Monday, October 30, 2017

31-10-17 Morning Murli

31/10/17 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, make effort to rescue human beings who have forgotten the Father and become trapped in the quicksand. Churn the ocean of knowledge and give everyone the Father’s true introduction.
Question:
Which religion does the Gita scripture belong to? What significant things are to be understood from this?
Answer:
The Gita scripture is the scripture of the Brahmin deity religion. It is said: Salutations to the Brahmins who become deities. You wouldn’t call it just the scripture of the deity religion because deities don't have this knowledge. Brahmins listen to the knowledge of the Gita and become deities and it is therefore the scripture of both the Brahmins and the deities. It is not said to be a scripture of the Hindu religion. These things have to be understood very clearly. Incorporeal Shiv Baba, Himself, and not Shri Krishna, is giving you the knowledge of the Gita.
Song:
Neither will He be separated from us nor will our hearts feel sorrow.  
Om Shanti
Baba sits here and explains to you children very well. Which father? The Father from beyond this world. A worldly father wouldn’t have so many children. The Father from beyond has so many children (souls) who remember Him and call out to Him: O Purifier, Bestower of Salvation for All! O Supreme Father, Supreme Soul! So, they call out to Him as their Father. It is incorporeal God, the Supreme Father, the Supreme Soul, who speaks. There is only the one incorporeal God, not two. It is in the intellect of you children that God is the Highest on High. Where does He reside? He resides where souls reside. When you say, "Ishwar”, “Prabhu” or “Bhagwan" (God), it doesn't have the feeling of claiming an inheritance of happiness. When you say "Father" you remember the inheritance. However, people don't know the Father. According to the drama, the people of Bharat bring degradation to themselves by following Ravan’s dictates. Therefore, first of all, explain that Brahma, Vishnu and Shankar are beings with subtle bodies, whereas human beings are those with corporeal bodies. However, a being with either a subtle or corporeal body cannot be called the Father. Only the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, is called the Father. What mistake was made that took them into degradation? By listening to the true Gita from the Father, there is salvation. Therefore, first of all, give the Father's introduction to anyone who comes. This is the main thing; but it doesn't sit in anyone's intellect and this is why Baba has had this poster printed: Is the child Krishna or the Supreme Father, the Supreme Soul, the God of the Gita? Which religion does the Gita scripture belong to? It is right to say that it belongs to the Brahmin deity religion just as the religious scripture of Christians is the Bible. Similarly, the Gita wouldn't be the scripture of just the deity religion; the Brahmins also have to be included. It is said: Salutations to the Brahmins who are to become deities. Baba has told you that the deities don't have knowledge. They don't even know that the Gita is the scripture of their religion. Brahmins have knowledge. The Gita wouldn't even be called the scripture of just the Brahmins because the Father establishes both religions. This is why it is said to be the scripture of both religions. There, people say that the Gita is the scripture of the Hindu religion. They even say that it is also the scripture of the Arya religion. Dayananda established the Arya Samaj (1875) . That is a new religion; but they don’t belong to the deity religion. The main thing is: Who is the God of the Gita? They have inserted Krishna’s name in the Gita and falsified it because their intellects’ yoga has broken away from Me. Look how many things they have shown in the Gita and how there is so much respect for the Gita pathshalas. The deity and Brahmin religions have now disappeared. Worshippers say: Salutations to the Brahmins who are to become deities. They don't know how the Brahmins became deities. Who will tell them this? The Father says: I make you into the mouth-born creation of Brahma and then make you into deities. Therefore, the Gita is the scripture of the Brahmin and deity religions. You can’t say that it belongs to just the deity religion, because Lakshmi and Narayan don't have knowledge. These things have to be understood, but who will explain them? Shiv Baba tells you that the flames of destruction emerge from the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. There is so much difference between the sacrificial fire of Rudra and that of Krishna. After this sacrificial fire of knowledge, there won't be any material sacrificial fires in the golden age. Now they create sacrificial fires to remove their calamities. There are no calamities there for which they would have to create a sacrificial fire. In the Gita, it mentions the sacrificial fire of Rudra and it also says: "God speaks". Therefore, the truth in the Gita is like a pinch of salt in a sackful of flour; all the rest is false. Shiv Baba does not churn the ocean of knowledge. It is Brahma and the Brahma Kumars and Kumaris who have to do that. At this time, people are completely trapped in quicksand. It requires a lot of effort to get out of quicksand. This is why they call out to the Father. The Father says: You have to conquer Ravan, the five vices. Then, in the golden age, you living beings are in happiness. Whenever you go to a spiritual gathering you can ask them about these things. There is no question of being afraid. All are in darkness. Death is just ahead, whereas they say that 40,000 years of the iron age still remain. That is called extreme darkness. All are sleeping in the sleep of Kumbhakarna. It is said that God comes to give the fruit of devotion and that He gives salvation. Therefore, you must be in degradation. If the name of Shiva, the Supreme Soul, were mentioned in the Gita, everyone would accept Him. So, it was truly the incorporeal One who taught you Raja Yoga. There is no question of a battlefield. How could He give such great knowledge on a battlefield? How would He teach Raja Yoga? There are four main religions and there are four religious scriptures. There are now innumerable religions, scriptures and images. It is now in the intellects of you children that Shiv Baba is the Highest on High and below Him, there are Brahma, Vishnu and Shankar and then, in the corporeal world, there are Lakshmi and Narayan and then their dynasty. At the confluence age there are just Brahma and Saraswati. When people create a sacrificial fire, they create a lingam of Shiva, worship it and then sink it. They even worship images of the goddesses and then sink them. Therefore, that is the worship of dolls, because they don't know their occupation. His praise is that He is the Purifier. So, how does He purify impure souls? You yourselves now have to awaken and also awaken others, that is, you have to give everyone the Father's introduction. They don't know the Father. Those people simply earn money by telling religious stories. What happens through that? You can also go to the Vidhoot Mandali and explain to them. Everyone will definitely have to die in this war. The flames of destruction continue to emerge from this sacrificial fire of the knowledge of Rudra. They continue to write about how they have created so many big bombs. Therefore, destruction also took place through them in the previous cycle. It isn't that in the previous cycle they disposed of the bombs at sea. So, destruction still has to take place now. They speak of those who have divorced intellects at the time of destruction. Who has this? The Kauravas and the Yadavas. It is now government of the people by the people. Therefore, have hundreds of thousands of posters printed in all languages. You definitely have to print them in English. Continue to distribute them wherever there are Gita pathshalas. Your address should also be written on the poster. The Father gives directions, but it is up to you children to follow them. It is written: Shiv Baba. So Shiv Baba is the Father and Brahma is also the father. Therefore, you children are to receive your inheritance from Shiv Baba and not Brahma. Even Brahma receives it from Him. Baba has explained so much that you must first of all write the Father’s accurate introduction in the Gita magazine . Those who are to become Brahmins will quickly be shot by the arrow. Otherwise, when they are given something, they throw it away, just as if you give a book to a monkey, it would immediately throw it away; it wouldn’t understand anything. This is why the Father says: Give this knowledge to My devotees and those who study the Gita. In that too, it is those who have it in their fortune who will understand. The Father says: This is hell. All the children who are born here continue to cause sorrow for one another; they continue to bite one another. They have shown a river of poison in the Garuda Purana, but that doesn't really exist. This world is hell. You children know that you were residents of hell and have now become residents of the confluence age, and that, tomorrow, you will become residents of heaven. This is why you are making effort. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Night class 23/03/68

The Highest on High is the one God, who is the Father. Whose Father? The Father of all souls. He is the Father of all the souls in all the human beings. All the souls who come to play their parts definitely take rebirth. Some take very few. Some take 84 births, some take 80 births and some take 60 births; all are human beings, bodily beings. Even though Lakshmi and Narayan ruled the world, at that time, there was no other dynasty in the new world . None of the bodily beings can grant anyone salvation. First of all, there is the sweet silence home. That is the home of all souls. Even the Father stays there. That is called the incorporeal world. The Father is the Highest on High and the place where He resides is also the highest on high. The Father says: I am the Highest on High. I definitely have to come. Everyone calls out to Me. All human beings definitely have to take rebirth. Only the one Father doesn’t take rebirth. Everyone definitely has to take rebirth. Any founder of a religion is said to be an incarnation. They speak of the Buddha incarnation. The Father is also called the Incarnation. He too has to come. Now, all souls are present here. None of them can return home. It is because souls take rebirth that there is expansion. By taking rebirth, all have become tamopradhan at this time. Only the Father comes and gives knowledge. The Father alone is knowledge-full; He has the knowledge of the beginning, middle and end. He alone is called the knowledge-full and blissful One, the peaceful One, ever pure. Human beings, however, become pure and impure. Lakshmi and Narayan are the first ones of that dynasty. They have to take the full 84 births, they take rebirth here. Then, at the end, the Father comes and purifies everyone and takes them back. The Father alone is called the Liberator. At this time, the founders of religions are present here. A few souls still remain who are continuing to come down. Expansion continues to take place. The Bestower of Salvation for all is just the one Father. He is making us into the masters of the land of peace and the land of happiness. You take the full 84 births. Those of you who came first will return first. Christ will come at his own time. Christ does not have the power to take anyone back. Only the one Father has the power to take everyone back. At this time, it is the kingdom of Ravan, the devilish kingdom. In 84 births, the vices have now entered everyone completely. The Father says: You were the masters of the deity world and you then became vicious in the kingdom of Ravan. Everyone definitely has to take rebirth. It is not possible for them to establish a religion and then return home. They definitely also have to sustain it. It is remembered: Establishment of the new world takes place through Brahma. There is also the destruction of the old world. In the new world, there was just the one religion and one deity dynasty. That does not exist now; there are just its images, and all other religions are present. Apart from the one God, the Father, all bodily beings definitely take rebirth. Bharat is the imperishable land; it is never destroyed. It is imperishable. There were no other lands when it was their kingdom. It was just their kingdom. There was just the sun dynasty and the moon dynasty; no one else. The new world is called heaven, the deity world. The incorporeal world cannot be called heaven. That is our sweet silence home, the land of nirvana. No one, except the Supreme Father, the Supreme Soul, can give knowledge to souls. A soul is a very tiny dot. The Father of all souls is the Supreme Soul. He is called the Supreme Father. He cannot ever take rebirth. It is now the end of the play. This whole world is a stage on which the play is being performed. The duration of it is 5000 years. This is the most auspicious confluence age when the Father comes and makes everyone the most elevated of all. Souls are all imperishable. This drama is also imperishable. It is the predestined play. Those who have been and gone will come again at exactly the same time. They were the ones to come first. Lakshmi and Narayan do not exist now. This is the true company of the Truth. Achcha.

