Thursday, November 29, 2018

30-11-2018 Murli

30/11/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, this is the new tree of you Brahmins. You have to look after it well and make it grow because sparrows eat away at a new tree.
Question:
Why do the new leaves that emerge on the Brahmin tree wilt? What is the reason for it and what is the solution to it?
Answer:
When souls don’t understand the wonderful secrets of knowledge that the Father explains, doubts arise in their mind. This is why new leaves wilt and they stop studying. Very clever children are needed to explain to them. If you have any doubts about anything, ask the seniors. If you still don’t receive an answer, you can ask the Father.
Song:
Come and meet us, O Beloved!  
Om Shanti
You children have heard this song many times. Everyone calls out to God at a time of sorrow, whereas He is now sitting with you and is liberating you from all sorrow. You understand that the Master of the land of happiness, the One who takes you from the land of sorrow to the land of happiness, is explaining to you. He has come and is sitting in front of you and teaching you Raja Yoga. This is not a task for a human being. You say that the Supreme Father, the Supreme Soul, taught you Raja Yoga and changed you from humans into deities. Human beings cannot change humans into deities. “It didn’t take God long to change humans into deities.” Whose praise is this? It is Baba’s praise. Deities definitely exist in the golden age. Deities do not exist at this time. Therefore, it is surely the One who creates heaven who changes humans into deities. The Supreme Father, the Supreme Soul, the One who is called Shiva, has to come here to purify the impure. Now, how can He come? He cannot have the body of Krishna in the impure world. Human beings are confused. You children are now personally listening to Him. You know the history and geography of this world. Together with the history, there is definitely also the geography. History and geography exist in the human world. There can never be any history or geography of Brahma, Vishnu and Shankar of the subtle region. That is the subtle region where there is ‘movie’, whereas here there is ‘talkie’. Baba now tells you children the history and geography of the whole world and also gives you news of the incorporeal world. He tells you everything about the three worlds. The new tree of Brahmins is now being planted. This is called a tree; other paths and cults are not called trees. Although Christians believe that the tree of Christians is separate from this tree, they don’t know that all the branches have emerged from this large tree. You have to explain how the human world is created. There are the mother and father and then the children, but they do not all emerge at the same time. Two leaves, then four or five leaves emerge and some are eaten by sparrows. Here, too, sparrows eat them. This is a very small tree. Growth will take place gradually as it did in the previous cycle. You children now have so much knowledge! You are trikaldarshi, the ones who know the three aspects of time, and you are trilokinath, that is, the ones who know the three worlds. Lakshmi and Narayan cannot be called trilokinath or trikaldarshi. People call Krishna trilokinath. Those who do service will create their subjects. You have to create your heirs as well as your subjects. It should remain in your intellects that you are trilokinath. These are such wonderful aspects! Some children are not able to explain accurately, and so, instead of construction, they cause destruction. They make the leaves that have emerged wilt. They then stop studying. One would say that this also happened in the previous cycle, and so, see this as ‘past is past’! You children have now come to know the beginning, the middle and the end of the history and geography of the whole world. However, people say and make up many things. They write books and create plays about all sorts of things. In Bharat, they believe many to be incarnations. Bharat has sunk its own boat. You children are now salvaging the boat of Bharat in particular and the world in general. The cycle of the world continues to turn. When we are up above, hell will be down below just as when the sun sets, people say that it goes beneath the sea. However, that doesn’t really happen. They think that Dwaraka sank beneath the sea. The intellects of human beings are so wonderful! You have now become so elevated. You should have so much happiness. You are winning a lottery at the time of sorrow. The deities had received it. Here, having experienced sorrow, you are now receiving limitless happiness. You have the great happiness that you are to become the masters of heaven for the future 21 births. People say that to listen to the knowledge of the Gita means to be in a satsang. There are countless satsangs such as those of Sai Baba etc. That is such a huge market whereas this is only the one shop, that of the Brahma Kumaris. Jagadamba is a mouth-born child of Brahma. Saraswati, the daughter of Brahma, is very famous. You understand that you received limitless treasures through the mother and father. You have now found that mother and father. They are giving you many treasures of happiness. Achcha, who gave birth to the mother and father? Shiv Baba. We receive jewels from Shiv Baba. You are His grandchildren. We are now receiving unlimited happiness from that unlimited Father through Brahma and Saraswati, the father and mother. That One is the Bestower. This is such an easy thing! Then you have to explain how we are changing this Bharat into heaven and how we will receive the treasures of happiness there. We are servers of Bharat. We serve through our minds, bodies and wealth. People used to help Gandhi too. You can explain what the Yadavas, the Pandavas and the Kauravas do. The Supreme Father, the Supreme Soul, is on the side of the Pandavas. At the time of destruction, the Pandavas have loving intellects, whereas the Kauravas and the Yadavas have no love for God in their intellects. They are ones who don’t believe in the Supreme Father, the Supreme Soul. They have put Him into the pebbles and stones etc. You do not have love for anyone except Him. Therefore, you should remain very cheerful. You should have happiness from the tip of your toes to the top of your head. There are many children. Those of you who listen through the mother and father experience happiness. There is no one in the whole world as fortunate as you. However, among you, too, some are multimillion times fortunate, some are one hundred times fortunate, whereas others are just fortunate or even unfortunate. Those who are amazed and then run away are said to be greatly unfortunate. For one reason or another, they divorce the Father. The Father is very sweet. He understands that, if He gives them certain instructions, they might divorce Him. He explains that if you indulge in vice, you defame the name of the clan and that if you defame the name of the clan you will have to endure a great deal of punishment. Such a person is called one who defames the name of the Satguru. People misunderstand this and think that it applies to their physical guru. Men also frighten their innocent wives with this. Baba, the Immortal Lord, is telling you the story of immortality. Baba says: I am the Teacher, the Servant. Do students wash the feet of their teacher and then drink that water? Can I make the children, who are to become the masters of the world, wash My feet? No. The praise of that incorporeal and egoless One has been remembered. This one has also become egoless in His company. The beating of innocent ones has also been remembered. These assaults also happened in the previous cycle. The urn of sin will become full and rivers of blood will flow. You are now claiming your unlimited kingdom with the power of yoga. You understand that you are claiming the unshakeable and immovable kingdom from the Father. We will definitely become part of the sun dynasty. Yes, courage is needed for this. Continue to check your face to see whether there are any vices in you. If you don’t understand something, you can ask the seniors and have any doubts removed. If a teacher is not able to remove your doubts, then ask Baba. As yet, there are still many things that you children have to understand. Baba will continue to explain to you for as long as you live. To answer their question, you can tell them that you are still studying and that you will ask Baba about it. Or, tell them that Baba has not yet explained that point, that He will explain it in the future and they can ask about it then. Many points continue to emerge. Some ask what will happen about the war. Baba is Trikaldarshi. He can explain. However, tell them that Baba has not yet explained that aspect and that you will put in an application to Him, but that it is up to Him. You should free yourself in this way. Baba asked some children a question in the garden: Baba is the Ocean of Knowledge, so He has to dance the dance of knowledge. Achcha, when Shiv Baba plays the part of fulfilling everyone’s desires on the path of devotion, does He think at that time that He has to go to Bharat at the confluence age and teach you children Raja Yoga and that He has to make you into the masters of heaven? Does this thought arise at that time or does it arise when it is the time for Him to come? Baba thinks that there probably will not be this thought. Although this knowledge is merged in Him, it will only emerge when it is the time for Him to come, just as the parts of 84 births are merged in you. It is said that God had the thought of creating a new world. That thought will come when it is the right time. He too is bound by the drama. These are very deep matters. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Night Class: 13/01/69

When you children come and sit here, Baba asks you: Children, are you remembering Shiv Baba? Then, do you also remember the kingdom of the world? The name of the unlimited Father is Shiva. Many different names are given to Him, because of the many languages. For example, there is a temple called Babulnath (Lord of Thorns) in Bombay, because He transforms thorns into flowers. There are flowers in the golden age, whereas here all are thorns. Therefore, Baba asks the spiritual children: For how long do you stay in remembrance of the unlimited Father? His name is Shiva, the Benefactor. The more you remember Him, the more your sins of innumerable births will be absolved. There is no sin in the golden age. That is the world of pure charitable souls whereas this is the world of sinful souls. It is the five vices that make you commit sin. Ravan does not exist in the golden age. He is the enemy of the whole world. At this time, it is the kingdom of Ravan over the whole world. All are unhappy and tamopradhan. This is why Baba says: Children, remember Me alone. These words are from the Gita. The Father Himself says: Renounce the consciousness of your bodies and bodily relations and remember Me alone. At first, you were in relationships of happiness and you then came into the bondage of Ravan. Now, once again, you have to go into relationships of happiness. Consider yourselves to be souls and remember the Father. The Father gives these teachings at the confluence age. The Father Himself says: I am the Resident of the supreme region. I have entered this body in order to explain to you. The Father says: You cannot come to Me without first becoming pure. Now, how will you become pure? Simply remember Me. Even on the path of devotion, there were those who worshipped Me alone. That is called unadulterated worship. Now, I am the Purifier. Therefore remember Me and the sins of your innumerable births will be absolved. There are the sins of 63 births. Sannyasis can never teach Raja Yoga. Only the Father can teach it. In fact, all of those scriptures and devotion etc. are for householders. Sannyasis go and sit in the jungles and remember the brahm element. Now, the Father says: I am the One who grants salvation to all. Therefore, remember Me and you will become like Lakshmi and Narayan. The aim and objective is in front of you. The more you study and teach others, the higher the status you will claim in the kingdom of deities. Alpha is the one Father. A creation cannot receive an inheritance from a creation. That is the unlimited Father and He therefore gives the unlimited inheritance. In the golden age, you will be in salvation whereas all the rest of the souls will have returned home. The words ‘liberation’, ‘liberation-in-life’ and ‘salvation’ are for the land of peace and the land of happiness. You cannot go back home without having remembrance of the Father. Souls definitely have to become pure. Here, all are atheists: they do not know the Father. You have now become theists. It is said that those whose intellects have no love for God are destroyed. It is now the time for destruction. The cycle definitely has to turn. Those whose intellects have love for God become victorious. The Father explains everything in a very simple manner, but Maya, Ravan makes you forget. It is now the end of this old world. That is the land of immortality; there is no untimely death there. We say to the Father: Come and take us all back with You. Therefore, He is the Death of all Deaths. The tree is very small in the golden age. The tree is now very big. What is the occupation of Brahma and Vishnu? Vishnu is called a deity. Brahma does not have any jewellery etc. There is no Brahma, Vishnu or Shankar there. The Father of Humanity, Brahma, is here. You only receive visions in the subtle region. There are the corporeal, the subtle and the incorporeal. There is ‘movie’ in the subtle region. This is something to be understood. This is the Gita Pathshala where you study Raja Yoga. It is Shiv Baba who is teaching you and so it is surely Shiv Baba who should be remembered. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good night. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
Essence for Dharna:
1. You have received the lottery of limitless happiness at the time of sorrow. Have true love for the one Father. Remember Him and remain constantly happy.
2. Become as incorporeal and egoless as BapDada. Have courage and conquer the vices. Claim your kingdom with your power of yoga.
Blessing:
May you become a number one embodiment of success who gives the experience of the stage of being loving and detached by being a co-charioteer.
A co-charioteer means one who has soul consciousness. With this method, Father Brahma claimed number one success. The Father enters by controlling the body and becomes a co-charioteer. He is not dependent on the body and this is why He is detached and loving. In the same way, you Brahmin souls also remain stable in the stage of a co-charioteer, like the Father. While walking and moving along, check: Am I in the stage of a co-charioteer, that is, am I stable in a loving and detached stage and making the body function? It is only with this method that you will become a number one embodiment of success.
Slogan:
Remain obedient to the Father and incognito blessings will continue to help you at times of need.
 

