हुए भी रूहानी कमाई में समय लगायेंगे। सुबह उठकर बहुत-बहुत प्यार से बाप को याद करेंगे। याद से आत्मा उड़ती रहेगी। 2. वह बाप समान रहमदिल बन अपने ऊपर और सर्व के ऊपर रहम करेंगे। सबको बाप का परिचय देंगे।
गीत:- तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो……
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) स्वदर्शन चक्रधारी बनना है। हम ब्राह्मण चोटी हैं, ईश्वरीय सम्प्रदाय के हैं, इस नशे में रहना है।
2) अपना समय बाप की याद में सफल करना है। रूहानी सर्विस में बिजी रहना है। बाप पर पूरा-पूरा बलिहार जाना है।
वरदान:- लाइट बन ज्ञान योग की शक्तियों को प्रयोग में लाने वाले प्रयोगी आत्मा भव
ज्ञानी-योगी आत्मा तो बने हो अभी ज्ञान, योग की शक्ति को प्रयोग में लाने वाले प्रयोगी आत्मा बनो। जैसे साइन्स के साधनों का प्रयोग लाइट द्वारा होता है। ऐसे साइलेन्स की शक्ति का आधार भी लाइट है। अविनाशी परमात्म लाइट, आत्मिक लाइट और साथ-साथ प्रैक्टिकल स्थिति भी लाइट। तो जब कोई प्रयोग करना चाहते हो तो चेक करो लाइट हैं या नहीं? अगर स्थिति और स्वरूप डबल लाइट है तो प्रयोग की सफलता सहज होगी।
स्लोगन:- जीवनमुक्त अवस्था का अनुभव करने के लिए विकल्प और विकर्मो से मुक्त बनो।

Murli [19-10-2012]-English


Essence: Sweet children, you have to pay a great deal of attention to this spiritual study. There is a big burden of sins on your heads. Therefore, don’t waste your time.
Question: What are the signs of the children who pay attention to their spiritual income?
Answer: They never waste their time gossiping. Even while doing everything for the livelihood of their bodies, they occupy their time earning a spiritual income. They wake up early in the morning and remember the Father with a lot of love. The souls continue to fly in remembrance. They are merciful like the Father and have mercy for themselves and for everyone else. They give everyone the Father’s introduction.
Song: You are the Mother and You are the Father…
Essence for dharna:
1. Become a spinner of the discus of self-realisation. Maintain the intoxication that we Brahmins are the topknot and that we belong to God’s community.
2. Use your time in a worthwhile way in remembrance of the Father. Remain busy in spiritual service. Surrender yourself fully to the Father.
Blessing: May you be a soul who experiments and, by becoming light, experiment with the powers of knowledge and yoga.
You have become gyani and yogi souls. Now become souls who experiment with the powers of knowledge and yoga. Just as the tools of science are used with light, in the same way, the basis of the power of silence is also light: God’s imperishable light, the light of the soul and, together with that, the lightness of your practical stage. Whenever you wish to experiment, then check whether you are light or not. If your stage and form are double light, you will be successful with your experiments.
Slogan: In order to experience the stage of liberation-in-life, become free from sinful thoughts and sinful deeds.

Murli [18-10-2012]-Hindi


मुरली सार:- ”मीठे बच्चे – अभी तुम्हें दिव्य दृष्टि मिली है – तुम जानते हो यह पुरानी दुनिया खत्म होनी है, इसलिए इससे ममत्व मिटा देना है, पूरा-पूरा बलि चढ़ना है”
प्रश्न:- जो अविनाशी बाप पर पूरा बलि चढ़े हुए बच्चे हैं उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:- वह अपना पैसा आदि फालतू खर्च नहीं करेंगे। भक्ति मार्ग में दीपावली आदि पर कितना बारूद जलाते हैं। अल्पकाल की खुशी मनाते हैं। तुम जानते हो यह सब वेस्ट ऑफ टाइम, वेस्ट आफ मनी, वेस्ट आफ एनर्जी है। यहाँ तुम्हें ऐसी खुशियाँ नहीं मनानी हैं क्योंकि तुम तो वनवास में हो। तुम्हें इन कांटों की दुनिया से फूलों की दुनिया में जाना है।
गीत:- तुम्हें पाके हमने……
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) मात-पिता को पूरा फालो कर पढ़ाई में ऊंच पद पाना है। इस दुनिया में कोई भी शौक नहीं रखना है। वनवास में रहना है।
2) इन ऑखों से जो कुछ दिखाई देता है उसे देखते हुए भी नहीं देखना है। पूरा नष्टोमोहा बनना है। संगम पर कुछ भी वेस्ट नहीं करना है।
वरदान:- समय पर योग की शक्तियों का प्रयोग करने वाले स्व के संस्कार सो संसार परिवर्तक भव
जैसे योग करने और कराने में योग्य हो ऐसे योग का प्रयोग करने में भी योग्य बनो। सबसे पहले अपने संस्कारों पर योग की शक्ति का प्रयोग करो क्योंकि आपके श्रेष्ठ संस्कार ही श्रेष्ठ संसार के रचना की नींव हैं। तो चेक करो कि कोई भी संस्कार समय पर धोखा तो नहीं देते हैं? कैसी भी बात हो, व्यक्ति या वायुमण्डल हो लेकिन श्रेष्ठ संस्कारों को परिवर्तन कर साधारण वा व्यर्थ न बना दें। जो स्व के संस्कारों को परिवर्तन कर लेते हैं वही संसार को परिवर्तन करने के निमित्त बन जाते हैं।
स्लोगन:- नम्बर आगे लेना है तो स्वभाव इजी और पुरूषार्थ अटेन्शन वाला हो।