Love, remembrance and good night to the sweetest, beloved, long-lost and now-found spiritual children.
Essence for Dharna:
1. Churn the ocean of knowledge and rescue human beings from the quicksand. Awaken those who are sleeping in the sleep of Kumbhakarna.
2. Remove your intellect's yoga from subtle and corporeal bodily beings and remember the one incorporeal Father. Connect the intellect's yoga of everyone to the one Father.
Blessing:
May you be as merciful as the Father and serve at a fast speed with your mind.
You can increase the treasures of blessings you have received from the Father at the confluence age as much as you want: simply continue to give to others. Just as the Father is merciful¸ be just as merciful as the Father, not just in words, but with the attitude of your mind give souls through the atmosphere the powers that you have received. Since you have to complete serving the world in a short time, you have to serve at a fast speed. The busier you keep yourself in service, the more easily you will become a conqueror of Maya.
Slogan:
Those who serve at every step with their content and happy life are true servers.
 

31-10-17 प्रात:मुरली

31/10/17 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

“मीठे बच्चे - मनुष्य जो बाप को भूल दुबन (दलदल) में फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने की मेहनत करो, विचार सागर मंथन कर सबको बाप का सत्य परिचय दो”
प्रश्न:
गीता को किस धर्म का शास्त्र कहेंगे? इसमें रहस्य-युक्त समझने की बात कौन सी है?
उत्तर:
गीता शास्त्र है - ब्राह्मण देवी-देवता धर्म का शास्त्र। ब्राह्मण देवी-देवताए नम: कहा जाता है। इसे सिर्फ देवता धर्म का शास्त्र नहीं कहेंगे क्योंकि देवताओं में तो यह ज्ञान है ही नहीं। ब्राह्मण यह गीता का ज्ञान सुनकर देवता बनते हैं, इसलिए ब्राह्मण देवी-देवता दोनों का ही यह शास्त्र है। यह कोई हिन्दू धर्म का शास्त्र नहीं कहा जाता। यह बहुत समझने की बातें हैं। गीता ज्ञान स्वयं निराकार शिवबाबा तुम्हें सुना रहे हैं, श्रीकृष्ण नहीं।
गीत:-
न वह हमसे जुदा होंगे.....  
ओम् शान्ति।
बाबा बच्चों को बैठ समझाते हैं अच्छी तरह से। कौन सा बाप? पारलौकिक बाप। लौकिक बाप को इतने बच्चे नहीं होते। पारलौकिक बाप के इतने बच्चे (आत्मायें) हैं, जो याद करते रहते हैं हे पतित-पावन, सर्व के सद्गति दाता, ओ परमपिता परमात्मा, तो पिता कहकर पुकारते हैं। परमपिता परमात्मा निराकार भगवानुवाच। निराकार परमात्मा तो एक होता है ना, दो नहीं होते। बच्चों की बुद्धि में बैठा है कि ऊंचे ते ऊंचा भगवान है। वह कहाँ रहते हैं? जहाँ आत्मायें रहती हैं। ईश्वर, प्रभू, भगवान कहने से सुख का वर्सा लेने की बात नहीं आती। बाप कहने से वर्सा याद आता है, परन्तु मनुष्य बाप को नहीं जानते। भारतवासी ड्रामा अनुसार रावण मत पर अपनी दुर्गति करते हैं। तो पहले-पहले यह समझाना है कि ब्रह्मा-विष्णु-शंकर सूक्ष्म शरीरधारी हैं, मनुष्य स्थूल देहधारी हैं, परन्तु स्थूल वा सूक्ष्म देहधारी को बाप नहीं कहेंगे। बाप परमपिता परमात्मा निराकार को कहा जाता है। भूल क्या हुई जो दुर्गति हुई? बाप द्वारा सच्ची गीता सुनने से सद्गति होती है। तो कोई को भी पहले-पहले बाप का परिचय देना है। यह है मूल बात। परन्तु कोई की बुद्धि में नहीं बैठता है तब तो बाबा ने यह पोस्टर छपवाया है कि गीता का भगवान कृष्ण बच्चा है या परमपिता परमात्मा? गीता किस धर्म का शास्त्र है? ब्राह्मण देवी-देवता धर्म का कहना ठीक है। जैसे क्रिश्चियन का धर्म शास्त्र बाइबिल है। ऐसे गीता को सिर्फ देवी-देवता धर्म का शास्त्र नहीं कहेंगे, जब तक ब्राह्मणों को न मिलायें। कहते हैं ब्राह्मण देवी-देवताए नम:। बाबा ने बताया है देवताओं में ज्ञान है नहीं। वह यह भी नहीं जानते कि गीता कोई हमारे धर्म का शास्त्र है। ज्ञान है ब्राह्मणों को, सिर्फ ब्राह्मण धर्म का भी शास्त्र गीता नहीं कहेंगे क्योंकि बाप दोनों धर्म की स्थापना करते हैं इसलिए दोनों धर्म का शास्त्र कहेंगे। वहाँ तो कह देते कि हिन्दू धर्म का शास्त्र है। आर्य का भी कह देते। आर्य समाज तो दयानंद ने स्थापन किया है। वह भल नया धर्म है। परन्तु वह कोई देवी-देवता धर्म के नहीं हैं। मूल बात है गीता का भगवान कौन? गीता में कृष्ण का नाम डाल गीता को खण्डित कर दिया है क्योंकि मेरे से बुद्धियोग टूट गया। गीता में देखो बातें कितनी बताई हैं और गीता पाठशाला का मान कितना है। तो अभी देवता और ब्राह्मण धर्म प्राय:लोप है। पुजारी लोग कहते हैं ब्राह्मण देवी-देवताए नम:, उन्हों को यह मालूम नहीं है कि ब्राह्मण देवता कैसे बनें। यह बतावे कौन? बाप कहते हैं कि मैं ब्रह्मा मुख वंशावली बनाए देवता बनाता हूँ। तो गीता हो गई ब्राह्मण देवी-देवता धर्म का शास्त्र। सिर्फ कहें देवता धर्म का तो लक्ष्मी-नारायण में ज्ञान है नहीं, यह बात समझने की है। परन्तु समझाये कौन? शिवबाबा सुनाते हैं कि रुद्र ज्ञान यज्ञ से विनाश ज्वाला प्रज्जवलित हुई। कहाँ रुद्र यज्ञ, कहाँ कृष्ण, फ़र्क है। इस ज्ञान यज्ञ के बाद फिर सतयुग में कोई मटेरियल यज्ञ रचा नहीं जाता। अब यज्ञ रचते हैं आ़फत मिटाने के लिए। वहाँ कोई आ़फत होती ही नहीं जो यह यज्ञ रचना पड़े। गीता में रुद्र यज्ञ का भी लिखा है और यह भी लिखा है कि भगवानुवाच, तो गीता में सच है आटे में नमक जितना, बाकी सब झूठ है। अब यह विचार सागर मंथन शिवबाबा नहीं करेंगे। ब्रह्मा और ब्रह्माकुमार कुमारियों को करना है। इस समय मनुष्य तो एकदम दुबन में फंसे हुए हैं। दुबन (दलदल) से निकलने में बड़ी मेहनत लगती है, तब तो बाप को पुकारते हैं। बाप कहते हैं तुमको 5 विकार रूपी रावण पर ही जीत पानी है। फिर सतयुग में तुम जीव आत्मायें सुख में हो। जो भी सतसंग हैं वहाँ तुम जाकर पूछ सकते हो, डरने की कोई बात नहीं। सब अंधकार में पड़े हैं। मौत सामने खड़ा है और कहते हैं अभी तो कलियुग में 40 हजार वर्ष पड़े हैं, इसको कहा जाता है घोर अन्धियारा, कुम्भकरण की नींद में सोये पड़े हैं। कहते हैं भक्ति का फल भगवान देने आता है, सद्गति देता है, तो दुर्गति में हैं ना। गीता में अगर शिव परमात्मा का नाम होता तो उसको सब मानते। तो बरोबर निराकार ने राजयोग सिखाया था। युद्ध के मैदान की कोई बात नहीं है। युद्ध के मैदान में इतना बड़ा ज्ञान कैसे देंगे? राजयोग कैसे सिखायेंगे? मुख्य धर्म 4 हैं, धर्मशास्त्र भी 4 हैं। अभी तो अनेकानेक धर्म, अनेक शास्त्र, अनेक चित्र हैं। अब बच्चों की बुद्धि में बैठा है कि ऊंचे ते ऊंचा है शिवबाबा फिर नीचे आओ तो ब्रह्मा-विष्णु-शंकर फिर साकार में लक्ष्मी-नारायण फिर उनकी डिनायस्टी। संगम पर ब्रह्मा सरस्वती, बस। रुद्र यज्ञ जब रचते हैं तो शिव का लिंग बनाए पूजा कर फिर डुबो देते हैं। देवियों की भी पूजा कर फिर डुबो देते हैं। तो गुड्डे गुड़ियों