30-11-2018 प्रात:मुरली

30-11-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

"मीठे बच्चे - तुम ब्राह्मणों का यह नया झाड़ है, इसकी वृद्धि भी करनी है तो सम्भाल भी करनी है क्योंकि नये झाड़ को चिड़ियायें खा जाती हैं''
प्रश्नः-
ब्राह्मण झाड़ में निकले हुए पत्ते मुरझाते क्यों हैं? कारण और निवारण क्या है?
उत्तर:-
बाप जो ज्ञान के वन्डरफुल राज़ सुनाते हैं वह न समझने के कारण संशय उत्पन्न होता है इसलिए नये-नये पत्ते मुरझा जाते हैं फिर पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसमें समझाने वाले बच्चे बहुत होशियार चाहिए। अगर कोई संशय उठता है तो बड़ों से पूछना चाहिए। उत्तर नहीं मिलता तो बाप से भी पूछ सकते हैं।
गीत:-
प्रीतम आन मिलो........  
ओम् शान्ति।
गीत तो बच्चों ने बहुत बार सुने हैं, दु:ख में भगवान् को सभी बुलाते हैं। तुम्हारे पास तो वह बैठे हैं। तुमको सभी दु:खों से लिबरेट कर रहे हैं। तुम जानते हो बरोबर दु:खधाम से सुखधाम ले जाने वाला सुखधाम का मालिक बतला रहे हैं। वह आया हुआ है, तुम्हारे सम्मुख बैठा हुआ है और राजयोग सिखला रहा है। यह कोई मनुष्य का काम नहीं। तुम कहेंगे परमपिता परमात्मा ने हमको मनुष्य से देवता बनाने के लिये राजयोग सिखलाया है। मनुष्य, मनुष्य को देवता नहीं बना सकते। मनुष्य से देवता किये करत न लागी वार.... यह किसकी महिमा है? बाबा की। बरोबर देवतायें तो सतयुग में होते हैं। इस समय देवतायें होते ही नहीं। तो जरूर स्वर्ग की स्थापना करने वाला ही मनुष्य को देवता बनायेगा। परमपिता परमात्मा जिसको शिव भी कहते हैं, उनको यहाँ आना पड़े पतितों को पावन बनाने। अब वह आये कैसे? पतित दुनिया में कृष्ण का भी तन मिल न सके। मनुष्य तो मूंझे हुए हैं। अब तुम बच्चे सम्मुख सुन रहे हो। तुम इस दुनिया की हिस्ट्री-जॉग्राफी को जानते हो। हिस्ट्री के साथ जॉग्राफी जरूर होती है और हिस्ट्री-जॉग्राफी होती है मनुष्य सृष्टि में। ब्रह्मा-विष्णु-शंकर की, सूक्ष्मवतन की कभी हिस्ट्री-जॉग्राफी नहीं कहेंगे। वह है सूक्ष्मवतन। वहाँ तो है मूवी। टॉकी तो यहाँ है। अब बाबा तुम बच्चों को सारी दुनिया की हिस्ट्री-जॉग्राफी और मूलवतन का समाचार, जिसको तीन लोक कहते हैं सब सुनाते हैं। अब तुम ब्राह्मणों का नया झाड़ लगा है। इसको झाड़ कहा जाता है। दूसरे जो मठ-पंथ हैं उनको झाड़ नहीं कहेंगे। भल क्रिश्चियन लोग हैं वह जानते हैं कि क्रिश्चियन ट्री अलग है लेकिन उनको यह पता नहीं है कि सभी टाल-टालियां इस बड़े झाड़ से निकली हुई हैं। समझाना चाहिए मनुष्य सृष्टि कैसे पैदा होगी। मात-पिता फिर बालक.... वह भी सब इकट्ठे तो नहीं निकलेंगे। दो से चार, पांच पत्ते होते हैं फिर कोई को तो चिड़िया भी खा जाती है। यहाँ भी चिड़िया खा जाती हैं। यह बहुत छोटा झाड़ है। धीरे-धीरे वृद्धि को पायेंगे, जैसे पहले पाया है। तुम बच्चों को अब कितनी नॉलेज है। तुम त्रिकालदर्शी हो तीनों कालों को जानने वाले हो, त्रिलोकीनाथ हो अर्थात् तीनों लोकों को जानने वाले हो। लक्ष्मी-नारायण को त्रिलोकीनाथ, त्रिकालदर्शी नहीं कहेंगे। मनुष्य फिर कृष्ण को त्रिलोकीनाथ कहते हैं। जो सर्विस करेंगे उनकी प्रजा बनेगी। अपना वारिस भी बनाना है, प्रजा भी बनानी है। तो यह बुद्धि में होना चाहिए - हम त्रिलोकीनाथ हैं। यह बातें बड़ी वन्डरफुल हैं। बच्चे पूरी रीति समझा नहीं सकते तो कन्स्ट्रक्शन के बदले डिस्ट्रक्शन कर लेते हैं। निकले हुए पत्तों को मुरझा देते हैं फिर पढ़ाई को छोड़ देते हैं। हम कहेंगे कल्प पहले भी ऐसा हुआ था, बीती सो बीती देखो। अब तुम बच्चे सारे सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त को जान गये हो, हिस्ट्री और जॉग्राफी जानते हो। बाकी मनुष्य बातें तो बहुत बनाते हैं ना, क्या-क्या लिखते हैं, कैसे नाटक बनाते हैं!

भारत में बहुतों को अवतार मानते हैं। भारत ने ही अपना बेड़ा गर्क किया है। अब तुम बच्चे खास भारत को, आम दुनिया को सैलवेज करते हो। यह दुनिया का चक्र फिरता है, हम ऊपर होंगे तो नर्क नीचे होगा। जैसे सूर्य उतरता है तो कहेंगे समुद्र के नीचे जाता है। परन्तु जाता थोड़ेही है। समझते हैं द्वारिका आदि डूब गई। मनुष्यों की बुद्धि भी वन्डरफुल है ना। अब तुम कितने ऊंच बनते हो। कितनी खुशी होनी चाहिए। दु:ख के समय तुमको लॉटरी मिल रही है। देवताओं को तो मिली हुई है। यहाँ तुमको दु:ख से फिर अथाह सुख मिलते हैं। कितनी खुशी होती है, भविष्य 21 जन्मों लिए हम स्वर्ग के मालिक बनेंगे।

मनुष्य कहते हैं गीता का ज्ञान तो सतसंग है। कितने सतसंग सांई बाबा आदि के हैं। बहुत दुकानदारी है। यह तो एक ही हट्टी है ब्रह्माकुमारियों की। जगत अम्बा है ब्रह्मा की मुख वंशावली। सरस्वती ब्रह्मा की बेटी मशहूर है। तुम जानते हो मात-पिता से हमें सुख घनेरे मिले थे। अब वह मात-पिता मिला हुआ है। बहुत सुख घनेरे दे रहे हैं। अच्छा, मात-पिता को जन्म देने वाला कौन? शिवबाबा। हमको रत्न शिवबाबा से मिलते हैं। तुम हो गये पोत्रे। हम अब सुख घनेरे उस बेहद के बाप से, ब्रह्मा सरस्वती, मात-पिता द्वारा ले रहे हैं। देने वाला वह है। कितनी सहज बात है। फिर समझाना है हम इस भारत को स्वर्ग बनाते हैं। फिर सुख घनेरे जाकर पायेंगे। हम भारत के सेवक ठहरे। तन, मन, धन से हम सेवा करते हैं। गांधी को भी मदद करते थे ना। तुम समझा सकते हो यादव, कौरव, पाण्डव क्या करते थे? पाण्डवों की तरफ तो है परमपिता परमात्मा। पाण्डव हैं विनाश काले प्रीत बुद्धि, कौरव और यादव हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि। जो परमपिता परमात्मा को मानते ही नहीं। ठिक्कर-भित्तर में ठोक देते हैं। तुम्हारी उनके सिवाए और कोई के साथ प्रीत नहीं है। तो बहुत हर्षित रहना चहिए। नाखून से लेकर चोटी तक खुशी रहनी चाहिए। बच्चे तो बहुत हैं ना। तुम मात-पिता द्वारा सुनते हो तो तुमको खुशी होती है। सारी सृष्टि में हमारे जैसा सौभाग्यशाली कोई हो नहीं सकता! हमारे में भी कोई पद्मापद्म भाग्यशाली, कोई सौभाग्यशाली, कोई भाग्यशाली और कोई दुर्भाग्यशाली भी हैं। जो आश्चर्यवत् भागन्ती हो जाते हैं उनको कहेंगे महान् दुर्भाग्य-शाली। कोई न कोई कारण से बाप को फारकती दे देते हैं। बाप तो बहुत मीठा है। समझते हैं शिक्षा दूँ तो कहाँ फारकती न दे देवे। समझाते हैं तुम विकार में जाकर कुल का नाम बदनाम करते हो। अगर नाम बदनाम करेंगे तो बहुत सजायें खानी पड़ेंगी। उसे कहा जायेगा सतगुरू का निंदक...... उन्होंने फिर अपने लौकिक गुरू के लिए समझ लिया है। अबलाओं को पुरुष भी डराते हैं। अमरनाथ बाबा अभी तुमको अमरकथा सुना रहे हैं। बाबा कहते हैं मैं तो टीचर, सर्वेन्ट हूँ ना। टीचर के पांव धोकर पीते हैं क्या? बच्चे जो मालिक बनने वाले हैं क्या हम उनसे पांव धुलाऊं? नहीं। गाया भी जाता है निराकार, निरहंकारी। यह भी उनके संग में निरहंकारी बन गया है।

अबलाओं पर अत्याचार भी गाया हुआ है। कल्प पहले भी अत्याचार हुए थे। रक्त की नदियां बहेंगी, पाप का घड़ा भरेगा। अभी तुम योगबल से बेहद की बादशाही लेते हो। तुम जानते हो हम बाप से अटल-अखण्ड बादशाही लेते हैं। हम तो सूर्यवंशी बनेंगे। हाँ, इसमें हिम्मत भी चाहिए। अपना मुँह देखते रहो-हमारे में कोई विकार तो नहीं हैं। कोई भी बात न समझो तो बड़ों से पूछो, अपना संशय मिटाओ। अगर ब्राह्मणी संशय मिटा नहीं सकती तो फिर बाबा से पूछो। अभी तो तुम बच्चों को बहुत कुछ बातें समझने की हैं। जहाँ तक जियेंगे बाबा समझाते रहेंगे। बोलो, अभी तो हम पढ़ रहे हैं, बाबा से हम पूछेंगे या तो बोलो यह बातें अब तक बाबा ने समझाई नहीं हैं। आगे चलकर समझायेंगे, फिर पूछना। बहुत प्वाइंट्स निकलती रहती हैं। कोई कहेंगे लड़ाई का क्या होगा? बाबा त्रिकालदर्शी हैं समझा सकते हैं, परन्तु अभी तो बाबा ने बतलाया नहीं है। अर्जी हमारी, मर्जी उनकी। अपने को छुड़ा लेना चाहिए।

गार्डन में बाबा ने बच्चों से प्रश्न पूछा कि बाबा है ज्ञान का सागर तो जरूर वह ज्ञान डांस करता होगा। अच्छा, जबकि भक्ति मार्ग में शिवबाबा सबकी मनोकामनायें पूरी करने का पार्ट बजाते हैं तो उस समय उनको यह संकल्प होगा कि हमको भारत में संगम पर जाकर बच्चों को यह राजयोग सिखलाना है? स्वर्ग का मालिक बनाना है? यह संकल्प उठेगा वा जब आने का समय होगा तब संकल्प उठेगा?

विचार है यह संकल्प नहीं होगा। भल उसमें ज्ञान मर्ज है परन्तु इमर्ज तब होता है जब आने का समय होता है। ऐसे तो हमारे में भी 84 जन्मों का पार्ट मर्ज है ना। गाया भी जाता है भगवान् को नई सृष्टि रचने का संकल्प उठा, सो तो जब समय होगा तब संकल्प चलेगा। वह भी ड्रामा में बंधायमान है। यह बहुत गुह्य बातें हैं। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