की पूजा हो गई ना क्योंकि उनका आक्यूपेशन कोई नहीं जानते। उनकी महिमा है पतित-पावन। तो कैसे पाप आत्माओं को पावन बनाते हैं। अभी तो तुमको जागकर जगाना है अर्थात् बाप का परिचय देना है। बाप को जानते नहीं। सिर्फ पैसा कमाते, कथा सुनाते रहते हैं। इससे क्या हुआ! तुम विदुत मण्डली में भी जाकर समझाओ। इस लड़ाई में मरना तो सबको जरूर है। इस रुद्र ज्ञान यज्ञ से विनाश ज्वाला प्रज्वलित होती जाती है। लिखते भी रहते हैं कि हमने इतने बड़े-बड़े बाम्बस बनाये हैं, तो कल्प पहले भी इनसे विनाश हुआ था। यह सब बाम्ब्स कोई कल्प पहले इन्होंने समुद्र में नहीं डाले थे। तो अभी भी विनाश होना है। कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि, कौन? कौरव और यादव। अभी तो प्रजा का प्रजा पर राज्य है। तो यह पोस्टर लाखों की अन्दाज में छपाओ, सब भाषाओं में। अंग्रेजी में तो जरूर छपवाना चाहिए। जहाँ-जहाँ गीता पाठशाला हो वहाँ बांटते जाओ। पोस्टर पर एड्रेस भी लिखी हुई हो। बाबा डायरेक्शन तो देते हैं, करना तो बच्चों का ही काम है। लिखा हुआ है शिवबाबा। तो शिवबाबा भी बाप, ब्रह्मा भी बाप परन्तु बच्चों को वर्सा शिवबाबा से मिलना है, न कि ब्रह्मा से। ब्रह्मा को भी उनसे मिलता है।
बाबा ने बहुत समझाया है कि गीता मैगज़ीन में भी पहले-पहले बाप का यथार्थ परिचय लिखो, तो जो ब्राह्मण बनने वाले होंगे उनको झट तीर लगेगा। नहीं तो लिया और फेंक दिया। जैसे कोई बन्दर को किताब दो तो एकदम फेंक देगा, समझेगा कुछ नहीं। तब बाप कहते हैं कि यह ज्ञान मेरे भक्तों को और गीता-पाठियों को देना। उसमें भी जिसके भाग्य में होगा वह समझेंगे। बाप कहते हैं यह तो है ही नर्क। यहाँ जो भी बच्चे आदि पैदा होते हैं - एक दो को दु:ख देते रहते हैं। एक दो को काटते रहते हैं। बाकी जो गरुड पुराण में विषय वैतरणी नदी दिखाई है, वह तो है नहीं। यह दुनिया तो नर्क है। तो बच्चे जानते हैं आज नर्कवासी फिर संगमवासी बनते हैं, कल फिर स्वर्गवासी बनेंगे, इसलिए पुरुषार्थ कर रहे हैं। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
रात्रि क्लास - 23-3-68
ऊंच ते ऊंच है एक भगवान माना फादर। किसका फादर? सभी जो आत्माएं हैं उन सभी का। जो भी मनुष्य मात्र हैं उनमें जो आत्माएं हैं उनका है फादर। अभी सभी आत्माएं जो कि पार्ट बजाने आती हैं वह पुनर्जन्म जरूर लेती है। कोई बहुत थोड़े लेते हैं। कोई 84 जन्म लेते हैं, कोई 80 और कोई 60। देहधारी जो भी मनुष्य हैं, भल यह लक्ष्मी-नारायण विश्व पर राज्य करने वाले हैं। उस समय न्यू वर्ल्ड में और कोई डिनायस्टी नहीं थी। जो भी देहधारी मनुष्य हैं कोई भी सद्गति नहीं दे सकते। पहले पहले है स्वीट सायलेन्स होम। सभी आत्माओं का घर। बाप भी वहाँ रहते हैं। उसको इनकॉरपोरियल वर्ल्ड कहा जाता है। बाप ऊंच ते ऊंच फिर रहने का स्थान भी ऊंच ते ऊंच है। बाप कहते हैं मैं ऊंच ते ऊंच हूँ। मुझे भी आना पड़ता है। सभी मुझे पुकारते हैं जो भी मनुष्य मात्र हैं पुर्नजन्म जरूर लेना ही है। सिर्फ एक बाप ही नहीं लेते हैं। पुनर्जन्म तो सभी को लेना ही है। कोई भी धर्म स्थापक हो, बुद्ध अवतार कहते हैं ना। बाप को भी अवतार कहते हैं। उनको भी आना पड़ता है। अभी सभी आत्माएं यहाँ मौजूद हैं। वापस कोई भी जा नहीं सकते। पुनर्जन्म लेते हैं तब तो वृद्वि होती है ना। पुनर्जन्म लेते लेते इस समय सभी तमोप्रधान हैं। बाप ही आकर नॉलेज देते हैं। बाप ही नॉलेजफुल है आदि मध्य अन्त की नॉलेज उनमें है। उनको ही नॉलेजफुल ब्लिसफुल कहा जाता है। पीसफुल, एवर प्युअर। बाकी मनुष्य मात्र प्युअर इमप्युअर बनते हैं। यह लक्ष्मी-नारायण डीटी डिनायस्टी के फर्स्ट हैं। इनको ही पूरे 84 जन्म लेने पड़ते हैं। पुनर्जन्म यहाँ ही लेते हैं। फिर अन्त में बाप आकर सबको पवित्र बनाकर साथ में ले जाते हैं। बाप को ही लिबरेटर कहा जाता है। इस समय सभी धर्म स्थापक यहाँ हाजिर हैं। बाकी थोड़े हैं जो आते रहते हैं। वृद्वि होती रहती है। सर्व का सद्गति दाता एक ही बाप है। शान्तिधाम वा सुखधाम का मालिक बनाते हैं। तुम्हीं पूरे 84 जन्म लेते हो। तुम जो पहले आये थे वही फिर पहले आयेंगे। क्राइस्ट फिर अपने समय पर आयेंगे। क्राईस्ट में यह ताकत नहीं जो किसको वापस ले जाये। वापिस ले जाने की ताकत एक बाप में ही है। इस समय है रावण राज्य, आसुरी राज्य। 84 जन्मों में विकार पूरे प्रवेश कर लेते हैं। बाप कहते हैं तुम डीटी दुनिया के मालिक थे फिर रावण राज्य में तुम विकारी बन पड़े हो। पुनर्जन्म सभी को जरूर लेना पड़ता है। धर्म स्थापन कर वापस चला जाये यह हो नहीं सकता। उनको पालना जरूर करनी है। गाया जाता है ब्रह्मा द्वारा नई दुनिया की स्थापना। पुरानी दुनिया का विनाश। नई दुनिया में एक ही धर्म एक ही डीटी डिनायस्टी थी। अब वह है नहीं। सिर्फ चित्र हैं। और सभी धर्म मौजूद हैं सिवाय एक गॉड फादर के, जो भी देहधारी है पुनर्जन्म जरूर लेते हैं। भारत है अविनाशी खण्ड, यह कब विनाश नहीं होता। अविनाशी है। जब इनका राज्य था तो और कोई खण्ड ही नहीं था। सिर्फ इनका ही राज्य था। सूर्यवंशी, चन्द्रवंशी बस। और कोई नहीं। नई दुनिया को स्वर्ग डीटी वर्ल्ड कहा जाता है। इनकोरपोरियल वर्ल्ड को स्वर्ग नहीं कहा जाता। वह है स्वीट साइलेन्स होम। निर्वाण धाम। आत्मा को ज्ञान सिवाय परमपिता परमात्मा के और कोई दे नहीं सकता। आत्मा बहुत छोटी बिन्दी है। सभी आत्माओं का फादर है सुप्रीम सोल। उनको सुप्रीम फादर कहा जाता है। वह कब पुनर्जन्म में नहीं आ सकते हैं। इस समय नाटक की पिछाड़ी है। यह सारी दुनिया स्टेज है इसमें खेल चल रहा है। इनकी डियूरेशन हैं 5000 वर्ष। यह है पुरुषोत्तम संगम युग। जब कि बाप आकर सभी को उत्तम ते उत्तम बनाते हैं। आत्माएं अविनाशी ही हैं। यह ड्रामा भी अविनाशी है। बना बनाया खेल है। जो पास हो गये फिर उसी समय पर आयेंगे। पहले पहले यह आये थे। लक्ष्मी नारायण अभी नहीं हैं। सच्चा सच्चा सत का संग यह है। अच्छा !
मीठे मीठे रूहानी बच्चों को रूहानी बाप व दादा का याद प्यार गुडनाईट। ओम् शान्ति।
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) विचार सागर मंथन कर मनुष्यों को दुबन (दलदल) से निकालना है। जो कुम्भकरण की नींद में सोये हुए हैं उन्हों को जगाना है।
2) सूक्ष्म अथवा स्थूल देहधारियों से बुद्धियोग निकाल एक निराकार बाप को याद करना है। सबका बुद्धियोग एक बाप से जुटाना है।
वरदान:
मन्सा द्वारा तीव्रगति की सेवा करने वाले बाप समान मर्सीफुल भव!
संगमयुग पर बाप द्वारा जो वरदानों का खजाना मिला है उसे जितना बढ़ाना चाहो उतना दूसरों को देते जाओ। जैसे बाप मर्सीफुल है ऐसे बाप समान मर्सीफुल बनो, सिर्फ वाणी से नहीं, लेकिन अपनी मन्सा वृत्ति से वायुमण्डल द्वारा भी आत्माओं को अपनी मिली हुई शक्तियां दो। जब थोड़े समय में सारे विश्व की सेवा सम्पन्न करनी है तो तीव्रगति से सेवा करो। जितना स्वयं को सेवा में बिजी करेंगे उतना सहज मायाजीत भी बन जायेंगे।
स्लोगन:
अपने सन्तुष्ट और खुशनुम: जीवन से हर कदम में सेवा करने वाले ही सच्चे सेवाधारी हैं।
 

Sunday, October 29, 2017

30-10-17 Morning Murli

30/10/17 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban

Sweet children, the Father is giving you the musk of knowledge. Therefore, you should surrender yourself to such a Father. Follow the mother and Father and serve to make everyone pure.
Question:
What are the signs of fortunate children?
Answer:
Fortunate children study and teach others very well. Their intellects have firm faith; they never let go of the Father's hand. While doing their business etc., they also follow this course. They remain very happy. However, even if those who don't have it in their fortune were given a lottery, they would lose everything.
Song:
No one is unique like the Innocent Lord.  
Om Shanti
Those who don't know anything are said to be innocent. You children now know that you human beings were truly so innocent! Maya makes you so innocent. You don't even know who the Father is. You call out to the Father, but you don't know Him. You don't even know what property you receive from the Father. So, that would be called innocent, would it not? Whether you call someone innocent or a buddhu, it is the same thing. At this time, everyone has become senseless and they are even proud of their lack of sense. Children, you know the Father and you are listening to Him. However, you souls have to make effort to become soul conscious. Baba Himself sits here and teaches you souls to become soul conscious. Have the faith that you are the children of the Father from beyond. You know your worldly father, and yet you are so innocent that you don't know your Father from beyond this world. It is now in the intellects of you children that the Supreme Father, the Supreme Soul, explains these things. You are not little children; your organs are large. The Father explains: If you consider yourself to be a body, you won’t be able to remember the Father. Consider yourself to be soul conscious. The Father doesn't say "Child, child" to the body but to the soul, and all of you children, souls, call Shiva: the Supreme Soul, Baba. You don't call any other soul or Brahma this. This one (Brahma) is also His child. You know that your unlimited Father has now entered this one. Therefore, you have to remember the Father. You also have to remember the cycle of 84 births. This is an unlimited play of 5000 years and you are actors. You now know the beginning, the middle and the end of the drama . Therefore, the whole cycle should turn around in your intellects. Your name is very well known. You are spinners of the discus of self-realisation and then you become rulers of the globe in the future. The story of 84 births can be proven through the picture of the cycle. You now belong to the Father. Keep this in your awareness. The more you become sticks for the blind the more the Father will consider you to be merciful. People say: Have mercy! Have compassion! You know what compassion the Father has. You have found the Father and so you should have so much happiness. You now have to stand on your own feet. It is also said that each centre is self-sufficient. Therefore, you also have to stand on your own feet. You have to make the highest-on-high effort. Follow the Father and mother. In the world, children follow their father and become impure. When it is said, “Follow His shrimat”, it relates to the Father from beyond. Look what business Baba and Mama are doing: they are making impure ones pure. After the founders of other religions come, the souls of their religions also come down from up above. It is not a question of converting souls there. It is here that they are converted. Shudras have to be converted to Brahmins. You have to make effort for this. You give away so much literature. People just look at it and then tear it up. You children are rup and basant. As is the Father, so are you children: you have to shower knowledge. These pictures are very good. The picture of the Trimurti is essential. Both the Father and the inheritance are included in that. How would you receive the Grandfather's inheritance without the father? Everyone loves the picture of Krishna, but they don’t like the writing about 84 births. They like the picture, the image, whereas you like the One without an image because the Father has told you: May you be soul conscious! You consider yourselves to be without an image and you also remember the Supreme Soul who is without an image. He is the Creator and He therefore definitely creates the new world. There used to be the kingdom of Lakshmi and Narayan there. The picture of Lakshmi and Narayan has been created and it is also written on it: Full of all virtues, 16 celestial degrees full. Lakshmi and Narayan are the empress and emperor. They have the intoxication that they are becoming that by remembering the Father. So, constantly continue to say, "Baba, Baba" and also remember your future status and you will go to the golden age. There is the example of how someone kept repeating to himself, "I am a buffalo, I am a buffalo", and so he began to think that he was a buffalo, but no one becomes something just by saying it. However, you souls know that you are changing from ordinary humans into Narayan. It is a wonder that you are now beggars. It isn't just one person who rules the kingdom; his dynasty continues. There would also be his children. In 1250 years, it wouldn't be just one Lakshmi and Narayan who rule there. They say that the duration of the golden age is very long, but there still have to be subjects there. Your intellects should have the enlightenment of knowledge. You can place the picture in front of anyone and explain to him that Bharat was heaven. It is now the old world of hell. Therefore, understand firmly that you were the residents of heaven and that you are now the residents of hell and that you are once again becoming the residents of heaven. In the golden age it is the kingdom of Lakshmi and Narayan and in the silver age it is the kingdom of Rama and Sita. All were residents of heaven. The cycle of 84 births is proven through the picture of this cycle. The picture of the tree shows how you were worthy of worship and how you then came down and became worshippers. You say that all are atheists at this time because they don't know the Father. You now know that everyone is in a graveyard. You children are incognito. In English, they say ‘underground’. There, no one is underground. You are underground; no one knows you. Here, you personally sit in front of the Father and so you enjoy yourself. The unlimited Father comes from the supreme abode, enters this one and teaches you. He explains to you the secrets of the cycle, but He doesn’t remain in this one throughout the whole day. The Father says: I do service. In order to glorify the name of the children, I enter. The Father says: Children, may you become spinners of the discus of self-realisation! May you be the ones who blow the conch shell! You have to blow the conch shell of knowledge. Whether you call it a conch shell or a flute (murli), it is the same thing. They have shown Krishna with a flute. Krishna plays a diamond-studded flute for pleasure. There is no murli of knowledge there. You children now have to keep it in your intellects that you will play your parts in the golden age as you played them in the previous cycle. At least claim your inheritance from Baba! However, some children forget when they go back home. The Father says: Become firm and strong here. You may do your business, but also continue to remember the Father. Take the course of one second . Many people study even after they marry. You can also do your business and study at the same time. It is very easy for kumars and kumaris. Let it remain in your intellects: Mine is one Shiv Baba and none other. This is not said of Brahma. Baba asks: Since when have you had faith? If you have faith, you must not leave such a Father until the Father tells you to study and go and teach others. You children should have a lot of happiness. When poor people win a lottery, they sometimes go crazy. However, here, children go to their businesses and forget Baba. Baba then understands that you were given such a big lottery but you went crazy. It was not in your fortune and that is why it is said: If you want to see the most fortunate ones, see them here! Baba says that you have found Baba after a cycle. Continue to say, "Baba, Baba!" Wake up early in the morning and remember Him. You surrender yourself to someone you love. We too surrender ourselves to Baba. This is the musk of knowledge. We are those who take the boat of Bharat across. We are the true Brahmin children of the true Father who tells the story of the true Narayan, the story of the Lord of Immortality and the story of the third eye. So, there shouldn’t be any defect inside. If there is a defect, you won't be able to claim a high status. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Night class – 28/3/68

The Father has explained: Have such a practice that, while seeing everything and playing your parts, your intellects remains connected to the Father. You know that this old world is going to finish. We have to leave this world and go to our home. This thought cannot enter anyone else’s intellect. No one else understands this. They believe that this world is going to continue a lot longer. You children know that you are now going to your new world and that you are learning Raja Yoga. In just a short while we will go to the golden-aged new world, that is, to the land of immortality. You are now changing; you are changing from devilish beings to divine human beings. The Father is changing you into deities from human beings. Deities have divine virtues. They too are human beings, but they have divine virtues whereas the human beings here have devilish traits. You know that this devilish kingdom of Ravan is not going to remain. We are now imbibing divine virtues. We are also having our sins of many births absolved with the power of yoga. Whether we actually do that or not – each one of you knows your own state. Each of you has to bring yourself from degradation to salvation, that is, you have to make effort to go to the golden age. You have the sovereignty of the world in the golden age. There is just one kingdom there. Lakshmi and Narayan were the emperors of the world. The world does not know about these things. Their kingdom begins from 1.1.1. You know that you are becoming that. The Father makes you children even higher than Himself and this is why Baba says “Namaste”. There are the Sun of Knowledge, the moon of knowledge and the lucky stars of knowledge. You are lucky. You understand that Baba says “Namaste” accurately and meaningfully. The Father comes and gives you lots of happiness. This knowledge is so wonderful. Your kingdom too is wonderful. You souls are also wonderful. You have all the knowledge of the Creator and the beginning, middle and end of the creation in your intellects. You children have to make so much effort to make others the same as yourselves. Each one’s fortune is the same as in the previous cycle, but, nevertheless the Father inspires you to make effort. He cannot tell you which ones are going to be the eight jewels. It is not in His part to tell you. As you progress further, each of you will come to know your part. Whatever effort each one of you makes, so you will make your fortune. The Father is the One who shows you the way and it depends on how much each one follows that. You see that one (Vishnu) in the subtle region; Prajapita Brahma is sitting with Him. It is a matter of a second to become Vishnu from Brahma and it takes 5000 years to become Brahma from Vishnu. Your intellects feel that that is right. Although people create the Trimurti of Brahma, Vishnu and Shankar, no one understands this. You now understand it. You are such multimillion times fortunate children. They portray multimillions at the feet of the deities. The names of multimillionaires are remembered. It is the poor and ordinary ones who become multimillionaires. None of the millionaires come here. Those who have five to seven hundred thousand are said to be ordinary. At present, 20, 40 thousand is nothing. If some are millionaires, that would only be for one birth. Perhaps they may take a little knowledge; they would not surrender everything after understanding this knowledge. Those who came at the beginning were the ones who surrendered everything. Everyone’s wealth was immediately put to use. The wealth of the poor is definitely used. The wealthy ones are told to do service. If you want to do Godly service, then open a centre. Make effort too. Imbibe divine virtues. The Father is also called the Lord of the Poor. At this time, Bharat is the poorest of all. Bharat has the greatest population because it has existed from the beginning. Those who were in the golden age are now in the iron age . They have become completely poor; they have spent their wealth and they have finished everything. The Father explains: You are now once again becoming deities. Incorporeal God is only One. The greatness is only of the One. You make so much effort to explain to others. You make so many pictures. As you progress further, people will understand very well. The drama continues to tick away. You know the tick, tick of this drama. The act of the whole world repeats accurately and identically every cycle; it continues second by second. The Father explains all these things and then says, “Manmanabhav”! Remember the Father! What is the benefit of someone going across water or fire? His lifespan cannot increase by doing that. Achcha.

Love, remembrance and good night to the sweetest, beloved, long-lost and now-found, spiritual children.
Essence for Dharna:
1. Become true Brahmins. Don't have any defect inside you. Become a spinner of the discus of self-realisation and blow the conch shell. While doing your business, also do this course.
2. Become as merciful as the Father and become a stick for the blind. Make the elevated effort of following the mother and Father. Stand on your own feet and don't make anyone your support.
Blessing:
May you follow Father Brahma constantly in your every thought and deed and become close and equal.
Father Brahma attained success in every task with determination. He demonstrated practically belonging to the one Father and none other through his actions. He never became disheartened and was always victorious with the lesson of “nothing new”. He made a situation as big as the Himalayas into something like cotton wool and found a solution to it and was never afraid. Always have a big heart in the same way and remain happy hearted. Follow Father Brahma in every deed and you will become close and equal.
Slogan:
In order to experience supersensuous joy, become a true gopika of Gopi Vallabh.
 