रात्रि-क्लास 13.1.69

बच्चे जब यहाँ आकर बैठते हैं तो बाप पूछते हैं बच्चे शिवबाबा को याद करते हो? फिर विश्व की बादशाही को याद करते हो? बेहद के बाप का नाम शिव है। फिर भाषा के कारण अलग-अलग नाम रख देते हैं। जैसे बम्बई में बबुलनाथ कहते हैं क्योंकि वह काँटों को फूल बनाते हैं। सतयुग में हैं फूल, यहाँ सभी हैं काँटे। तो बाप रूहानी बच्चों से पूछते हैं बेहद के बाप की याद में कितना समय रहते हो? उनका नाम है शिव, कल्याणकारी। तुम जितना याद करेंगे उतना जन्म-जन्मान्तर के पाप कट जायेंगे। सतयुग में पाप होते ही नहीं। वह है पुण्यात्माओं की दुनिया, यह है पापात्माओं की दुनिया। पाप कराने वाले हैं 5 विकार। सतयुग में रावण होता ही नहीं। यह है सारी दुनिया का दुश्मन। इस समय सारी दुनिया पर रावण का राज्य है। सभी दु:खी, तमोप्रधान हैं तब कहते हैं बच्चों मामेकम् याद करो। यह गीता के अक्षर हैं। बाप खुद कहते हैं देह सहित सभी सम्बन्ध छोड़ मामेकम् याद करो। पहले-पहले तुम सुख के सम्बन्ध में थे, फिर रावण के बन्धन में आये हो। फिर अभी सुख के सम्बन्ध में आना है। अपने को आत्मा समझो और बाप को याद करो - यह शिक्षा बाप संगमयुग पर ही देते हैं। बाप खुद कहते हैं मैं परमधाम का रहवासी हूँ, इस शरीर में प्रवेश किया है तुमको समझाने लिए। बाप कहते हैं पवित्र बनने बिगर तुम मेरे पास नहीं आ सकते हो। अब पावन कैसे बनेंगे? सिर्फ मेरे को याद करो। भक्ति मार्ग में भी सिर्फ मेरी पूजा करते, उनको अव्यभिचारी पूजा कहा जाता है। अभी मैं पतित-पावन हूँ। तो तुम मुझे याद करो तो तुम्हारे जन्म-जन्मान्तर के पाप कट जायेंगे। 63 जन्मों के पाप हैं। सन्यासी कब राजयोग सिखा न सके, बाप ही सिखलाते हैं। वास्तव में यह शास्त्र, भक्ति आदि प्रवृत्ति मार्ग वालों के लिए है। सन्यासी तो जंगल में जाकर बैठते हैं और ब्रह्म को याद करते हैं। अभी बाप कहते हैं - सर्व का सद्गति दाता मैं हूँइसलिए मुझे याद करो तो तुम यह (लक्ष्मी-नारायण) बनेंगे। एम-आबजेक्ट सामने हैं। जितना पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उतना ही ऊंच पद दैवी राजधानी में पायेंगे। अल्फ है एक बाप। रचना से रचना को वर्सा नहीं मिलता। यह है बेहद का बाप तो बेहद का वर्सा देते हैं। तुम स्वर्ग में सद्गति में होंगे। बाकी सभी आत्मायें वापस घर चली जायेंगी। मुक्ति-जीवन-मुक्ति, गति-सद्गति अक्षर ही हैं शान्तिधाम, सुखधाम के। बाप की याद बिगर घर जा नहीं सकेंगे। आत्मा को पवित्र जरूर बनना है। यहाँ सभी हैं नास्तिक। बाप को नहीं जानते। तुम अभी आस्तिक बनते हो। गायन भी है विनाश काले विपरीत बुद्धि विनश्यन्ति। अभी विनाश काल है ना। चक्र जरूर फिरना है। विनाश काले जिनकी प्रीत बुद्धि है वह हैं विजयन्ति। बाप कितना सहज कर सुनाते हैं, परन्तु माया-रावण भुला देती है। अभी इस पुरानी दुनिया का अन्त है। वह है अमरलोक, वहाँ काल होता नहीं। बाप को कहते हैं आओ साथ में हम सभी को ले चलो। तो काल ठहरा ना। सतयुग में कितना छोटा झाड़ है! अभी बहुत बड़ा झाड़ है।

ब्रह्मा और विष्णु का आक्युपेशन क्या है? विष्णु को देवता कहते हैं। ब्रह्मा को तो कोई जेवर आदि है नहीं। वहाँ न ब्रह्मा, न विष्णु, न शंकर हैं। प्रजापिता ब्रह्मा तो यहाँ है। सूक्ष्मवतन का सिर्फ साक्षात्कार होता है। स्थूल, सूक्ष्म, मूल है ना! सूक्ष्मवतन में है मूवी। यह समझने की बातें हैं। यह गीता पाठशाला है, जहाँ तुम राजयोग सीखते हो। शिवबाबा पढ़ाते हैं तो जरूर शिवबाबा ही याद आयेंगे ना। अच्छा!

रूहानी बच्चों को रूहानी बापदादा का याद-प्यार गुडनाईट। रूहानी बच्चों को रूहानी बाप की नमस्ते।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) दु:ख के समय अपार सुखों की जो लाटरी मिली है, एक बाप से सच्ची प्रीत हुई है, उसका सिमरण कर सदा खुशी में रहना है।
2) बापदादा समान निराकारी और निरहंकारी बनना है। हिम्मत रख विकारों पर जीत पानी है। योगबल से बादशाही लेनी है।
वरदान:-
सारथी बन न्यारी और प्यारी स्थिति का अनुभव कराने वाले नम्बरवन सिद्धि स्वरूप भव
सारथी अर्थात् आत्म-अभिमानी। इसी विधि से ब्रह्मा बाप ने नम्बरवन की सिद्धि प्राप्त की। जैसे बाप देह को अधीन कर प्रवेश होते, सारथी बनते हैं, देह के अधीन नहीं बनते इसलिए न्यारे और प्यारे हैं। ऐसे ही आप ब्राह्मण आत्मायें भी बाप समान सारथी की स्थिति में रहो। चलते-फिरते यह चेक करो कि मैं सारथी अर्थात् शरीर को चलाने वाली न्यारी और प्यारी स्थिति में स्थित हूँ? इससे ही नम्बरवन सिद्धि स्वरूप बन जायेंगे।
स्लोगन:-
बाप के आज्ञाकारी होकर रहो तो गुप्त दुआयें समय पर मदद करती रहेंगी।
 

29-11-2018 Murli

29/11/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, knowledge is butter and devotion is buttermilk. The Father gives you butter in the form of knowledge and makes you into the masters of the world. This is why they show butter in the mouth of Shri Krishna.
Question:
How can you recognize someone whose intellect has faith? What attainment is there on the basis of faith?
Answer:
1. The children whose intellects have faith are the true moths who surrender themselves to the Flame, not those who simply circle around. Only those who surrender themselves to the Flame come into the kingdom. Those who simply circle around become part of the subjects. 2. The promise of the children whose intellects have faith is: “Even in the most adverse situations, I will not let go of my religion.” Their intellects have true love and so they forget all their bodily religions and their bodies and stay in remembrance of the Father.
Song:
Leave Your throne of the sky and come down to earth.  
Om Shanti
God speaks. The incorporeal Supreme Father is called God. Who said: God speaks? That incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul. The incorporeal Father sits here and explains to you incorporeal souls. You incorporeal souls listen through the physical organs of your bodies. A soul is not called male or female; a soul is called a soul. The soul himself says through these organs: I leave one body and take another. All human beings are brothers. As children of the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, you are brothers and when you become the children of Prajapita Brahma, you are brothers and sisters. Always continue to explain this to everyone. God is the Protector, the One who gives devotees the fruit of their devotion. The Father explains: I alone am the Bestower of Salvation for All. I become the Teacher of all of you and give you shrimat and then I am also the Satguru of everyone. He doesn't have a Father, Teacher or Guru. That Father, not Krishna, is the One who teaches the ancient Raja Yoga of Bharat. Krishna cannot be called the Father. He is said to be the prince of heaven who has divine virtues. Only the One is called the Purifier and the Bestower of Salvation. All souls are now unhappy, impure and corrupt. Bharat itself is divine and elevated in the golden age. When it then becomes the corrupt, devilish kingdom, everyone says: O Purifier, come! Come and establish the kingdom of Rama. Therefore, it is now the kingdom of Ravan. People burn Ravan, but none of the scholars, teachers or pundits know what Ravan is. The golden age and the silver age are the kingdom of Rama whereas the copper age and the iron age are the kingdom of Ravan. The day of Brahma is the day of the Brahma Kumars and Kumaris. The night of Brahma is the night of the Brahma Kumars and Kumaris. The night is now to end and the day is to come. It is remembered: There are those who have non loving intellects at the time of destruction. There are also the three armies. The Supreme Father is called most beloved God, the Father, the Ocean of Knowledge. So He must surely be giving you knowledge. He is the Living Seed of the world. He is the Supreme Soul, that is, He is God, the Highest on High. It isn't that He is omnipresent. To say that He is omnipresent is to defame the Father. The Father says: By My being defamed, there has been defamation of religion and Bharat has become poverty-stricken and corrupt. I have to come at such a time. Bharat itself is My birthplace. The Somnath Temple and the temples to Shiva are here. I make My birthplace into heaven and then Ravan makes it into hell. This means that by following the dictates of Ravan, people have become residents of hell, the devilish community. Then, I change them and make them elevated and into the divine community. This is the ocean of poison and that is the ocean of milk; rivers of ghee flow there. In the golden and silver ages, Bharat was constantly happy and solvent and there were palaces of diamonds and jewels. Bharat is now 100% insolvent. I alone come and make it 100% solvent and elevated. People have now become so corrupt that they have forgotten their divine religion. The Father sits here and explains: The path of devotion is buttermilk and the path of knowledge is butter. They show butter in the mouth of Krishna. That means he had the kingdom of the world. Lakshmi and Narayan were the masters of the world. The Father Himself comes and gives you the unlimited inheritance, that is, He makes you into the masters of the world. He says: I do not become the Master of the world. If I were to become the Master, I would then also have to be defeated by Maya. You are the ones who are defeated by Maya. So, you then have to gain victory. You are trapped in the five vices. I am now making you worthy of living in a temple. The golden age is a big temple and it is called Shivalaya which is established by Shiva. The iron age is called the brothel; all are vicious. The Father now says: Renounce the religions of the body, consider yourself to be a soul and remember Me, your Father. You children now have love for the Father. You don't remember anyone else. You are those who have loving intellects at the time of destruction. You know that only the Supreme Father, the Supreme Soul, is called Shri Shri 108. They turn the beads of the rosary of 108. Up above is Shiv Baba, then the mother and father, Brahma and Saraswati, and then their children who make Bharat pure. The rosary of Rudraksh has also been remembered. This is called the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. This is also such a big imperishable sacrificial fire of knowledge in which the horse is sacrificed to receive self-sovereignty. It has been continuing for so many years. All the innumerable religions are to be sacrificed into this sacrificial fire because only then will this sacrificial fire end. This is the imperishable sacrificial fire of imperishable Baba. Everything material is to be sacrificed into this. Children ask: When will destruction take place? Oh, but those who establish something then have to sustain it. This is Shiv Baba's chariot. Shiv Baba is the Charioteer in this, but there aren't any horse chariots etc., here. They have just sat and made up paraphernalia for the path of devotion. Baba says: I take the support of this matter. The Father explains: At first, there is unadulterated devotion but it then becomes completely adulterated by the end of the iron age. Then the Father comes and gives the butter to Bharat. You are studying to become the masters of the world. The Father comes and feeds you butter. Buttermilk begins in Ravan’s kingdom. All of these matters have to be understood. New children cannot understand these things. Only the Supreme Father, the Supreme Soul, is called the Ocean of Knowledge. The Father says: No one on this path of devotion can find Me. Only when I come do I give the devotees the fruit of their devotion. I become the Liberator, I remove their sorrow and take them to the land of peace and the land of happiness. Faith in the intellect leads to victory and doubt in the intellect leads to destruction. The Father is the Flame. Some moths completely surrender themselves whereas others simply circle around and go away; they don’t understand anything. Children who surrender themselves know that they truly receive the unlimited inheritance from the unlimited Father. Those who simply circle around and go away will then become part of the subjects, numberwise. Those who surrender themselves claim their inheritance, numberwise, according to the efforts they make. The reward received is according to the efforts made. Only the one Father is the Ocean of Knowledge. This knowledge then disappears. You would have received salvation then. There are no gurus etc. in the golden and silver ages. Everyone now remembers that Father because He is the Ocean of Knowledge. He grants salvation to everyone; the cries of distress end and there is the joy of victory. You know the beginning, middle and end of the world. You have now become trikaldarshi and trinetri. You are now receiving all the knowledge of the Creator and the beginning, the middle and the end of creation. This is not a tall story. The Gita is spoken by God, but they have falsified it by inserting Krishna’s name. You children now have to benefit everyone. You are the Shiv Shakti Army. It is remembered: Salutations to the mothers! Salutations are given to those who are pure. When a kumari is pure, everyone bows down to her. As soon as she goes to her in-laws and becomes impure, she continues to bow down to everyone. Everything depends on purity. Bharat had the pure household religion; it is now the impure household religion. There is nothing but sorrow. It is not like that in the golden age. The Father brings heaven on the palms of His hands for you children. While living at home, you can claim your inheritance of liberation-in-life from the Father. There is no question of leaving your home and family. The path of isolation of the sannyasis is separate. You now promise the Father: Baba, I will definitely become pure and become a master of the pure world and “Whatever happens I will never leave my religion.” Donate the five vices so that you are freed from the eclipse of Maya and you will then become sixteen celestial degrees full. In the golden age, they are sixteen celestial degrees full, fully viceless. You now have to follow shrimat and once again become like that. God is the Lord of the Poor. Wealthy ones are unable to take this knowledge because they think that they are now sitting in heaven because they have a lot of wealth etc. This is why only the innocent, the weak and those with stone intellects take this knowledge. Bharat is poor. Among them too, the Father only makes those who are ordinary and poor belong to Him. Only they have it in their fortune. The example of Sudama is remembered. The wealthy don't have time to understand these things. Some daughters used to go to Rajendra Prasad (former President of India). They told him: Know the unlimited Father and you will become worth a diamond. Do this seven days' course. He used to say: Yes, what you say is very good. I will take the course after I have retired. When he retired, he said: I am now ill. Eminent people don't have time. Only when they first complete the seven days' course can they have the intoxication of becoming Narayan. They cannot be coloured just like that. It is only after seven days that you can tell whether someone is worthy or not. If he is worthy, he will become busy making effort to study. Unless someone is very firmly coloured in the furnace (bhatthi), the colour fades as soon as he goes outside and this is why you first have to colour them very firmly. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

*********************************************************************************
Sweet elevated versions from Mateshwari

There is no benefit in just chanting the mantra of “om”.

To chant “om” means to sing this constantly. When we say the word “om”, it does not mean that we have to say it out loud. There is no benefit in life by simply saying “om”. However, by being stable in the meaning of “om” and by knowing the meaning of that word “om”, human beings can have peace in their lives. People definitely want to have peace, and they have many conferences to establish that peace. However, the result seen is that there is greater peacelessness and causes of sorrow. The main reason is that there cannot possibly be peace on earth until human beings have destroyed the five vices. So first, every human being has to control their five vices and connect the string of their souls with the Supreme Soul; only then can there be peace. So, let each person ask the self: Have I destroyed the five vices in me? Have I made the effort to conquer them? If they ask, “How can I control the five vices in me?” show them this method. First of all, give the dhoop (smoke from incense sticks) of knowledge and yoga. Then along with that tell them the elevated versions of the Supreme Soul: Connect the yoga of your intellect with Me, take power from Me and by remembering Me, Almighty Authority God, the vices will continue to be removed. We now have to make this much spiritual endeavour so that God Himself comes and teaches us. Achcha.
Essence for Dharna:
1. Become a Shiv Shakti and benefit the world. On the basis of purity, change human beings who are worth shells and make them worth diamonds.
2. According to shrimat, donate the vices and become fully viceless, 16 celestial degrees full. Become the moths who surrender themselves to the Flame.
Blessing:
May you remain yogyukt and beyond any awareness of the body by always considering yourself to be a co-charioteer and a detached observer.
The easy way to remain yogyukt is always to move around while considering yourself to be a co-charioteer and a detached observer. “I, the soul, am a co-charioteer who makes this chariot move.” This awareness automatically makes you detached from the chariot, that is, the body and any type of awareness of the body. When there isn’t any awareness of the body, you easily become yogyukt and every action is yuktiyukt. By considering yourself to be a co-charioteer, all your physical senses remain under your control. Such a soul cannot be influenced by any of the physical senses.
Slogan:
In order to become a victorious soul, make attention and practise your natural sanskars.
 

29-11-2018 प्रात:मुरली

29-11-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

"मीठे बच्चे - ज्ञान है मक्खन, भक्ति है छांछ, बाप तुम्हें ज्ञान रूपी मक्खन देकर विश्व का मालिक बना देते हैं, इसलिए कृष्ण के मुख में मक्खन दिखाते हैं''
प्रश्नः-
निश्चयबुद्धि की परख क्या है? निश्चय के आधार पर क्या प्राप्ति होती है?
उत्तर:-
1. निश्चयबुद्धि बच्चे शमा पर फिदा होने वाले सच्चे परवाने होंगे, फेरी लगाने वाले नहीं। जो शमा पर फिदा हो जाते हैं वही राजाई में आते हैं, फेरी लगाने वाले प्रजा में चले जाते। 2. धरत परिये धर्म न छोड़िये - यह प्रतिज्ञा निश्चयबुद्धि बच्चों की है। वे सच्चे प्रीत बुद्धि बन देह सहित देह के सब धर्मों को भूल बाप की याद में रहते हैं।
गीत:-
छोड़ भी दे आकाश सिंहासन....  
ओम् शान्ति।
भगवानुवाच। भगवान् कहा जाता है निराकार परमपिता को। भगवानुवाच किसने कहा? उस निराकार परमपिता परमात्मा ने। निराकार बाप निराकार आत्माओं को बैठ समझाते हैं। निराकार आत्मा इस शरीर रूपी कर्मेन्द्रियों से सुनती है। आत्मा को न मेल, न फीमेल कहा जाता है। उनको आत्मा ही कहा जाता है। आत्मा स्वयं इन आरगन्स द्वारा कहती है - मैं एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हूँ। जो भी मनुष्य मात्र हैं वह सब ब्रदर्स हैं। जब निराकार परमपिता परमात्मा की सन्तान हैं तो आपस में सब भाई-भाई हैं, जब प्रजापिता ब्रह्मा की सन्तान हैं तो भाई-बहन हैं। यह हमेशा सबको समझाते रहो। भगवान् रक्षक है, भक्तों को भक्ति का फल देने वाला है।

बाप समझाते हैं सर्व का सद्गति दाता एक मैं हूँ। सर्व का शिक्षक बन श्रीमत देता हूँ और फिर सर्व का सतगुरू भी हूँ। उनको कोई बाप, टीचर, गुरू नहीं। वही बाप प्राचीन भारत का राजयोग सिखलाने वाला है, कृष्ण नहीं। कृष्ण को बाप नहीं कह सकते। उनको दैवीगुणधारी स्वर्ग का प्रिन्स कहा जाता है। पतित-पावन सद्गति दाता एक को कहा जाता है। अभी सब दु:खी, पाप आत्मा, भ्रष्टाचारी हैं। भारत ही सतयुग में दैवी श्रेष्ठाचारी था। फिर वह भ्रष्टाचारी आसुरी राज्य होता है। सब कहते हैं पतित-पावन आओ, आकर रामराज्य स्थापन करो। तो अब रावण राज्य है। रावण को जलाते भी हैं लेकिन रावण को कोई भी विद्वान, आचार्य, पण्डित नहीं जानते। सतयुग से त्रेता तक रामराज्य, द्वापर से कलियुग तक रावणराज्य। ब्रह्मा का दिन सो ब्रह्माकुमार-कुमारियों का दिन। ब्रह्मा की रात सो बी.के. की रात। अभी रात पूरी हो दिन आना है। गाया हुआ है विनाश काले विपरीत बुद्धि। तीन सेनायें भी हैं। परमपिता को कहा जाता है बीलव्ड मोस्ट गॉड फादर, ओशन ऑफ नॉलेज। तो जरूर नॉलेज देते होंगे ना। सृष्टि का चैतन्य बीजरूप है। सुप्रीम सोल है अर्थात् ऊंच से ऊंच भगवान् है। ऐसे नहीं कि सर्वव्यापी है। सर्वव्यापी कहना यह तो बाप को डिफेम करना है। बाप कहते हैं ग्लानि करते-करते धर्म ग्लानि हो गई है, भारत कंगाल, भ्रष्टाचारी बन गया है। ऐसे समय पर ही मुझे आना पड़ता है। भारत ही मेरा बर्थप्लेस है। सोमनाथ का मन्दिर, शिव का मन्दिर भी यहाँ है। मैं अपने बर्थ प्लेस को ही स्वर्ग बनाता हूँ, फिर रावण नर्क बनाता है अर्थात् रावण की मत पर चल नर्कवासी, आसुरी सम्प्रदाय बन पड़ते हैं। फिर उन्हों को बदलकर मैं दैवी सम्प्रदाय, श्रेष्ठाचारी बनाता हूँ। यह विषय सागर है। वह है क्षीर सागर। वहाँ घी की नदियाँ बहती हैं। सतयुग-त्रेता में भारत सदा सुखी सालवेन्ट था, हीरे जवाहरों के महल थे। अभी तो भारत 100 परसेन्ट इनसालवेन्ट है। मैं ही आकर 100 परसेन्ट सालवेन्ट, श्रेष्ठाचारी बनाता हूँ। अब तो ऐसे भ्रष्टाचारी बन गये हैं जो अपने दैवी धर्म को भूल गये हैं।

बाप बैठ समझाते हैं कि भक्ति मार्ग है छांछ, ज्ञान मार्ग है मक्खन। कृष्ण के मुख में मक्खन दिखलाते हैं यानि विश्व का राज्य था, लक्ष्मी-नारायण विश्व के मालिक थे। बाप ही आकर बेहद का वर्सा देते हैं अर्थात् विश्व का मालिक बनाते हैं। कहते हैं मैं विश्व का मालिक नहीं बनता हूँ। अगर मालिक बनूँ तो फिर माया से हार भी खानी पड़े। माया से हार तुम खाते हो। फिर जीत भी तुमको पानी है। यह 5 विकारों में फँसे हुए हैं। अभी मैं तुमको मन्दिर में रहने लायक बनाता हूँ। सतयुग बड़ा मन्दिर है, उसको शिवालय कहा जाता है, शिव का स्थापन किया हुआ। कलियुग को वेश्यालय कहा जाता है, सब विकारी हैं। अब बाप कहते हैं देह के धर्म छोड़ अपने को आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो। तुम बच्चों की अब बाप से प्रीत है। तुम और कोई को याद नहीं करते हो। तुम हो विनाश काले प्रीत बुद्धि। तुम जानते हो कि श्री श्री 108 परमपिता परमात्मा को ही कहा जाता है। 108 की माला फेरते हैं। ऊपर में है शिवबाबा फिर मात-पिता ब्रह्मा-सरस्वती, फिर उनके बच्चे जो भारत को पावन बनाते हैं। रुद्राक्ष की माला गाई हुई है, उसको रूद्र यज्ञ भी कहा जाता है। कितना बड़ा राजस्व अश्वमेध अविनाशी ज्ञान यज्ञ है। कितने वर्षों से चला आता है। जो भी अनेक धर्म आदि हैं, सब इस यज्ञ में खत्म हो जाने हैं तब यह यज्ञ पूरा होगा। यह है अविनाशी बाबा का अविनाशी यज्ञ। सब सामग्री इसमें स्वाहा हो जानी है। पूछते हैं विनाश कब होगा? अरे, जो स्थापना करते हैं, उनको ही फिर पालना करनी होती है। यह है शिवबाबा का रथ। शिवबाबा इसमें रथी है। बाकी कोई घोड़े-गाड़ी आदि नहीं हैं। वह तो भक्तिमार्ग की सामग्री बैठ बनाई है। बाबा कहते हैं मैं इस प्रकृति का आधार लेता हूँ।

बाप समझाते हैं - पहले अव्यभिचारी भक्ति है फिर कलियुग अन्त में पूरी व्यभिचारी बन जाती है। फिर बाप आकर भारत को मक्खन देते हैं। तुम विश्व के मालिक बनने लिए पढ़ रहे हो। बाप आकर मक्खन खिलाते हैं। रावण राज्य में छांछ शुरू हो जाती है। ये सब समझने की बातें हैं। नये बच्चे तो इन बातों को समझ न सकें। परमपिता परमात्मा को ही ज्ञान का सागर कहा जाता है। बाप कहते हैं मैं इस भक्ति मार्ग से किसी को भी नहीं मिलता हूँ। मैं जब आता हूँ तब ही आकर भक्तों को भक्ति का फल देता हूँ। मैं लिबरेटर बनता हूँ, दु:ख से छुड़ाकर सबको शान्तिधाम, सुखधाम ले जाता हूँ। निश्चय बुद्धि विजयन्ति, संशय बुद्धि विनशन्ति।

बाप शमा है। उस पर परवाने कोई तो एकदम फिदा हो जाते हैं, कोई फेरी पहनकर चले जाते हैं। समझते कुछ नहीं हैं। फिदा होने वाले बच्चे जानते हैं बरोबर बेहद के बाप से हमको बेहद का वर्सा मिलता है। जो सिर्फ फेरी पहनकर चले जाते हैं वह तो फिर प्रजा में ही नम्बरवार आ जायेंगे। जो फिदा होते हैं वह वर्सा लेते हैं नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार। पुरुषार्थ से ही प्रालब्ध मिलती है। ज्ञान का सागर एक ही बाप है। फिर ज्ञान प्राय: लोप हो जाता है। तुम सद्गति को पा लेते हो। सतयुग-त्रेता में कोई गुरू-गोसाई आदि नहीं होते। अभी सब उस बाप को याद करते हैं क्योंकि वह है ओशन ऑफ नॉलेज। सबकी सद्गति कर देते हैं। फिर हाहाकार बन्द हो जयजयकार हो जाती है, तुम सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त को जानते हो। तुम अब त्रिकालदर्शी, त्रिनेत्री बने हो। तुमको रचता और रचना के आदि-मध्य-अन्त की सारी नॉलेज मिल रही है। यह कोई दन्त कथा नहीं है। गीता है भगवान् की गाई हुई परन्तु कृष्ण का नाम डाल खण्डन कर दिया है। तुम बच्चों को अब सबका कल्याण करना है। तुम हो शिव शक्ति सेना। वन्दे मातरम् गाया हुआ है। वन्दना पवित्र की ही की जाती है। कन्या पवित्र है तो सब उनकी वन्दना करते हैं। ससुर घर गई और विकारी बनी तो सबको माथा टेकती रहती है। सारा मदार पवित्रता पर है। भारत पवित्र गृहस्थ धर्म था। अभी अपवित्र गृहस्थ धर्म है। दु:ख ही दु:ख है। सतयुग में ऐसे नहीं होता। बाप बच्चों के लिए तिरी (हथेली) पर बहिश्त ले आते हैं। गृहस्थ व्यवहार में रहते बाप से जीवनमुक्ति का वर्सा ले सकते हो। घर-बार छोड़ने की कोई बात नहीं। सन्यासियों का निवृत्ति मार्ग अलग है। अब बाप से प्रतिज्ञा करते हैं - बाबा, हम पवित्र बन, पवित्र दुनिया के मालिक जरूर बनेंगे। फिर धरत परिये धर्म न छोड़िये। 5 विकारों का दान दो तो माया का ग्रहण छूटे, तब 16 कला सम्पूर्ण बनेंगे। सतयुग में हैं 16 कला सम्पूर्ण, सम्पूर्ण निर्विकारी...., अब श्रीमत पर चलकर फिर से ऐसा बनना है।