30-10-17 प्रात:मुरली

30/10/17 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

“मीठे बच्चे - बाप तुम्हें ज्ञान की कस्तूरी देते हैं तो ऐसे बाप पर तुम्हें कुर्बान जाना है, मात-पिता को फालो कर पावन बनाने की सेवा करनी है”
प्रश्न:
जो तकदीरवान बच्चे हैं उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:
तकदीरवान अर्थात् बख्तावर बच्चे अच्छी रीति पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे। वह पक्के निश्चय बुद्धि होंगे। कभी भी बाप का हाथ नहीं छोड़ेंगे। धन्धे आदि में रहते यह कोर्स भी उठायेंगे। बहुत खुशी में रहेंगे। परन्तु जिनकी तकदीर में नहीं है, वह लाटरी मिलते हुए भी गँवा देंगे।
गीत:-
भोलेनाथ से निराला......  
ओम् शान्ति।
भोला कहा जाता है उनको जो कुछ भी नहीं जानते हैं। अभी बच्चे जानते हैं कि बरोबर हम मनुष्य कितना भोले थे, माया कितना भोला बना देती है। यह भी नहीं जानते कि बाप कौन है। बाप कहकर पुकारना और जानना नहीं, फिर यह भी मालूम नहीं हो कि बाप से क्या प्रापटी मिलती है! तो भोला कहेंगे ना। भोला कहो, बुद्धू कहो, बात एक ही है। इस समय सब बेअक्ल बन पड़े हैं उनको फिर बेअक्ली का भी घमण्ड है। बच्चे, तुम बाप को जानते हो और उनसे सुन रहे हो। बाकी आत्मा को देही-अभिमानी बनने की मेहनत करनी है। बाबा खुद बैठ सिखाते हैं कि हे आत्मा देही-अभिमानी बनो। अपने को पारलौकिक बाप के बच्चे निश्चय करो। लौकिक बाप को तो जानते हो बाकी तुम इतने भोले हो जो पारलौकिक बाप को नहीं जानते। अब तुम बच्चों की बुद्धि में बैठा है कि यह बातें परमपिता परमात्मा समझाते हैं। तुम छोटे बच्चे नहीं हो, तुम्हारे आरगन्स तो बड़े हैं। बाप समझाते हैं - अगर अपने को देह समझेंगे तो बाप को याद नहीं कर सकेंगे। अपने को देही-अभिमानी समझो। बच्चे-बच्चे बाप शरीर को नहीं, आत्मा को कहते हैं। और बच्चे, आत्मायें सब शिव को (परमात्मा को) बाबा कहते हैं, किसी आत्मा को वा ब्रह्मा को नहीं कहते। यह भी उनका बच्चा है। अब तुम जानते हो कि हमारा बेहद का बाप इनमें आया है। तो बाप को याद करना पड़े। 84 के चक्र को भी याद करना पड़े। यह बेहद का 5 हजार वर्ष का नाटक है। तुम एक्टर हो। अब तुमको ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त का मालूम पड़ा है। तो सारा चक्र बुद्धि में फिरना चाहिए। तुम्हारा नाम कितना बाला है। स्वदर्शन चक्रधारी फिर भविष्य में तुम चक्रवर्ती राजा बन जाते हो। 84 जन्मों की कहानी चक्र में सिद्ध होती है। तुम अब बाप के बने हो, यह स्मृति में रखना है। जितना अन्धों की लाठी बनेंगे उतना बाप समझेंगे यह रहमदिल हैं। कहते हैं रहम करो, मेहर करो। तुम जानते हो बाप कौन सी मेहर करते हैं। बाप मिला है तो कितनी खुशी होनी चाहिए। अब तुमको पैरों पर खड़ा रहना है। जैसे कहते हैं सेन्टर अपने पाँव पर खड़ा हो तो तुमको भी अपने पांव पर खड़ा रहना है। ऊंचे ते ऊंचा पुरुषार्थ करना है, फालो फादर मदर। लौकिक में बच्चे बाप को फालो कर पतित बन जाते हैं। यह तो पारलौकिक बाप के लिए कहा जाता है - उनकी श्रीमत पर चलना है। बाबा मम्मा को देखो धन्धा क्या है? पतितों को पावन बनाने का। और धर्म पितायें जब आते हैं तो उनके धर्म की आत्मायें ऊपर से आती हैं। वहाँ कनवर्ट करने की बात नहीं। यहाँ कनवर्ट करना है, शूद्र को ब्राह्मण बनाना है। इसके लिए तुमको मेहनत करनी पड़ती है। तुम कितना लिटरेचर देते हो। वह देखकर फाड़ देते हैं।
तुम बच्चे हो रूप-बसन्त। जैसे बाप वैसे तुम बच्चे। तुमको ज्ञान की वर्षा करनी है। यह चित्र बड़े अच्छे हैं। त्रिमूर्ति का चित्र बड़ा जरूरी है, इसमें बाप और वर्सा दोनों ही आ जाते हैं। बाप के बिगर दादे का वर्सा कैसे मिलेगा। कृष्ण का चित्र सबको अच्छा लगता है। बाकी 84 जन्मों की लिखत अच्छी नहीं लगती। उन्हों को चित्र अच्छा लगता है, तुमको विचित्र अच्छा लगता है क्योंकि तुमको बाप ने कहा है “आत्म-अभिमानी भव।” तुम अपने को विचित्र समझते हो तो याद भी विचित्र परमात्मा को करते हो। बाप रचयिता है तो जरूर नई दुनिया ही रचते हैं। उसमें लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। लक्ष्मी-नारायण का चित्र भी बनाया है और लिखा हुआ है सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण... लक्ष्मी-नारायण महाराजा महारानी तो नशा रहता है कि हम बाप को याद कर यह बन रहे हैं। तो सदैव बाबा-बाबा कहते रहो और भविष्य पद को भी याद करो तो सतयुग में चले जायेंगे। जैसे एक मिसाल देते हैं - मैं भैंस हूँ, मैं भैंस हूँ... कहने से भैंस समझने लगा। परन्तु कहने से कोई बन नहीं जाता है। बाकी तुम जानते हो - मैं आत्मा नर से नारायण बन रहा हूँ। अब बेगर हूँ, यह वन्डर है। वहाँ एक तो राज्य नहीं करेंगे। उनकी डिनायस्टी चलती है। उनके बच्चे होंगे। 1250 वर्ष सिर्फ लक्ष्मी-नारायण थोड़ेही राज्य करेंगे। कहते हैं सतयुग की आयु बड़ी है फिर भी प्रजा तो चाहिए। तुम्हारी बुद्धि में ज्ञान की पराकाष्ठा चाहिए।
तुम किसके आगे भी चित्र रखकर समझाओ कि भारत स्वर्ग था। अब पुरानी दुनिया नर्क है, तो यह पक्का होना चाहिए कि हम स्वर्गवासी थे, अब नर्कवासी हैं फिर स्वर्गवासी बन रहे हैं। सतयुग में लक्ष्मी-नारायण, त्रेता में राम-सीता का राज्य था, तो सब स्वर्गवासी थे। इस चक्र में 84 का चक्र सिद्ध होता है। झाड़ में फिर कैसे पूज्यनीय से गिरते हैं और पुजारी बनते हैं, यह सिद्ध होता है। तुम कहते हो इस समय सभी नास्तिक हैं क्योंकि बाप को नहीं जानते हैं। अब तुम जानते हो कि सब कब्रिस्तान में पड़े हैं। तुम बच्चे गुप्त हो। अंग्रेजी में अन्डरग्राउण्ड कहते हैं। वहाँ कोई अन्डरग्राउण्ड नहीं, अन्डरग्राउण्ड तुम हो। परन्तु तुमको कोई जानते नहीं। यहाँ सम्मुख बैठे हो तो मजा आता है। बेहद का बाप परमधाम से आकर इनमें प्रवेश कर पढ़ाते हैं। चक्र का राज़ समझाते हैं। बाकी सवारी सारा दिन नहीं होती है। बाप कहते हैं मैं सर्विस करता हूँ, बच्चों का नाम निकालने के लिए मैं प्रवेश करता हूँ। तो बाप कहते हैं बच्चे स्वदर्शन चक्रधारी भव, शंखधारी भव। तुमको ज्ञान का शंख बजाना है। शंख कहो, मुरली कहो, एक ही बात है। उन्होंने कृष्ण को मुरली दिखाई है। कृष्ण तो रत्न जड़ित मुरली बजाते हैं - खेलपाल करने के लिए। वहाँ ज्ञान की मुरली नहीं है। तुम बच्चों को बुद्धि में रखना है कि जैसे कल्प पहले सतयुग में पार्ट बजाया था वैसे अब बजायेंगे। बाकी बाबा से तो वर्सा ले लेवें। परन्तु बच्चे घर में जाते हैं तो भूल जाते हैं। बाप कहते हैं यहाँ से पक्के हो जाओ। धन्धा भल करो परन्तु याद करते रहो। एक सेकेण्ड का कोर्स उठाओ। जैसे बहुत शादी करके भी पढ़ते हैं। तुम भी धन्धे में रहते पढ़ो। कुमार कुमारी के लिए तो बहुत सहज है। सिर्फ यह बुद्धि में रहे मेरा तो एक शिवबाबा दूसरा न कोई। ब्रह्मा के लिए नहीं कहा जाता है।
बाबा पूछते हैं कब से निश्चय हुआ? अगर निश्चय है तो ऐसे बाप को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जब तक बाप न कहे कि पढ़कर पढ़ाओ। तुम बच्चों को बहुत खुशी होनी चाहिए। जैसे गरीब को लॉटरी मिलती है तो पागल भी हो जाते हैं। परन्तु यहाँ तो बच्चे धन्धे में जाकर भूल जाते हैं। तो बाबा समझते हैं इतनी बड़ी लॉटरी दी परन्तु पागल हो गये। तकदीर में नहीं है, तब कहा जाता है बख्तावर देखना हो तो यहाँ देखो, .. बाबा तो कहते हैं कल्प के बाद बाबा मिला है। बाबा-बाबा कहते रहो, सवेरे उठकर याद करो, जो प्यारी वस्तु होती है उन पर कुर्बान जाते हैं। हम भी बाबा पर कुर्बान जाते हैं। यह ज्ञान कस्तूरी है। हम हैं भारत का बेड़ा पार करने वाले। सत्य नारायण, अमरनाथ की कथा, तीजरी की कथा सुनाने वाले, सच्चे बाप के सच्चे ब्राह्मण बच्चे, तो अन्दर कोई खोट नहीं होनी चाहिए। खोट होगी तो ऊंच पद पा नहीं सकेंगे। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
रात्रि क्लास 28-3-68
बाप ने समझाया है ऐसी प्रेक्टिस करो, जहाँ सभी कुछ देखते हुए पार्ट बजाते हुए बुद्धि बाप की तरफ लगी रहे। जानते हैं यह पुरानी दुनिया खत्म हो जानी है। इस दुनिया को छोड़ हमको अपने घर जाना है। यह ख्याल और कोई की बुद्धि में नहीं होगा। और कोई भी यह समझते नहीं। वह तो समझते हैं यह दुनिया अभी बहुत चलनी है। तुम बच्चे जानते हो हम अभी अपनी नई दुनिया में जा रहे हैं। राजयोग सीख रहे हैं। थोड़े ही समय में हम सतयुगी नई दुनिया में अथवा अमरपुरी में जायेंगे। अभी तुम बदल रहे हो। आसुरी मनुष्य से बदल दैवी मनुष्य बन रहे हो। बाप मनुष्य से देवता बना रहे हैं। देवताओं में दैवीगुण होते हैं। वह भी हैं मनुष्य, परन्तु उनमें दैवीगुण नहीं हैं। यहाँ के मनुष्यों में है आसुरी गुण। तुम जानते हो यह आसुरी रावणराज्य फिर न रहेगा। अभी हम दैवीगुण धारण कर रहे हैं। अपने जन्म-जन्मान्तर के पाप भी योगबल से भस्म कर रहे हैं। करते हैं या नहीं वह तो हरेक अपनी गति को जानते। हरेक को अपने को दुर्गति से सद्गति में लाना है अर्थात् सतयुग में जाने लिये पुरुषार्थ करना है। सतयुग में है विश्व की बादशाही। एक ही राज्य होता है। यह लक्ष्मी-नारायण विश्व के महाराजन हैं ना। दुनिया को इन बातों का पता नहीं है। वन-वन से इन्हों की राजाई शुरू होती है। तुम जानते हो हम यह बन रहे हैं। बाप अपने से भी बच्चों को ऊंच ले जाते हैं इसलिये बाबा नमस्ते करते हैं। ज्ञान सूर्य, ज्ञान चन्द्रमा, ज्ञान लक्की सितारे। तुम लक्की हो। समझते हो बाबा बिल्कुल ठीक अर्थ सहित नमस्ते करते हैं। बाप आकर बहुत सुख घनेरे देते हैं। यह ज्ञान भी बड़ा वन्डरफुल है। तुम्हारी राजाई भी वन्डरफुल है। तुम्हारी आत्मा भी वन्डरफुल है। रचयिता और रचना के आदि मध्य अन्त का सारा नॉलेज तुम्हारी बुद्धि में है। तुमको आप समान बनाने लिये कितनी मेहनत करनी पड़ती है। है कल्प पहले वाली हरेक की तकदीर, फिर भी बाप पुरुषार्थ कराते रहते हैं। यह नहीं बता सकते कि आठ रत्न कौन बनेंगे। बताने का पार्ट ही नहीं। आगे चल तुम अपने पार्ट को भी जान जायेंगे। जो जैसा पुरुषार्थ करेगा ऐसा भाग्य बनायेंगे। बाप है रास्ता बताने वाला, जितना जो उस पर चलेंगे। इनको तो सूक्ष्म वतन में देखते ही है। प्रजापिता ब्रह्मा साथ में बैठा है। ब्रह्मा से विष्णु बनना सेकण्ड का काम। विष्णु सो ब्रह्मा बनने में 5,000 वर्ष लगते हैं। बुद्धि से लगता है बात तो बरोबर ठीक है। भल त्रिमूर्ति बनाते हैं - ब्रह्मा-विष्णु-शंकर। परन्तु यह कोई नहीं समझते होंगे। अभी तुम समझते हो। तुम कितने पदमापदम भाग्यशाली बच्चे हो। देवताओं के पांव में पदम दिखाते हैं ना। पदमपति नाम भी बाला है। पदमपति बनते भी गरीब साधारण ही हैं। करोड़पति तो कोई आते ही नहीं। 5-7 लाख वाले को साधारण कहेंगे। इस समय 20-40 हजार तो कुछ है नहीं। पदमपति कोई है सो भी एक जन्म के लिये। करके थोड़ा ज्ञान लेंगे। समझ कर स्वाहा तो नहीं करेंगे ना। सभी कुछ स्वाहा करने वाले थे जो पहले आये। फट से सभी का पैसा काम में लग गया। गरीबों का तो लग ही जाता है। साहूकारों को कहा जाता है अभी सर्विस करो। ईश्वरीय सर्विस करनी है तो सेन्टर खोलो। मेहनत भी करो। दैवीगुण भी धारण करो। बाप भी गरीब निवाज कहलाते हैं। भारत इस समय सभी से गरीब है। भारत की ही सभी से जास्ती आदमसुमारी है क्योंकि शुरू में आये हैं ना। जो गोल्डेन एज में थे वही आयरन एज में आये हैं। एकदम गरीब बन पड़े हैं। खर्चा करते करते सभी खत्म कर दिया है। बाप समझाते हैं अभी तुम फिर से देवता बन रहे हो। निराकार गाड तो एक ही है। बलिहारी एक की है दूसरों को समझाने में तुम कितनी मेहनत करते हो। कितने चित्र बनाते हो। आगे चलकर अच्छी रीति समझते जायेंगे। ड्रामा की टिक टिक तो चलती रहती है। इस ड्रामा की टिक टिक को तुम जानते हो। सारी दुनिया की एक्ट हूबहू एक्यूरेट कल्प कल्प रिपीट होती रहती है। सेकण्ड व सेकण्ड चलती रहती है। बाप यह सभी बातें समझाते फिर भी कहते हैं मन्मनाभव। बाप को याद करो। कोई पानी वा आग से पार हो जाते हैं उससे फायदा क्या। इससे कोई आयु थोड़ेही बड़ी हो जाती है।
अच्छा, मीठे मीठे सिकीलधे रूहानी बच्चों को बाप दादा का याद प्यार गुडनाईट।
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) सच्चा ब्राह्मण बनना है। अन्दर में कोई खोट नहीं रखनी हैं। स्वदर्शन चक्रधारी बन शंखध्वनि करनी है। धन्धा करते भी यह कोर्स उठाना है।
2) बाप समान रहमदिल बन अन्धों की लाठी बनना है। मात-पिता को फालो करने का ऊंच पुरुषार्थ करना है। अपने पांव पर खड़े होना है, किसी को भी आधार नहीं बनाना है।
वरदान:
सदा हर संकल्प और कर्म में ब्रह्मा बाप को फालो करने वाले समीप और समान भव!
जैसे ब्रह्मा बाप ने दृढ़ संकल्प से हर कार्य में सफलता प्राप्त की, एक बाप दूसरा न कोई - यह प्रैक्टिकल में कर्म करके दिखाया। कभी दिलशिकस्त नहीं बनें, सदा नथिंगन्यु के पाठ से विजयी रहे, हिमालय जैसी बड़ी बात को भी पहाड़ से रूई बनाए रास्ता निकाला, कभी घबराये नहीं, ऐसे सदा बड़ी दिल रखो, दिलखुश रहो। हर कदम में ब्रह्मा बाप को फालो करो तो समीप और समान बन जायेंगे।
स्लोगन:
अतीन्द्रिय सुख का अनुभव करना है तो गोपी वल्लभ की सच्ची-सच्ची गोपिका बनो।
 