भगवान् है ही गरीब निवाज़। साहूकार इस ज्ञान को उठा नहीं सकते क्योंकि वह तो समझते हैं हमको धन आदि बहुत है, हम तो स्वर्ग में बैठे हैं इसलिए अबलायें, अहिल्यायें ही ज्ञान लेती हैं। भारत तो गरीब है। उनमें भी जो गरीब साधारण हैं, उन्हों को ही बाप अपना बनाते हैं। उन्हों की ही तकदीर में है। सुदामा का मिसाल गाया हुआ है ना। साहूकारों को समझने की फुर्सत नहीं। राजेन्द्र प्रसाद (भारत के प्रथम राष्ट्रपति) के पास बच्चियाँ जाती थी, कहती थी बेहद के बाप को जानो तो तुम हीरे तुल्य बन जायेंगे। 7 रोज़ का कोर्स करो। कहता था - हाँ, बात तो बहुत अच्छी है, रिटायर होने के बाद कोर्स उठाऊंगा। रिटायर हुआ तो बोले, बीमार हूँ। बड़े-बड़े आदमियों को फुर्सत नहीं है। पहले जब 7 रोज़ का कोर्स पूरा करे तब नारायणी नशा चढ़े। ऐसे थोड़ेही रंग चढ़ेगा। 7 रोज के बाद पता चलता है - यह लायक है वा नहीं है? लायक होगा तो फिर पढ़ने के लिए पुरुषार्थ में लग जायेगा। जब तक भट्ठी में पक्का रंग नहीं लगा है तब तक बाहर जाने से रंग ही उड़ जाता है, इसलिए पहले पक्का रंग चढ़ाना है। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) शिव शक्ति बन विश्व कल्याण करना है। पवित्रता के आधार पर कौड़ी तुल्य मनुष्यों को हीरे तुल्य बनाना है।
2) श्रीमत पर विकारों का दान दे सम्पूर्ण निर्विकारी 16 कला सम्पूर्ण बनना है। शमा पर फिदा होने वाला परवाना बनना है।
वरदान:-
सदा अपने को सारथी और साक्षी समझ देह-भान से न्यारे रहने वाले योगयुक्त भव
योगयुक्त रहने की सरल विधि है - सदा अपने को सारथी और साक्षी समझकर चलना। इस रथ को चलाने वाली हम आत्मा सारथी हैं, यह स्मृति स्वत: इस रथ अथवा देह से वा किसी भी प्रकार के देह-भान से न्यारा (साक्षी) बना देती है। देह-भान नहीं तो सहज योगयुक्त बन जाते और हर कर्म भी युक्तियुक्त होता है। स्वयं को सारथी समझने से सर्व कर्मेन्द्रियां अपने कन्ट्रोल में रहती हैं। वह किसी भी कर्मेन्द्रिय के वश नहीं हो सकते।
स्लोगन:-
विजयी आत्मा बनना है तो अटेन्शन और अभ्यास - इसे निज़ी संस्कार बना लो।
मातेश्वरी जी के मधुर महावाक्
"सिर्फ ओम् के शब्द के उच्चारण से कोई फायदा नहीं''

ओम् रटो माना ओम् जपो, जिस समय हम ओम् शब्द कहते हैं तो ओम् कहने का मतलब यह नहीं कि ओम् शब्द का उच्चारण करना है सिर्फ ओम् कहने से कोई जीवन में फायदा नहीं। परन्तु ओम् के अर्थ स्वरूप में स्थित होना, उस ओम् के अर्थ को जानने से मनुष्य को वो शान्ति प्राप्त होती है। अब मनुष्य चाहते तो अवश्य हैं कि हमें शान्ति प्राप्त होवे। उस शान्ति स्थापन के लिये बहुत सम्मेलन करते हैं परन्तु रिजल्ट ऐसे ही दिखाई दे रही है जो और अशान्ति दु:ख का कारण बनता रहता है क्योंकि मुख्य कारण है कि मनुष्यात्मा ने जब तक 5 विकारों को नष्ट नहीं किया है तब तक दुनिया पर शान्ति कदाचित हो नहीं सकती। तो पहले हरेक मनुष्य को अपने 5 विकारों को वश करना है और अपनी आत्मा की डोर परमात्मा के साथ जोड़नी है तब ही शान्ति स्थापन होगी। तो मनुष्य अपने आपसे पूछें मैंने अपने 5 विकारों को नष्ट किया है? उन्हों को जीतने का प्रयत्न किया है? अगर कोई पूछे तो हम अपने 5 विकारों को वश कैसे करें, तो उन्हों को यह तरीका बताया जाता है कि पहले उन्हों को ज्ञान और योग का वास धूप लगाओ और साथ में परमपिता परमात्मा के महावाक्य हैं - मेरे साथ बुद्धियोग लगाए मेरे बल को लेकर मुझ सर्वशक्तिवान प्रभु को याद करने से विकार हटते रहेंगे। अब इतनी चाहिए साधना, जो खुद परमात्मा आकर हमें सिखाता है। अच्छा - ओम् शान्ति।
 

Tuesday, November 27, 2018

28-11-2018 Murli

28-11-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

"मीठे बच्चे - मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस का तुम्हें बहुत-बहुत शौक होना चाहिए लेकिन इस सर्विस के लिए स्वयं में हड्डी धारणा चाहिए''
प्रश्नः-
आत्मा मैली कैसे बनती है? आत्मा पर कौन सी मैल चढ़ती है?
उत्तर:-
मित्र-सम्बन्धियों की याद से आत्मा मैली बन जाती है। पहले नम्बर का किचड़ा है देह-अभिमान का, फिर लोभ मोह का किचड़ा शुरू होता है, यह विकारों की मैल आत्मा पर चढ़ती है। फिर बाप की याद भूल जाती है, सर्विस नहीं कर सकते हैं।
गीत:-
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है.......  
ओम् शान्ति।
यह गीत बड़ा अच्छा है। बच्चे गैरन्टी भी करते हैं कि आपका सुन करके फिर यह ज्ञान सुनाने की दिल होती है। याद तो बच्चे करते हैं, यह भी जरूर है, कोई याद करते होंगे और मिले भी होंगे। कहा जाता है कोटों में कोई आकरके यह वर्सा लेते हैं। अभी तो बुद्धि बहुत विशाल हो गई है। जरूर पांच हजार वर्ष पहले भी बाप राजयोग सिखाने आया होगा। पहले-पहले तो यह समझाना है कि नॉलेज किसने सुनाई थी क्योंकि यही बड़ी भूल है। बाप ने समझाया है सर्व शास्त्रमई शिरोमणी गीता है भारतवासियों का शास्त्र। सिर्फ मनुष्य यह भूल गए हैं सर्व शास्त्रमई गीता किसने गाई और उससे कौन-सा धर्म स्थापन हुआ? बाकी गाते जरूर हैं - हे भगवान् आप आओ। भगवान् तो जरूर आते ही हैं - नई पावन दुनिया की रचना रचने। दुनिया का ही तो फादर है ना। भक्त गाते भी हैं - आप आओ तो सुख मिले या शान्ति मिले। सुख और शान्ति दो चीजें हैं। सतयुग में जरूर सुख भी है बाकी सब आत्माएं शान्ति देश में हैं। यह परिचय देना पड़े। नई दुनिया में नया भारत, राम राज्य था। उसमें सुख है, तब तो राम राज्य की महिमा है। उसको राम राज्य कहते हैं तो इनको रावण राज्य कहना पड़े क्योंकि यहाँ दु:ख है। वहाँ सुख है, बाप आकर सुख देते हैं। बाकी सबको शान्तिधाम में शान्ति मिल जाती है। शान्ति और सुख का दाता तो बाप है ना। यहाँ है अशान्ति, दु:ख। तो बुद्धि में यह ज्ञान टपकना चाहिए, इसमें अवस्था बड़ी अच्छी चाहिए। ऐसे तो छोटे बच्चों को भी सिखलाया जाता है परन्तु अर्थ तो समझा ना सकें, इसमें हड्डी धारणा चाहिए। जो कोई फिर प्रश्न पूछे तो समझा भी सकें। अवस्था अच्छी चाहिए। नहीं तो कभी देह-अभिमान में, कभी क्रोध, मोह में गिरते रहते हैं। लिखते भी हैं - बाबा, आज हम क्रोध में गिरा, आज हम लोभ में गिरा। अवस्था मजबूत हो जाती है तो गिरने की बात ही नहीं रहती। बहुत शौक रहता है - मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस करें। गीत भी बड़ा अच्छा है - बाबा, आप आयेंगे तो हम बहुत सुखी हो जायेंगे। बाप को आना तो जरूर है। नहीं तो पतित सृष्टि को पावन कौन बनाए? कृष्ण तो देहधारी है। उनका वा ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का नाम नहीं ले सकते। गाते भी हैं पतित-पावन आओ तो उनसे पूछना चाहिए यह तुमने किसके लिए कहा? पतित-पावन कौन है और वह कब आयेगा? पतित-पावन वह है, उनको बुलाते हो तो जरूर यह पतित दुनिया है। पावन दुनिया सतयुग को कहा जाता है। पतित दुनिया को पावन कौन बनायेंगे? गीता में भी है बरोबर भगवान् ने ही राजयोग सिखाया और इन विकारों पर ही जीत पाई। काम महाशत्रु है। पूछना पड़ता है कि यह किसने कहा कि मैं राजयोग सिखाता हूँ, काम महाशत्रु है? यह किसने कहा कि मैं सर्वव्यापी हूँ? किस शास्त्र में लिखा हुआ है? किसके लिए कहा जाता है पतित-पावन? क्या पतित-पावनी गंगा है या और कोई है? गांधी जी भी कहते थे पतित-पावन आओ, गंगा तो हमेशा है ही। वह कोई नई नहीं है। गंगा को तो अविनाशी कहेंगे बाकी सिर्फ तमोगुणी तत्व बन जाते हैं तो उनमें चंचलता आ जाती है। बाढ़ कर देते हैं, अपना रास्ता छोड़ देते हैं। सतयुग में तो बड़ा रेग्युलर सब चलता है। कम जास्ती बारिश आदि नहीं पड़ सकती। वहाँ दु:ख की बात नहीं। तो बुद्धि में यह रहना चाहिए कि पतित-पावन हमारा बाबा ही है। पतित-पावन को जब याद करते हैं तो कहते हैं - हे भगवान्, हे बाबा। यह किसने कहा? आत्मा ने। तुम जानते हो पतित-पावन शिवबाबा आया हुआ है। निराकार अक्षर जरूर डालना है। नहीं तो साकार को मान लेते हैं। आत्मा पतित बनी हुई है, यह कह नहीं सकते कि सब ईश्वर हैं। अहम् ब्रह्मस्मि या शिवोहम् कहना बात एक ही है। लेकिन रचना का मालिक तो एक ही रचता है। भल मनुष्य और कोई लम्बा-चौड़ा अर्थ करेंगे, हमारी बात तो है ही सेकेण्ड की। सेकेण्ड में बाप का वर्सा मिलता है। बाप का वर्सा है स्वर्ग की राजाई। उनको जीवनमुक्ति कहा जाता है। यह है जीवनबंध। समझाना चाहिए - बरोबर जब आप आयेंगे तो जरूर हमको स्वर्ग का, मुक्ति-जीवनमुक्ति का वर्सा देंगे। तब ही लिखते हैं मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता एक है। यह भी समझाना पड़े। सतयुग में है ही एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म। वहाँ दु:ख का नाम नहीं। वह है ही सुखधाम। सूर्यवंशी राज्य चलता है। फिर त्रेता में है चन्द्रवंशी राज्य। फिर द्वापर में ही इस्लामी, बौद्धी आयेंगे। सारा पार्ट नूंधा हुआ है। एक बिन्दी जैसी आत्मा में और परमात्मा में कितना पार्ट नूंधा हुआ है। शिव के चित्र में भी यह लिखना पड़ता है कि मैं ज्योतिर्लिंगम जितना बड़ा नहीं हूँ। मैं तो स्टॉर मिसल हूँ। आत्मा भी स्टॉर है, गाते भी हैं भृकुटी के बीच में चमकता है अजब सितारा........ तो वह आत्मा ही ठहरी। मैं भी परमपिता परम आत्मा हूँ। परन्तु मैं सुप्रीम, पतित-पावन हूँ। मेरे गुण अलग हैं। तो गुण भी सब लिखने पड़ें। एक तरफ शिव की महिमा, दूसरे तरफ श्रीकृष्ण की महिमा। अपोजिट बातें हैं, अक्षर अच्छी रीति लिखना पड़े। जो मनुष्य अच्छी रीति से पढ़कर समझ सकें। स्वर्ग और नर्क, सुख और दु:ख, चाहे कृष्ण का दिन और रात कहो, चाहे ब्रह्मा का कहो। सुख और दु:ख कैसे चलता - यह तो तुम जानते हो। सूर्यवंशी हैं 16 कला, चन्द्रवंशी हैं 14 कला। वह सम्पूर्ण सतोप्रधान, वह सतो। सूर्यवंशी ही फिर चन्द्रवंशी बन जाते हैं। सूर्यवंशी फिर त्रेता में आयेंगे तो जरूर चन्द्रवंशी कुल में जन्म लेंगे। भल राजाई पद लेते हैं। यह बातें बुद्धि में अच्छी रीति बैठानी चाहिए। जो जितना याद में रहेगा, देही-अभिमानी होगा तो धारणा होगी। वह सर्विस भी अच्छी करेंगे। स्पष्ट कर किसको सुनायेंगे हम ऐसे बैठते हैं, ऐसे धारणा करते हैं, ऐसे समझाते हैं, ऐसे-ऐसे विचार सागर मंथन करते हैं - औरों को समझाने के लिए। सारा समय विचार सागर मंथन चलता रहेगा। जिनमें ज्ञान नहीं उनकी बात तो अलग है, धारणा नहीं होगी। धारणा होती है तो सर्विस करनी पड़े। अभी तो सर्विस बहुत बढ़ती जाती है। दिन-प्रतिदिन महिमा बढ़ती जायेगी। फिर तुम्हारी प्रदर्शनी में भी कितने आयेंगे। कितने चित्र बनाने पड़ेंगे। बहुत बड़ा मंडप बनाना पड़े। यूँ तो इसमें समझाने के लिए एकान्त चाहिए। हमारे मुख्य चित्र हैं ही झाड़, गोला और यह लक्ष्मी-नारायण का चित्र। राधे-कृष्ण के चित्र से इतना समझ नहीं सकते कि यह कौन हैं? इस समय तुम जानते हो कि हमको अब बाप ऐसा पावन बना रहे हैं। सब तो एक जैसे सम्पूर्ण नहीं बनेंगे। आत्मा पवित्र होगी बाकी ज्ञान थोड़ेही सब धारण करेंगे। धारणा नहीं होती तो समझा जाता है यह कम पद पायेंगे।

अभी तुम्हारी बुद्धि कितनी तीक्ष्ण हो गई है, नम्बरवार तो हर क्लास में होते ही हैं। कोई तीखे, कोई ढीले, यह भी नम्बरवार हैं। अगर कोई अच्छे आदमी को थर्ड ग्रेड समझाने वाले मिल जाएं तो वह समझेंगे यहाँ तो कुछ है ही नहीं इसलिए पुरुषार्थ किया जाता है कि अच्छे आदमी को समझाने वाला भी अच्छा दिया जाए। सब तो एक जैसे पास नहीं होंगे। बाबा के पास तो लिमिट है। कल्प-कल्प इस पढ़ाई की भी रिजल्ट निकलती है। मुख्य 8 पास होते हैं, फिर 100, फिर हैं 16 हजार, फिर प्रजा। उनमें भी साहूकार, गरीब, सब होते हैं। समझा जाता है - इस समय यह किस पुरुषार्थ में है? किस पद को पाने लायक है? टीचर को पता तो पड़ता है। टीचर्स में भी नम्बरवार होते हैं। कोई टीचर अच्छा है तो सब खुश हो जाते हैं कि यह पढ़ाते भी अच्छा हैं, प्यार भी अच्छा करते हैं। छोटे सेन्टर को बड़ा तो कोई बड़ा टीचर ही बनायेगा ना। कितना बुद्धि से काम लेना पड़ता है। ज्ञान मार्ग में अति मीठा बनना है। स्वीट तब बनेंगे, जब मीठे बाप के साथ पूरा योग होगा तो धारणा भी होगी। ऐसे मीठे बाबा से बहुतों का योग नहीं है। समझते ही नहीं - गृहस्थ व्यवहार में रहते बाप से पूरा योग लगाना है। माया के तूफान तो आयेंगे ही। कोई को पुराने मित्र-सम्बन्धी याद आयेंगे, कोई को क्या याद पड़ता रहेगा। तो मित्र-सम्बन्धियों आदि की याद आत्मा को मैला कर देती है। किचड़ा पड़ने से फिर घबरा जाते हैं, इसमें घबराना नहीं है। यह तो माया करेगी, किचड़ा पड़ेगा ही हमारे ऊपर। होली में किचड़ा पड़ता है ना। हम बाबा की याद में रहें तो किचड़ा नहीं रहेगा। बाप को भूले तो पहला नम्बर देह-अभिमान का किचड़ा पड़ेगा। फिर लोभ, मोह आदि सब आयेंगे। अपने लिए मेहनत करनी है, कमाई करनी है और फिर आप समान बनाने की मेहनत करनी है। सेन्टर्स पर सर्विस अच्छी होती है। यहाँ आते हैं तो कहते हैं हम जाकर प्रबन्ध करेंगे, सेन्टर खोलेंगे, यहाँ से गये ख़लास। बाबा खुद भी कह देते हैं तुम यह सब बातें भूल जायेंगे। यहाँ तो भट्टी में रहना पड़े, जब तक समझाने लायक हो जाएं। शिवबाबा का तो सबसे मीठा कनेक्शन है ना। समझ सकते हैं, किस प्रकार की सर्विस करते हैं। स्थूल सर्विस का इज़ाफा मिलता अवश्य है। बहुत हड्डी सर्विस करते हैं। परन्तु सब्जेक्ट तो हैं ना। उस पढ़ाई में भी सब्जेक्ट होते हैं। तो इस रूहानी पढ़ाई के भी सब्जेक्ट हैं। पहले नम्बर की सब्जेक्ट है याद, पीछे पढ़ाई। बाकी सब है गुप्त। इस ड्रामा को भी समझना पड़ता है। यह भी कोई को पता नहीं है कि 1250 वर्ष हर एक युग में हैं। सतयुग कितना समय था, अच्छा वहाँ कौन सा धर्म था? सबसे जास्ती जन्म यहाँ किसके होने चाहिए? बौद्धी, इस्लामी आदि इतने जन्म थोड़ेही लेंगे। किसकी बुद्धि में यह बातें नहीं हैं। शास्त्रवादियों से पूछना चाहिए कि तुम भगवानुवाच किसको कहते हो? सर्व शास्त्रमई शिरोमणी तो गीता है। भारत में पहले-पहले तो देवी-देवता धर्म था। उनका शास्त्र कौन-सा? गीता किसने गाई? कृष्ण भगवानुवाच तो हो ना सके। स्थापना और विनाश कराना तो भगवान् का ही काम है। कृष्ण को भगवान् नहीं कहेंगे। वह भला कब आया? अभी किस रूप में है? शिवबाबा के अपोजिट कृष्ण की महिमा जरूर लिखनी पड़ेगी। शिव है गीता का भगवान, उनसे श्रीकृष्ण को पद मिला। कृष्ण के 84 जन्म भी दिखाते हैं। पिछाड़ी में फिर ब्रह्मा का एडाप्टेड चित्र भी दिखाना पड़े। हमारी बुद्धि में जैसे 84 जन्मों की माला पड़ी हुई है। लक्ष्मी-नारायण के भी 84 जन्म जरूर दिखाने पड़े। रात को विचार सागर मंथन कर और ख्याल चलाना पड़ता है। सेकेण्ड में जीवनमुक्ति मिलती है। इसके लिए हम क्या लिखें? जीवनमुक्ति माना स्वर्ग में जाना। सो तो जब बाप स्वर्ग का रचयिता आये, उनके बच्चे बनें तब स्वर्ग के मालिक बनें। सतयुग है पुण्य आत्माओं की दुनिया। यह कलियुग है पाप आत्माओं की दुनिया। वह है निर्विकारी दुनिया। वहाँ माया रावण का राज्य ही नहीं है। भल वहाँ यह सारा ज्ञान नहीं रहता लेकिन हम आत्मा हैं, यह शरीर बूढ़ा हुआ, इसको अब छोड़ना है - यह तो ख्यालात रहते हैं ना। यहाँ तो आत्मा का भी ज्ञान कोई में नहीं है। बाप से जीवनमुक्ति का वर्सा मिलता है। तो याद भी उनको करना चाहिए ना। बाप फ़रमान करते हैं मनमनाभव। गीता में यह किसने कहा कि मनमनाभव? मुझे याद करो और विष्णुपुरी को याद करो - यह कौन कह सकता है? कृष्ण को तो पतित-पावन कह न सकें। 84 जन्मों का राज़ भी कोई थोड़ेही जानते हैं। तो तुम्हें सबको समझाना चाहिए। तुम इन बातों को समझकर अपना और सबका कल्याण करो तो तुम्हारा मान बहुत होगा। निडर हो जहाँ-तहाँ फिरते रहो। तुम हो बहुत गुप्त। भल ड्रेस बदल कर सर्विस करो। चित्र सदैव पास में हो। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों का नमस्ते।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) मीठे बाप से पूरा योग लगाकर अति मीठा और देही-अभिमानी बनना है। विचार सागर मंथन कर पहले स्वयं धारणा करनी है फिर दूसरों को समझाना है।
2) अपनी अवस्था मजबूत बनानी है। निडर बनना है। मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस का शौक रखना है।
वरदान:-
स्वराज्य की सत्ता द्वारा विश्व राज्य की सत्ता प्राप्त करने वाले मास्टर सर्वशक्तिमान भव
जो इस समय स्वराज्य सत्ताधारी अर्थात् कर्मेन्द्रिय-जीत हैं वही विश्व की राज्य सत्ता प्राप्त करते हैं। स्वराज्य अधिकारी ही विश्व राज्य अधिकारी बनते हैं। तो चेक करो मन-बुद्धि और संस्कार जो आत्मा की शक्तियां हैं, आत्मा इन तीनों की मालिक है? मन आपको चलाता है या आप मन को चलाते हैं? कभी संस्कार अपनी तरफ खींच तो नहीं लेते हैं? स्वराज्य अधिकारी की स्थिति सदा मास्टर सर्वशक्तिमान है, जिसमें कोई भी शक्ति की कमी नहीं।
स्लोगन:-
सर्व खजानों की चाबी - "मेरा बाबा'' साथ हो तो कोई भी आकर्षण आकर्षित कर नहीं सकती।
 