30-10-17 प्रात:मुरली

30/10/17 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

“मीठे बच्चे - बाप तुम्हें ज्ञान की कस्तूरी देते हैं तो ऐसे बाप पर तुम्हें कुर्बान जाना है, मात-पिता को फालो कर पावन बनाने की सेवा करनी है”
प्रश्न:
जो तकदीरवान बच्चे हैं उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:
तकदीरवान अर्थात् बख्तावर बच्चे अच्छी रीति पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे। वह पक्के निश्चय बुद्धि होंगे। कभी भी बाप का हाथ नहीं छोड़ेंगे। धन्धे आदि में रहते यह कोर्स भी उठायेंगे। बहुत खुशी में रहेंगे। परन्तु जिनकी तकदीर में नहीं है, वह लाटरी मिलते हुए भी गँवा देंगे।
गीत:-
भोलेनाथ से निराला......  
ओम् शान्ति।
भोला कहा जाता है उनको जो कुछ भी नहीं जानते हैं। अभी बच्चे जानते हैं कि बरोबर हम मनुष्य कितना भोले थे, माया कितना भोला बना देती है। यह भी नहीं जानते कि बाप कौन है। बाप कहकर पुकारना और जानना नहीं, फिर यह भी मालूम नहीं हो कि बाप से क्या प्रापटी मिलती है! तो भोला कहेंगे ना। भोला कहो, बुद्धू कहो, बात एक ही है। इस समय सब बेअक्ल बन पड़े हैं उनको फिर बेअक्ली का भी घमण्ड है। बच्चे, तुम बाप को जानते हो और उनसे सुन रहे हो। बाकी आत्मा को देही-अभिमानी बनने की मेहनत करनी है। बाबा खुद बैठ सिखाते हैं कि हे आत्मा देही-अभिमानी बनो। अपने को पारलौकिक बाप के बच्चे निश्चय करो। लौकिक बाप को तो जानते हो बाकी तुम इतने भोले हो जो पारलौकिक बाप को नहीं जानते। अब तुम बच्चों की बुद्धि में बैठा है कि यह बातें परमपिता परमात्मा समझाते हैं। तुम छोटे बच्चे नहीं हो, तुम्हारे आरगन्स तो बड़े हैं। बाप समझाते हैं - अगर अपने को देह समझेंगे तो बाप को याद नहीं कर सकेंगे। अपने को देही-अभिमानी समझो। बच्चे-बच्चे बाप शरीर को नहीं, आत्मा को कहते हैं। और बच्चे, आत्मायें सब शिव को (परमात्मा को) बाबा कहते हैं, किसी आत्मा को वा ब्रह्मा को नहीं कहते। यह भी उनका बच्चा है। अब तुम जानते हो कि हमारा बेहद का बाप इनमें आया है। तो बाप को याद करना पड़े। 84 के चक्र को भी याद करना पड़े। यह बेहद का 5 हजार वर्ष का नाटक है। तुम एक्टर हो। अब तुमको ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त का मालूम पड़ा है। तो सारा चक्र बुद्धि में फिरना चाहिए। तुम्हारा नाम कितना बाला है। स्वदर्शन चक्रधारी फिर भविष्य में तुम चक्रवर्ती राजा बन जाते हो। 84 जन्मों की कहानी चक्र में सिद्ध होती है। तुम अब बाप के बने हो, यह स्मृति में रखना है। जितना अन्धों की लाठी बनेंगे उतना बाप समझेंगे यह रहमदिल हैं। कहते हैं रहम करो, मेहर करो। तुम जानते हो बाप कौन सी मेहर करते हैं। बाप मिला है तो कितनी खुशी होनी चाहिए। अब तुमको पैरों पर खड़ा रहना है। जैसे कहते हैं सेन्टर अपने पाँव पर खड़ा हो तो तुमको भी अपने पांव पर खड़ा रहना है। ऊंचे ते ऊंचा पुरुषार्थ करना है, फालो फादर मदर। लौकिक में बच्चे बाप को फालो कर पतित बन जाते हैं। यह तो पारलौकिक बाप के लिए कहा जाता है - उनकी श्रीमत पर चलना है। बाबा मम्मा को देखो धन्धा क्या है? पतितों को पावन बनाने का। और धर्म पितायें जब आते हैं तो उनके धर्म की आत्मायें ऊपर से आती हैं। वहाँ कनवर्ट करने की बात नहीं। यहाँ कनवर्ट करना है, शूद्र को ब्राह्मण बनाना है। इसके लिए तुमको मेहनत करनी पड़ती है। तुम कितना लिटरेचर देते हो। वह देखकर फाड़ देते हैं।
तुम बच्चे हो रूप-बसन्त। जैसे बाप वैसे तुम बच्चे। तुमको ज्ञान की वर्षा करनी है। यह चित्र बड़े अच्छे हैं। त्रिमूर्ति का चित्र बड़ा जरूरी है, इसमें बाप और वर्सा दोनों ही आ जाते हैं। बाप के बिगर दादे का वर्सा कैसे मिलेगा। कृष्ण का चित्र सबको अच्छा लगता है। बाकी 84 जन्मों की लिखत अच्छी नहीं लगती। उन्हों को चित्र अच्छा लगता है, तुमको विचित्र अच्छा लगता है क्योंकि तुमको बाप ने कहा है “आत्म-अभिमानी भव।” तुम अपने को विचित्र समझते हो तो याद भी विचित्र परमात्मा को करते हो। बाप रचयिता है तो जरूर नई दुनिया ही रचते हैं। उसमें लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। लक्ष्मी-नारायण का चित्र भी बनाया है और लिखा हुआ है सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण... लक्ष्मी-नारायण महाराजा महारानी तो नशा रहता है कि हम बाप को याद कर यह बन रहे हैं। तो सदैव बाबा-बाबा कहते रहो और भविष्य पद को भी याद करो तो सतयुग में चले जायेंगे। जैसे एक मिसाल देते हैं - मैं भैंस हूँ, मैं भैंस हूँ... कहने से भैंस समझने लगा। परन्तु कहने से कोई बन नहीं जाता है। बाकी तुम जानते हो - मैं आत्मा नर से नारायण बन रहा हूँ। अब बेगर हूँ, यह वन्डर है। वहाँ एक तो राज्य नहीं करेंगे। उनकी डिनायस्टी चलती है। उनके बच्चे होंगे। 1250 वर्ष सिर्फ लक्ष्मी-नारायण थोड़ेही राज्य करेंगे। कहते हैं सतयुग की आयु बड़ी है फिर भी प्रजा तो चाहिए। तुम्हारी बुद्धि में ज्ञान की पराकाष्ठा चाहिए।
तुम किसके आगे भी चित्र रखकर समझाओ कि भारत स्वर्ग था। अब पुरानी दुनिया नर्क है, तो यह पक्का होना चाहिए कि हम स्वर्गवासी थे, अब नर्कवासी हैं फिर स्वर्गवासी बन रहे हैं। सतयुग में लक्ष्मी-नारायण, त्रेता में राम-सीता का राज्य था, तो सब स्वर्गवासी थे। इस चक्र में 84 का चक्र सिद्ध होता है। झाड़ में फिर कैसे पूज्यनीय से गिरते हैं और पुजारी बनते हैं, यह सिद्ध होता है। तुम कहते हो इस समय सभी नास्तिक हैं क्योंकि बाप को नहीं जानते हैं। अब तुम जानते हो कि सब कब्रिस्तान में पड़े हैं। तुम बच्चे गुप्त हो। अंग्रेजी में अन्डरग्राउण्ड कहते हैं। वहाँ कोई अन्डरग्राउण्ड नहीं, अन्डरग्राउण्ड तुम हो। परन्तु तुमको कोई जानते नहीं। यहाँ सम्मुख बैठे हो तो मजा आता है। बेहद का बाप परमधाम से आकर इनमें प्रवेश कर पढ़ाते हैं। चक्र का राज़ समझाते हैं। बाकी सवारी सारा दिन नहीं होती है। बाप कहते हैं मैं सर्विस करता हूँ, बच्चों का नाम निकालने के लिए मैं प्रवेश करता हूँ। तो बाप कहते हैं बच्चे स्वदर्शन चक्रधारी भव, शंखधारी भव। तुमको ज्ञान का शंख बजाना है। शंख कहो, मुरली कहो, एक ही बात है। उन्होंने कृष्ण को मुरली दिखाई है। कृष्ण तो रत्न जड़ित मुरली बजाते हैं - खेलपाल करने के लिए। वहाँ ज्ञान की मुरली नहीं है। तुम बच्चों को बुद्धि में रखना है कि जैसे कल्प पहले सतयुग में पार्ट बजाया था वैसे अब बजायेंगे। बाकी बाबा से तो वर्सा ले लेवें। परन्तु बच्चे घर में जाते हैं तो भूल जाते हैं। बाप कहते हैं यहाँ से पक्के हो जाओ। धन्धा भल करो परन्तु याद करते रहो। एक सेकेण्ड का कोर्स उठाओ। जैसे बहुत शादी करके भी पढ़ते हैं। तुम भी धन्धे में रहते पढ़ो। कुमार कुमारी के लिए तो बहुत सहज है। सिर्फ यह बुद्धि में रहे मेरा तो एक शिवबाबा दूसरा न कोई। ब्रह्मा के लिए नहीं कहा जाता है।
बाबा पूछते हैं कब से निश्चय हुआ? अगर निश्चय है तो ऐसे बाप को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जब तक बाप न कहे कि पढ़कर पढ़ाओ। तुम बच्चों को बहुत खुशी होनी चाहिए। जैसे गरीब को लॉटरी मिलती है तो पागल भी हो जाते हैं। परन्तु यहाँ तो बच्चे धन्धे में जाकर भूल जाते हैं। तो बाबा समझते हैं इतनी बड़ी लॉटरी दी परन्तु पागल हो गये। तकदीर में नहीं है, तब कहा जाता है बख्तावर देखना हो तो यहाँ देखो, .. बाबा तो कहते हैं कल्प के बाद बाबा मिला है। बाबा-बाबा कहते रहो, सवेरे उठकर याद करो, जो प्यारी वस्तु होती है उन पर कुर्बान जाते हैं। हम भी बाबा पर कुर्बान जाते हैं। यह ज्ञान कस्तूरी है। हम हैं भारत का बेड़ा पार करने वाले। सत्य नारायण, अमरनाथ की कथा, तीजरी की कथा सुनाने वाले, सच्चे बाप के सच्चे ब्राह्मण बच्चे, तो अन्दर कोई खोट नहीं होनी चाहिए। खोट होगी तो ऊंच पद पा नहीं सकेंगे। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
रात्रि क्लास 28-3-68
बाप ने समझाया है ऐसी प्रेक्टिस करो, जहाँ सभी कुछ देखते हुए पार्ट बजाते हुए बुद्धि बाप की तरफ लगी रहे। जानते हैं यह पुरानी दुनिया खत्म हो जानी है। इस दुनिया को छोड़ हमको अपने घर जाना है। यह ख्याल और कोई की बुद्धि में नहीं होगा। और कोई भी यह समझते नहीं। वह तो समझते हैं यह दुनिया अभी बहुत चलनी है। तुम बच्चे जानते हो हम अभी अपनी नई दुनिया में जा रहे हैं। राजयोग सीख रहे हैं। थोड़े ही समय में हम सतयुगी नई दुनिया में अथवा अमरपुरी में जायेंगे। अभी तुम बदल रहे हो। आसुरी मनुष्य से बदल दैवी मनुष्य बन रहे हो। बाप मनुष्य से देवता बना रहे हैं। देवताओं में दैवीगुण होते हैं। वह भी हैं मनुष्य, परन्तु उनमें दैवीगुण नहीं हैं। यहाँ के मनुष्यों में है आसुरी गुण। तुम जानते हो यह आसुरी रावणराज्य फिर न रहेगा। अभी हम दैवीगुण धारण कर रहे हैं। अपने जन्म-जन्मान्तर के पाप भी योगबल से भस्म कर रहे हैं। करते हैं या नहीं वह तो हरेक अपनी गति को जानते। हरेक को अपने को दुर्गति से सद्गति में लाना है अर्थात् सतयुग में जाने लिये पुरुषार्थ करना है। सतयुग में है विश्व की बादशाही। एक ही राज्य होता है। यह लक्ष्मी-नारायण विश्व के महाराजन हैं ना। दुनिया को इन बातों का पता नहीं है। वन-वन से इन्हों की राजाई शुरू होती है। तुम जानते हो हम यह बन रहे हैं। बाप अपने से भी बच्चों को ऊंच ले जाते हैं इसलिये बाबा नमस्ते करते हैं। ज्ञान सूर्य, ज्ञान चन्द्रमा, ज्ञान लक्की सितारे। तुम लक्की हो। समझते हो बाबा बिल्कुल ठीक अर्थ सहित नमस्ते करते हैं। बाप आकर बहुत सुख घनेरे देते हैं। यह ज्ञान भी बड़ा वन्डरफुल है। तुम्हारी राजाई भी वन्डरफुल है। तुम्हारी आत्मा भी वन्डरफुल है। रचयिता और रचना के आदि मध्य अन्त का सारा नॉलेज तुम्हारी बुद्धि में है। तुमको आप समान बनाने लिये कितनी मेहनत करनी पड़ती है। है कल्प पहले वाली हरेक की तकदीर, फिर भी बाप पुरुषार्थ कराते रहते हैं। यह नहीं बता सकते कि आठ रत्न कौन बनेंगे। बताने का पार्ट ही नहीं। आगे चल तुम अपने पार्ट को भी जान जायेंगे। जो जैसा पुरुषार्थ करेगा ऐसा भाग्य बनायेंगे। बाप है रास्ता बताने वाला, जितना जो उस पर चलेंगे। इनको तो सूक्ष्म वतन में देखते ही है। प्रजापिता ब्रह्मा साथ में बैठा है। ब्रह्मा से विष्णु बनना सेकण्ड का काम। विष्णु सो ब्रह्मा बनने में 5,000 वर्ष लगते हैं। बुद्धि से लगता है बात तो बरोबर ठीक है। भल त्रिमूर्ति बनाते हैं - ब्रह्मा-विष्णु-शंकर। परन्तु यह कोई नहीं समझते होंगे। अभी तुम समझते हो। तुम कितने पदमापदम भाग्यशाली बच्चे हो। देवताओं के पांव में पदम दिखाते हैं ना। पदमपति नाम भी बाला है। पदमपति बनते भी गरीब साधारण ही हैं। करोड़पति तो कोई आते ही नहीं। 5-7 लाख वाले को साधारण कहेंगे। इस समय 20-40 हजार तो कुछ है नहीं। पदमपति कोई है सो भी एक जन्म के लिये। करके थोड़ा ज्ञान लेंगे। समझ कर स्वाहा तो नहीं करेंगे ना। सभी कुछ स्वाहा करने वाले थे जो पहले आये। फट से सभी का पैसा काम में लग गया। गरीबों का तो लग ही जाता है। साहूकारों को कहा जाता है अभी सर्विस करो। ईश्वरीय सर्विस करनी है तो सेन्टर खोलो। मेहनत भी करो। दैवीगुण भी धारण करो। बाप भी गरीब निवाज कहलाते हैं। भारत इस समय सभी से गरीब है। भारत की ही सभी से जास्ती आदमसुमारी है क्योंकि शुरू में आये हैं ना। जो गोल्डेन एज में थे वही आयरन एज में आये हैं। एकदम गरीब बन पड़े हैं। खर्चा करते करते सभी खत्म कर दिया है। बाप समझाते हैं अभी तुम फिर से देवता बन रहे हो। निराकार गाड तो एक ही है। बलिहारी एक की है दूसरों को समझाने में तुम कितनी मेहनत करते हो। कितने चित्र बनाते हो। आगे चलकर अच्छी रीति समझते जायेंगे। ड्रामा की टिक टिक तो चलती रहती है। इस ड्रामा की टिक टिक को तुम जानते हो। सारी दुनिया की एक्ट हूबहू एक्यूरेट कल्प कल्प रिपीट होती रहती है। सेकण्ड व सेकण्ड चलती रहती है। बाप यह सभी बातें समझाते फिर भी कहते हैं मन्मनाभव। बाप को याद करो। कोई पानी वा आग से पार हो जाते हैं उससे फायदा क्या। इससे कोई आयु थोड़ेही बड़ी हो जाती है।
अच्छा, मीठे मीठे सिकीलधे रूहानी बच्चों को बाप दादा का याद प्यार गुडनाईट।
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) सच्चा ब्राह्मण बनना है। अन्दर में कोई खोट नहीं रखनी हैं। स्वदर्शन चक्रधारी बन शंखध्वनि करनी है। धन्धा करते भी यह कोर्स उठाना है।
2) बाप समान रहमदिल बन अन्धों की लाठी बनना है। मात-पिता को फालो करने का ऊंच पुरुषार्थ करना है। अपने पांव पर खड़े होना है, किसी को भी आधार नहीं बनाना है।
वरदान:
सदा हर संकल्प और कर्म में ब्रह्मा बाप को फालो करने वाले समीप और समान भव!
जैसे ब्रह्मा बाप ने दृढ़ संकल्प से हर कार्य में सफलता प्राप्त की, एक बाप दूसरा न कोई - यह प्रैक्टिकल में कर्म करके दिखाया। कभी दिलशिकस्त नहीं बनें, सदा नथिंगन्यु के पाठ से विजयी रहे, हिमालय जैसी बड़ी बात को भी पहाड़ से रूई बनाए रास्ता निकाला, कभी घबराये नहीं, ऐसे सदा बड़ी दिल रखो, दिलखुश रहो। हर कदम में ब्रह्मा बाप को फालो करो तो समीप और समान बन जायेंगे।
स्लोगन:
अतीन्द्रिय सुख का अनुभव करना है तो गोपी वल्लभ की सच्ची-सच्ची गोपिका बनो।
 

Saturday, October 28, 2017

29-10-17 Morning Murli

29/10/17 Madhuban Avyakt BapDada Om shanti 21/02/83

The Power of Silence
Today, at amrit vela, BapDada went on a tour to see all His children everywhere. Whilst on the tour, BapDada looked at the preparations made by the Shakti and Pandav armies to see to what extent the armies have become ever ready and powerful with all the weapons. Are you waiting for the time or are you making preparations to keep yourselves constantly full? Therefore, today, BapDada, the Army General, went to see the armies. The main thing is: The power of silence is victorious over the power of science. Baba was seeing to what extent you have attained the power of silence both collectively and individually. With the practical fruit of the power of silence to what extent are you able to or have already transformed yourself, the atmosphere, your attitude and sanskars? Today, Baba checked the power of silence in the laboratory of all you soldiers in the armies to see how much you are able to experiment.