28-11-2018 प्रात:मुरली

28-11-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

"मीठे बच्चे - मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस का तुम्हें बहुत-बहुत शौक होना चाहिए लेकिन इस सर्विस के लिए स्वयं में हड्डी धारणा चाहिए''
प्रश्नः-
आत्मा मैली कैसे बनती है? आत्मा पर कौन सी मैल चढ़ती है?
उत्तर:-
मित्र-सम्बन्धियों की याद से आत्मा मैली बन जाती है। पहले नम्बर का किचड़ा है देह-अभिमान का, फिर लोभ मोह का किचड़ा शुरू होता है, यह विकारों की मैल आत्मा पर चढ़ती है। फिर बाप की याद भूल जाती है, सर्विस नहीं कर सकते हैं।
गीत:-
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है.......  
ओम् शान्ति।
यह गीत बड़ा अच्छा है। बच्चे गैरन्टी भी करते हैं कि आपका सुन करके फिर यह ज्ञान सुनाने की दिल होती है। याद तो बच्चे करते हैं, यह भी जरूर है, कोई याद करते होंगे और मिले भी होंगे। कहा जाता है कोटों में कोई आकरके यह वर्सा लेते हैं। अभी तो बुद्धि बहुत विशाल हो गई है। जरूर पांच हजार वर्ष पहले भी बाप राजयोग सिखाने आया होगा। पहले-पहले तो यह समझाना है कि नॉलेज किसने सुनाई थी क्योंकि यही बड़ी भूल है। बाप ने समझाया है सर्व शास्त्रमई शिरोमणी गीता है भारतवासियों का शास्त्र। सिर्फ मनुष्य यह भूल गए हैं सर्व शास्त्रमई गीता किसने गाई और उससे कौन-सा धर्म स्थापन हुआ? बाकी गाते जरूर हैं - हे भगवान् आप आओ। भगवान् तो जरूर आते ही हैं - नई पावन दुनिया की रचना रचने। दुनिया का ही तो फादर है ना। भक्त गाते भी हैं - आप आओ तो सुख मिले या शान्ति मिले। सुख और शान्ति दो चीजें हैं। सतयुग में जरूर सुख भी है बाकी सब आत्माएं शान्ति देश में हैं। यह परिचय देना पड़े। नई दुनिया में नया भारत, राम राज्य था। उसमें सुख है, तब तो राम राज्य की महिमा है। उसको राम राज्य कहते हैं तो इनको रावण राज्य कहना पड़े क्योंकि यहाँ दु:ख है। वहाँ सुख है, बाप आकर सुख देते हैं। बाकी सबको शान्तिधाम में शान्ति मिल जाती है। शान्ति और सुख का दाता तो बाप है ना। यहाँ है अशान्ति, दु:ख। तो बुद्धि में यह ज्ञान टपकना चाहिए, इसमें अवस्था बड़ी अच्छी चाहिए। ऐसे तो छोटे बच्चों को भी सिखलाया जाता है परन्तु अर्थ तो समझा ना सकें, इसमें हड्डी धारणा चाहिए। जो कोई फिर प्रश्न पूछे तो समझा भी सकें। अवस्था अच्छी चाहिए। नहीं तो कभी देह-अभिमान में, कभी क्रोध, मोह में गिरते रहते हैं। लिखते भी हैं - बाबा, आज हम क्रोध में गिरा, आज हम लोभ में गिरा। अवस्था मजबूत हो जाती है तो गिरने की बात ही नहीं रहती। बहुत शौक रहता है - मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस करें। गीत भी बड़ा अच्छा है - बाबा, आप आयेंगे तो हम बहुत सुखी हो जायेंगे। बाप को आना तो जरूर है। नहीं तो पतित सृष्टि को पावन कौन बनाए? कृष्ण तो देहधारी है। उनका वा ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का नाम नहीं ले सकते। गाते भी हैं पतित-पावन आओ तो उनसे पूछना चाहिए यह तुमने किसके लिए कहा? पतित-पावन कौन है और वह कब आयेगा? पतित-पावन वह है, उनको बुलाते हो तो जरूर यह पतित दुनिया है। पावन दुनिया सतयुग को कहा जाता है। पतित दुनिया को पावन कौन बनायेंगे? गीता में भी है बरोबर भगवान् ने ही राजयोग सिखाया और इन विकारों पर ही जीत पाई। काम महाशत्रु है। पूछना पड़ता है कि यह किसने कहा कि मैं राजयोग सिखाता हूँ, काम महाशत्रु है? यह किसने कहा कि मैं सर्वव्यापी हूँ? किस शास्त्र में लिखा हुआ है? किसके लिए कहा जाता है पतित-पावन? क्या पतित-पावनी गंगा है या और कोई है? गांधी जी भी कहते थे पतित-पावन आओ, गंगा तो हमेशा है ही। वह कोई नई नहीं है। गंगा को तो अविनाशी कहेंगे बाकी सिर्फ तमोगुणी तत्व बन जाते हैं तो उनमें चंचलता आ जाती है। बाढ़ कर देते हैं, अपना रास्ता छोड़ देते हैं। सतयुग में तो बड़ा रेग्युलर सब चलता है। कम जास्ती बारिश आदि नहीं पड़ सकती। वहाँ दु:ख की बात नहीं। तो बुद्धि में यह रहना चाहिए कि पतित-पावन हमारा बाबा ही है। पतित-पावन को जब याद करते हैं तो कहते हैं - हे भगवान्, हे बाबा। यह किसने कहा? आत्मा ने। तुम जानते हो पतित-पावन शिवबाबा आया हुआ है। निराकार अक्षर जरूर डालना है। नहीं तो साकार को मान लेते हैं। आत्मा पतित बनी हुई है, यह कह नहीं सकते कि सब ईश्वर हैं। अहम् ब्रह्मस्मि या शिवोहम् कहना बात एक ही है। लेकिन रचना का मालिक तो एक ही रचता है। भल मनुष्य और कोई लम्बा-चौड़ा अर्थ करेंगे, हमारी बात तो है ही सेकेण्ड की। सेकेण्ड में बाप का वर्सा मिलता है। बाप का वर्सा है स्वर्ग की राजाई। उनको जीवनमुक्ति कहा जाता है। यह है जीवनबंध। समझाना चाहिए - बरोबर जब आप आयेंगे तो जरूर हमको स्वर्ग का, मुक्ति-जीवनमुक्ति का वर्सा देंगे। तब ही लिखते हैं मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता एक है। यह भी समझाना पड़े। सतयुग में है ही एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म। वहाँ दु:ख का नाम नहीं। वह है ही सुखधाम। सूर्यवंशी राज्य चलता है। फिर त्रेता में है चन्द्रवंशी राज्य। फिर द्वापर में ही इस्लामी, बौद्धी आयेंगे। सारा पार्ट नूंधा हुआ है। एक बिन्दी जैसी आत्मा में और परमात्मा में कितना पार्ट नूंधा हुआ है। शिव के चित्र में भी यह लिखना पड़ता है कि मैं ज्योतिर्लिंगम जितना बड़ा नहीं हूँ। मैं तो स्टॉर मिसल हूँ। आत्मा भी स्टॉर है, गाते भी हैं भृकुटी के बीच में चमकता है अजब सितारा........ तो वह आत्मा ही ठहरी। मैं भी परमपिता परम आत्मा हूँ। परन्तु मैं सुप्रीम, पतित-पावन हूँ। मेरे गुण अलग हैं। तो गुण भी सब लिखने पड़ें। एक तरफ शिव की महिमा, दूसरे तरफ श्रीकृष्ण की महिमा। अपोजिट बातें हैं, अक्षर अच्छी रीति लिखना पड़े। जो मनुष्य अच्छी रीति से पढ़कर समझ सकें। स्वर्ग और नर्क, सुख और दु:ख, चाहे कृष्ण का दिन और रात कहो, चाहे ब्रह्मा का कहो। सुख और दु:ख कैसे चलता - यह तो तुम जानते हो। सूर्यवंशी हैं 16 कला, चन्द्रवंशी हैं 14 कला। वह सम्पूर्ण सतोप्रधान, वह सतो। सूर्यवंशी ही फिर चन्द्रवंशी बन जाते हैं। सूर्यवंशी फिर त्रेता में आयेंगे तो जरूर चन्द्रवंशी कुल में जन्म लेंगे। भल राजाई पद लेते हैं। यह बातें बुद्धि में अच्छी रीति बैठानी चाहिए। जो जितना याद में रहेगा, देही-अभिमानी होगा तो धारणा होगी। वह सर्विस भी अच्छी करेंगे। स्पष्ट कर किसको सुनायेंगे हम ऐसे बैठते हैं, ऐसे धारणा करते हैं, ऐसे समझाते हैं, ऐसे-ऐसे विचार सागर मंथन करते हैं - औरों को समझाने के लिए। सारा समय विचार सागर मंथन चलता रहेगा। जिनमें ज्ञान नहीं उनकी बात तो अलग है, धारणा नहीं होगी। धारणा होती है तो सर्विस करनी पड़े। अभी तो सर्विस बहुत बढ़ती जाती है। दिन-प्रतिदिन महिमा बढ़ती जायेगी। फिर तुम्हारी प्रदर्शनी में भी कितने आयेंगे। कितने चित्र बनाने पड़ेंगे। बहुत बड़ा मंडप बनाना पड़े। यूँ तो इसमें समझाने के लिए एकान्त चाहिए। हमारे मुख्य चित्र हैं ही झाड़, गोला और यह लक्ष्मी-नारायण का चित्र। राधे-कृष्ण के चित्र से इतना समझ नहीं सकते कि यह कौन हैं? इस समय तुम जानते हो कि हमको अब बाप ऐसा पावन बना रहे हैं। सब तो एक जैसे सम्पूर्ण नहीं बनेंगे। आत्मा पवित्र होगी बाकी ज्ञान थोड़ेही सब धारण करेंगे। धारणा नहीं होती तो समझा जाता है यह कम पद पायेंगे।

अभी तुम्हारी बुद्धि कितनी तीक्ष्ण हो गई है, नम्बरवार तो हर क्लास में होते ही हैं। कोई तीखे, कोई ढीले, यह भी नम्बरवार हैं। अगर कोई अच्छे आदमी को थर्ड ग्रेड समझाने वाले मिल जाएं तो वह समझेंगे यहाँ तो कुछ है ही नहीं इसलिए पुरुषार्थ किया जाता है कि अच्छे आदमी को समझाने वाला भी अच्छा दिया जाए। सब तो एक जैसे पास नहीं होंगे। बाबा के पास तो लिमिट है। कल्प-कल्प इस पढ़ाई की भी रिजल्ट निकलती है। मुख्य 8 पास होते हैं, फिर 100, फिर हैं 16 हजार, फिर प्रजा। उनमें भी साहूकार, गरीब, सब होते हैं। समझा जाता है - इस समय यह किस पुरुषार्थ में है? किस पद को पाने लायक है? टीचर को पता तो पड़ता है। टीचर्स में भी नम्बरवार होते हैं। कोई टीचर अच्छा है तो सब खुश हो जाते हैं कि यह पढ़ाते भी अच्छा हैं, प्यार भी अच्छा करते हैं। छोटे सेन्टर को बड़ा तो कोई बड़ा टीचर ही बनायेगा ना। कितना बुद्धि से काम लेना पड़ता है। ज्ञान मार्ग में अति मीठा बनना है। स्वीट तब बनेंगे, जब मीठे बाप के साथ पूरा योग होगा तो धारणा भी होगी। ऐसे मीठे बाबा से बहुतों का योग नहीं है। समझते ही नहीं - गृहस्थ व्यवहार में रहते बाप से पूरा योग लगाना है। माया के तूफान तो आयेंगे ही। कोई को पुराने मित्र-सम्बन्धी याद आयेंगे, कोई को क्या याद पड़ता रहेगा। तो मित्र-सम्बन्धियों आदि की याद आत्मा को मैला कर देती है। किचड़ा पड़ने से फिर घबरा जाते हैं, इसमें घबराना नहीं है। यह तो माया करेगी, किचड़ा पड़ेगा ही हमारे ऊपर। होली में किचड़ा पड़ता है ना। हम बाबा की याद में रहें तो किचड़ा नहीं रहेगा। बाप को भूले तो पहला नम्बर देह-अभिमान का किचड़ा पड़ेगा। फिर लोभ, मोह आदि सब आयेंगे। अपने लिए मेहनत करनी है, कमाई करनी है और फिर आप समान बनाने की मेहनत करनी है। सेन्टर्स पर सर्विस अच्छी होती है। यहाँ आते हैं तो कहते हैं हम जाकर प्रबन्ध करेंगे, सेन्टर खोलेंगे, यहाँ से गये ख़लास। बाबा खुद भी कह देते हैं तुम यह सब बातें भूल जायेंगे। यहाँ तो भट्टी में रहना पड़े, जब तक समझाने लायक हो जाएं। शिवबाबा का तो सबसे मीठा कनेक्शन है ना। समझ सकते हैं, किस प्रकार की सर्विस करते हैं। स्थूल सर्विस का इज़ाफा मिलता अवश्य है। बहुत हड्डी सर्विस करते हैं। परन्तु सब्जेक्ट तो हैं ना। उस पढ़ाई में भी सब्जेक्ट होते हैं। तो इस रूहानी पढ़ाई के भी सब्जेक्ट हैं। पहले नम्बर की सब्जेक्ट है याद, पीछे पढ़ाई। बाकी सब है गुप्त। इस ड्रामा को भी समझना पड़ता है। यह भी कोई को पता नहीं है कि 1250 वर्ष हर एक युग में हैं। सतयुग कितना समय था, अच्छा वहाँ कौन सा धर्म था? सबसे जास्ती जन्म यहाँ किसके होने चाहिए? बौद्धी, इस्लामी आदि इतने जन्म थोड़ेही लेंगे। किसकी बुद्धि में यह बातें नहीं हैं। शास्त्रवादियों से पूछना चाहिए कि तुम भगवानुवाच किसको कहते हो? सर्व शास्त्रमई शिरोमणी तो गीता है। भारत में पहले-पहले तो देवी-देवता धर्म था। उनका शास्त्र कौन-सा? गीता किसने गाई? कृष्ण भगवानुवाच तो हो ना सके। स्थापना और विनाश कराना तो भगवान् का ही काम है। कृष्ण को भगवान् नहीं कहेंगे। वह भला कब आया? अभी किस रूप में है? शिवबाबा के अपोजिट कृष्ण की महिमा जरूर लिखनी पड़ेगी। शिव है गीता का भगवान, उनसे श्रीकृष्ण को पद मिला। कृष्ण के 84 जन्म भी दिखाते हैं। पिछाड़ी में फिर ब्रह्मा का एडाप्टेड चित्र भी दिखाना पड़े। हमारी बुद्धि में जैसे 84 जन्मों की माला पड़ी हुई है। लक्ष्मी-नारायण के भी 84 जन्म जरूर दिखाने पड़े। रात को विचार सागर मंथन कर और ख्याल चलाना पड़ता है। सेकेण्ड में जीवनमुक्ति मिलती है। इसके लिए हम क्या लिखें? जीवनमुक्ति माना स्वर्ग में जाना। सो तो जब बाप स्वर्ग का रचयिता आये, उनके बच्चे बनें तब स्वर्ग के मालिक बनें। सतयुग है पुण्य आत्माओं की दुनिया। यह कलियुग है पाप आत्माओं की दुनिया। वह है निर्विकारी दुनिया। वहाँ माया रावण का राज्य ही नहीं है। भल वहाँ यह सारा ज्ञान नहीं रहता लेकिन हम आत्मा हैं, यह शरीर बूढ़ा हुआ, इसको अब छोड़ना है - यह तो ख्यालात रहते हैं ना। यहाँ तो आत्मा का भी ज्ञान कोई में नहीं है। बाप से जीवनमुक्ति का वर्सा मिलता है। तो याद भी उनको करना चाहिए ना। बाप फ़रमान करते हैं मनमनाभव। गीता में यह किसने कहा कि मनमनाभव? मुझे याद करो और विष्णुपुरी को याद करो - यह कौन कह सकता है? कृष्ण को तो पतित-पावन कह न सकें। 84 जन्मों का राज़ भी कोई थोड़ेही जानते हैं। तो तुम्हें सबको समझाना चाहिए। तुम इन बातों को समझकर अपना और सबका कल्याण करो तो तुम्हारा मान बहुत होगा। निडर हो जहाँ-तहाँ फिरते रहो। तुम हो बहुत गुप्त। भल ड्रेस बदल कर सर्विस करो। चित्र सदैव पास में हो। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों का नमस्ते।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) मीठे बाप से पूरा योग लगाकर अति मीठा और देही-अभिमानी बनना है। विचार सागर मंथन कर पहले स्वयं धारणा करनी है फिर दूसरों को समझाना है।
2) अपनी अवस्था मजबूत बनानी है। निडर बनना है। मनुष्य को देवता बनाने की सर्विस का शौक रखना है।
वरदान:-
स्वराज्य की सत्ता द्वारा विश्व राज्य की सत्ता प्राप्त करने वाले मास्टर सर्वशक्तिमान भव
जो इस समय स्वराज्य सत्ताधारी अर्थात् कर्मेन्द्रिय-जीत हैं वही विश्व की राज्य सत्ता प्राप्त करते हैं। स्वराज्य अधिकारी ही विश्व राज्य अधिकारी बनते हैं। तो चेक करो मन-बुद्धि और संस्कार जो आत्मा की शक्तियां हैं, आत्मा इन तीनों की मालिक है? मन आपको चलाता है या आप मन को चलाते हैं? कभी संस्कार अपनी तरफ खींच तो नहीं लेते हैं? स्वराज्य अधिकारी की स्थिति सदा मास्टर सर्वशक्तिमान है, जिसमें कोई भी शक्ति की कमी नहीं।
स्लोगन:-
सर्व खजानों की चाबी - "मेरा बाबा'' साथ हो तो कोई भी आकर्षण आकर्षित कर नहीं सकती।
 

27-11-2018 Murli

27/11/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, you have to become murlidhars (flute-players) like the Father. Only murlidhar children become the Father’s helpers. The Father is pleased with such children.
Question:
Which children’s intellects become very humble?
Answer:
The intellects of those who donate the imperishable jewels of knowledge and become true philanthropists and those who become clever salesmen become very humble and very refined by doing service. You should never have any arrogance when making a donation. You should always remain aware that you are giving that which Shiv Baba has given you. There is benefit in staying in remembrance of Shiv Baba.
Song:
You are the Mother and the Father.  
Om Shanti
His name is not proved by simply playing the song, “You are the Mother and Father”. If you first play the song, “Salutations to Shiva” and then “You are the Mother and Father”, they would come to know the knowledge. People go to temples. When they go to a Lakshmi and Narayan Temple or a Krishna Temple, they go in front of the idols of the deities and, without understanding anything, they say: “You are the Mother and Father”. So, if you first play the song, “Salutations to Shiva” and then “You are the Mother and Father”, they can come to know His praise. These songs are good for newcomers. They make it easy to explain to them. The Father’s name is Shiva. It cannot be said that Shiva is omnipresent. Otherwise, everyone’s praise would then be the same. His very name is Shiva. No one else can give himself the name Shiva. His ways and means are unique. They are completely different from those of all human beings including the deities. Only the Mother and Father can teach this knowledge. There are no mothers among the sannyasis; this is why they (sannyasis) are not able to teach Raja Yoga. They cannot say “Salutations to Shiva” to anyone. You cannot say “Salutations to Shiva” referring to a bodily being. All of this has to be explained, but you children are all numberwise. Sometimes, even good children miss some points. They consider themselves to be very clever. There has to be cleanliness in the heart in this. It takes time to speak the truth about everything and to remain true in everything. By your coming into body consciousness, there is familiarity etc. and many other aspects are included in that. As yet, none of you can say that you have become soul conscious, otherwise you would have attained your karmateet stage. All are numberwise. Some children are very unworthy. It is understood who is doing Baba’s service. Only when they climb onto Shiv Baba’s heart throne can they come close in the rosary of Rudra and also become worthy of sitting on a throne. It is also the worthy children, those who become his helpers, who climb onto their physical father’s heart-throne. This is the unlimited Father’s business of the imperishable jewels of knowledge. So the Father would also be pleased with those who help Him in His business. You have to imbibe the imperishable jewels of knowledge and also inspire others to imbibe them. Some people think that they have insured themselves, that they will receive the reward of that. Here, you have to donate to many. Become philanthropists like the Father by donating the imperishable jewels of knowledge. The Father comes to fill your aprons with the jewels of knowledge. It isn’t a question of wealth. The Father only likes worthy children. If you don’t know how to do this business, how could you be called the children of Murlidhar, the Businessman? You should be ashamed of yourselves if you don’t do any business. When a businessman sees that a salesman is clever, he offers him a partnership. You cannot receive a partnership just like that. By doing this business, your intellects become very humble. By doing service your intellects become very refined. Baba and Mama relate their experience. Baba is the One who teaches you. You know that this Baba imbibes knowledge very well and also conducts the murli very well. Achcha, Shiv Baba is in this one, He is Murlidhar anyway, but this Baba also knows everything. Otherwise, how else would he claim such a high status? Baba has explained that you must always consider it to be Shiv Baba who speaks this knowledge. By remembering Shiv Baba, there is benefit for you. Shiv Baba comes in this one. Mama speaks separately, in the personality of Mama. Her name has to be glorified because females have to be given a lift. It is said: Whatever she is, she is mine and so I have to look after her. It is the husbands who say this. A wife would not say: “Whatever he is, he is mine.” The Father says: Whatever you children are, you are Mine and so I have to look after you. It is the Father’s name that is glorified. Here, the Father’s name is glorified anyway, and then the names of the Shaktis have to be glorified. They receive a very good chance to do service. Day by day, service will become very easy. There is knowledge and devotion, day and night. The golden and silver ages are the day of happiness; the copper and iron ages are the night of sorrow. There is no devotion in the golden age. It is very easy, but if it is not in your fortune, you are not able to imbibe it. You receive very easy points. Go and explain these to your friends and relatives. Uplift your home. You are the ones who live at home with your families and so you can explain these aspects very easily to them. Only the one parlokik Father is the Bestower of Salvation. He is also the Teacher and the Satguru. All the rest, from the copper age onwards, have been bringing everyone down into degradation. Degraded and sinful souls exist in the iron age. There is no mention of sinful souls in the golden age. It is now that hunchbacks and those with stone intellects and sinful souls such as Ajamil exist. For half a cycle it is called heaven and then devotion begins and your stage of descent begins. You definitely have to fall. From being those of the sun dynasty, you fall and become those of the moon dynasty. Then you continue to fall. Everyone you meet from the copper age onwards brings you down. Only now do you know this. Day by day, you will continue to gain strength. You also have to invent ways of explaining to the sages and holy men. Ultimately, they will definitely understand why the Supreme Father, the Supreme Soul, cannot be omnipresent. There are many points you can use to explain. At first, devotion is unadulterated and then it becomes adulterated; the degrees start to decrease. Now there are no degrees left. It has also been shown in the pictures of the tree and the cycle how the celestial degrees decrease. These are most easy to explain. However, if it is not in your fortune, you are not able to explain them. You do not become soul conscious. You remain trapped in your old bodies. The Father says: Remove all your attachment from your old bodies and consider yourselves to be souls. If you do not become soul conscious you will not be able to claim a high status. A student would not want to remain last all the time. All his friends and relatives, his teacher and fellow students would understand that he does not pay attention to his studies. Here, too, it is understood when someone doesn’t follow shrimat what his condition would be. Everyone can understand who will become subjects and who will become maids and servants. The Father explains: Bring benefit to your friends and relatives. This is a law. When there is an older brother in a home, it is his duty to help the younger one. This is what is meant by “Charity begins at home”. The Father says: Your wealth will not be reduced by donating it. If you don’t donate wealth, you will not receive wealth and you won’t be able to claim a high status. You receive a very good chance. You have to become merciful. You also have to become merciful towards the sannyasis and sages. Say to them: Come and understand. You don’t know your parlokik Father, the One who gives the people of Bharat their inheritance of constant happiness every cycle. No one knows this. People say that even government officers are corrupt, and so who can make them elevated? Nowadays, there is a great deal of regard for the community of sages. When you write to them that the Father has mercy for even them (sages and holy men), they will be amazed. As you go further, your name will be glorified. Many will continue to come to you and there will be many exhibitions. Ultimately, some will definitely wake up. Even sannyasis will wake up. Where else would they go? There is only the one shop. A great deal of improvement will continue to take place. Many good pictures will be made for you to explain, so that anyone can come and study. When the haystack is set ablaze, people will wake up, but it will be too late. The same applies to the children. How far could you run at the end? Even in a race, some run slowly at first. Only a few win a prize. This is also your horse race. Knowledgeable souls are needed to run in this race of the spiritual pilgrimage. To remember the Father is also knowledge, is it not? No one else has this knowledge. It is by having knowledge that human beings become like diamonds and that through their ignorance they become like shells. The Father comes to create your satopradhan reward. Later, this reward will gradually decrease. You should imbibe all of these points and then act. You children have to become great donors. Bharat is called a great donor, because it is here that you surrender your bodies, minds and wealth to the Father. Then the Father also surrenders everything to you. There are many great donors in Bharat. All the rest of human beings are trapped in blind faith. You have come here into God’s asylum. Ravan made you unhappy and so you have taken asylum with Rama (God). All of you were in the cottage of sorrow. You are now to go to the cottage free from sorrow, that is, to heaven. You have taken asylum with the Father who is the Creator of heaven. Some were brought by force in their childhood. They do not experience any happiness in this refuge; it is not in their fortune. They want to take refuge with Maya, Ravan. It is a great wonder that they want to leave God’s asylum and go into the lap of Maya, Ravan. The song “Salutations to Shiva” is very good. You can play this. People don’t understand its meaning. You can say that you can explain its accurate meaning according to shrimat. They simply continue to play with dolls. According to the drama, you also receive help from these songs. If you belong to the Father but don’t become serviceable, how can you sit on His heart throne? Some children become unworthy and cause so much sorrow. Here, if your mother dies, eat halva. Even if your wife dies, eat halva. You would not weep and wail. You have to remain firm on the drama. Mama and Baba will go and the very special children will also go in advance. Each one has to play his part. What is there to worry about? We observe the play as detached observers. Your stage should always remain cheerful. Even Baba has thoughts of concern. The law says that they will definitely come. It is not that Mama and Baba have become complete. The complete stage will come at the end. At present, no one can call himself complete. There was this loss, there was conflict, there were rumours about BKs in the newspapers. All of that also happened a cycle ago. So, what is there to worry about? You will attain your 100% stage at the end. You will be able to climb onto the Father’s heart throne when you become merciful and make others become like yourself. If you insure yourself, that’s a different matter; you do that for yourself. You have to give the donation of these jewels of knowledge to others. If you do not remember the Father fully, the burden of sin on your head will increase. Worthy ones are needed in order to explain at the exhibitions. They have to be clever. There is great pleasure in having remembrance at night. You have to remember that spiritual Bridegroom in the early hours of the morning. Baba, You are so sweet! Just see what I was and what You are making me! Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
Essence for Dharna:
1. Keep your heart constantly true. Always speak the truth and remain constantly true in everything. Do not become body conscious and consider yourself to be very clever. Never become arrogant.
2. Become a detached observer and observe the play. Remain firm on the drama. Never worry about anything. Keep your stage constantly cheerful.
Blessing:
May you take benefit from remaining aware of your promises and be constantly worthy of receiving blessings.
Whatever promises you make in your mind, words or writing keep them in your awareness and you will be able to take full benefit of those promises. Check how many times you made a promise and how much you fulfilled it. Let there be a balance of both the promises and their benefit and you will continue to receive blessings from the Father, the Bestower of Blessings. Just as you have elevated thoughts, similarly, let your deeds also be elevated and you will become an embodiment of success.
Slogan:
Make yourself into such a divine mirror that only the Father is visible and that will then be called true service.