It is necessary to maintain self- awareness and also to speak knowledge but, according to the present time, all souls want to see some visible fruit. They want to see some visible fruit, which means the practical proof. Therefore, you experiment on your body using the power of silence . In the same way, souls of the world want to see to what percentage you are able to experiment with the mind, with actions, with relations and contacts. All Brahmin souls want to experience themselves to constantly be the most special of all special souls in the form of visible proof. The result, according to the importance of the power of silence, is that there is less systematic experimentation with this power. There is great desire and there is also knowledge, but you must now continue to move forward by experimenting. Whilst experiencing the refined attainment of the power of silence, and using it for yourself and others, you now have to pay more attention to this. Souls of the world and souls who come into contact and relationship with you have to realise that they are receiving rays of peace from this special soul or special souls. All of you should give the experience of being a mobile sacred place of peace (shantikund). Within your creation, a tiny firefly, is able to give the experience of light from a distance, so that anyone who sees it, even from a distance, would say that it is a firefly coming and going. In the same way, let their intellects experience an incarnation of peace coming to give them peace. All the peaceless souls everywhere should be drawn to the sacred place of peace on the basis of the rays of peace. Just as a thirsty person is automatically drawn to water, in the same way, let souls be drawn to you souls who are incarnations of peace. Now, experiment with this power of silence even more. The power of silence can enable your thoughts to reach other souls even faster than a wireless. The power of science is able to bring about transformation, growth, destruction, creation, upheaval and also give comfort. However, the special tool for the power of silence is a pure thought. With this tool, you are able to see the successful form of whatever you want. First of all, experiment with this on yourself. Experiment with any illness of the body. Then, with the power of silence, any form of karmic bondage will be transformed into the form of a sweet relationship. Bondage is always bitter, whereas a relationship is sweet. With the power of silence, this suffering of karma, the bitter bondage of karma, will be experienced as a line drawn on water. You won’t have any feeling of being one who is suffering, of being one who is going through that suffering, but you will continue to see that scene of karmic accounts as a detached observer. It is because of the double illness - that of the body together with the weakness of the mind - that it becomes visible as a very severe form of suffering. However, you will experience double power by becoming totally detached and loving to the Father. This double power will then enable you to be victorious over the power of any karmic account. No matter how severe the illness is, there won’t be any experience of pain or suffering. You refer to this in other words as experiencing a crucifix to be a thorn. Experiment in this way at such a time and see for yourself! Some children do do this. You should continue to experience this with your body, mind and sanskars and continue to move forward. Research it in this way. Don’t look at one another and ask: “What is this one doing?” “What did this one do?” Don’t look at whether the older ones are doing it or not, that the older ones don’t do it but the younger ones do - don’t look at any of that. Go ahead in the experience of “I first”, because this is a matter of your own internal efforts. When you engage yourself in experimenting in this way by yourself and continue to move forward, then the combined power of silence of each one will create an impact on the world. You have now taken the first step and given an invitation for the World Peace Conference. However, only when the treasure of the power of silence is revealed collectively will you receive invitations: “O incarnation of peace and incarnation of power, come to this place of peacelessness and give us peace!” Nowadays, in service, whenever there is an occasion of peacelessness (on someone’s death), people invite you to come and give peace. It is gradually becoming more and more well known that only the Brahma Kumaris can give peace. In this way, you will receive invitations for every situation of peacelessness. Just as during an illness you don’t remember anyone but your doctor, so too, no one, except you incarnations of peace, will be visible in any type of situation of peacelessness. Therefore, now, the Shakti Army and the Pandav Army, should especially experiment with the power of silence. Experiment with this and demonstrate it to others. Reveal the source of the power of silence. Do you understand what you have to do?

Nowadays, in the name of the double -foreign children, even all the other children continue to receive treasures. Wherever all of you children have come from, BapDada is pleased to see the deep love of all the children everywhere. BapDada is seeing all the children who have come from all the different countries of all five continents. All of you have performed wonders. You have all brought about the practical form of the effort that you aimed for. How many VIPs came from abroad in total? (75). And, how many VIPs came from Bharat? (700) Bharat has a very good speciality in the form of journalists, and, 75 coming from abroad is not a small thing! Many have come. Next year, many more will come. The gate for coming has now opened. Earlier, the teachers from abroad used to say that it was very difficult to bring VIPs from abroad; that no such people were visible. Now you have seen them. Let there be obstacles! If there were no obstacles (vighan) in the task of Brahmins, there couldn’t be that fire of love (lagan). Otherwise, you would become careless. This is why, according to the drama, obstacles come to increase your love. Many will now receive that enthusiasm when they hear the sound from each one individually.

Children have performed very good wonders. You have shown very good proof of service. You have become instruments to give them a chance for service. The sound of one has easily spread to others. Those from America have worked very hard. You maintained courage well. According to the drama, it was those from abroad who brought the instrument who would spread the most sound of all. The children from Bharat also made very good efforts and, as a result of those efforts, a good number of people have come. Now, the special souls of Bharat will also come. Achcha.

To all the children who have come from abroad and to all the children from everywhere in Bharat, to all those who have the one special pure thought of hoisting the flag of the Father’s revelation in every corner of the world, to those who have such pure thoughts, to the world-transformer, world-benefactor souls, to the most elevated souls, BapDada’s love, remembrance and namaste.

BapDada meeting groups:

Having come to the land of blessings, have you taken blessings? To experience the self to be constantly with the Father is to receive the greatest blessing of all from the Father. To be constantly in remembrance of the Father means to stay constantly with Him. You will then be constantly happy. Whenever any thoughts about a situation come take the Father’s company and everything will end and you will continue to dance in happiness. Therefore, always remember this method of remaining constantly happy and also continue to show others this method. Also give others the means to remain happy. All souls will then consider you to be a deity of happiness because the world today needs happiness the most. Continue to give that. Remember your title of being a deity of happiness.

You will continue to receive blessings from the Father by having a balance of remembrance and service. Maintaining a balance is the greatest art. When you have a balance in everything you easily become number one. It is this balance that will give visions of a blissful life. By constantly being aware of keeping a balance, and experiencing all attainments, you yourself will move forward and you will also help others move forward. Constantly maintain the awareness that you are the souls who have been remembered as the handful out of multimillions, those who know the Father and have attained the Father. Stay in this happiness and your faces will become mobile service centres. Just as people come to a service centre to receive the Father’s introduction, so too, they will continue to receive the Father’s introduction from your cheerful face. BapDada considers every child to be worthy in this way. So many service centres have been created! Therefore, always remember that whilst walking, moving around, eating and drinking, you just have to do the Father’s service through your face and behaviour. You will then easily become constant yogis. You children have been giving co-operation with your zeal and enthusiasm for service from the beginning.

BapDada will also give co-operation to you souls for 21 births and keep you comfortable. You will not have to make effort but will eat, drink and enjoy your fortune of the kingdom of heaven. For half the cycle, the word “effort” won’t exist. You have come to create such fortune!

BapDada meeting kumars:

Kumars have a lot of energy in their lives; they can do what they want. This is why BapDada is especially pleased to see the kumars, because you use your energy for the task of construction instead of for destruction. Each and every one of you kumars is using your energy for making the world new. You are carrying out such an elevated task! One kumar can carry out ten tasks. Therefore, BapDada is proud of you kumars for how you have made your kumar lives worthwhile. You are such special souls, are you not? You have made a decision for your life at a very good time. You haven’t made a mistake in taking this decision, have you? You are sure, are you not? What if someone were to pull you, saying that this is wrong? Even if the unlimited souls of the world stay on one side and only you are on the other side, what would happen? You say, “I am not alone, but the Father is with me!” BapDada is happy that you have created your lives and have become instruments for many others to create their lives.

Whilst giving a response of the letters, BapDada recorded a message for all the children. BapDada heard, not just the letters, but also all the sweet melodious sounds of the songs of the hearts of all the long-lost and now-found, loving, co-operative and serviceable children. The more you children remember Baba from your heart, so BapDada remembers you children multimillions times more. He makes you emerge and gives you love and feeds you toli. Even now, the toli is in front of you. Now, you children are in front of the Father, the cake is being cut, all of you children are eating that cake. BapDada heard all the news of the stage and of service of all the children. All of you have good zeal and enthusiasm for service. Whatever little obstacles of Maya you face now they are nothing new! Maya just comes to give you a test paper. Don’t be afraid of Maya. Consider her to be a toy and play with her and she won’t attack you. Instead, she will bid you farewell and go to sleep comfortably. Therefore, don’t think too much about what happened. It happened, and so put a full stop and whatever else remains to be done, fulfil that multimillion-fold. Continue to move forward and enable others to move forward. BapDada is with you, and Maya’s games will no longer work. Therefore, don’t be afraid. Dance and sing in happiness! Your kingdom is now about to come. O souls, who have a right to self-sovereignty, your fortune of the kingdom of the world is waiting for you! Achcha.

BapDada is giving all of you lots and lots of love and remembrance and a blessing for you to be free from obstacles. BapDada is also remembering the children who have not been able to come here due to a lack of money. Although you have little money, you are emperors because what the kings of today don’t have, you souls have accumulated eternally and that is for birth after birth. BapDada is giving lots of love and remembrance to such emperors of the land without sorrow and the emperors of the future world. Such children are here with their hearts and there with their bodies. This is why BapDada gives personal love and remembrances on seeing all the children to be personally in front of Him. Achcha. Om Shanti.
Blessing:
May you be a world transformer who orders matter with your stage of perfection.
When you world-transformer souls collectively have the thought of world transformation with your complete and perfect stage, matter will then begin the dance of complete upheaval. The upheaval of air, earth, ocean and fire will cleanse everything. However, matter will accept your orders when your own co-operative physical senses - the mind, intellect and sanskars - accept your orders. Along with this, have such a high stage of powerful tapasya that everyone has the collective thought for transformation - and matter will then become present in front of you.
Slogan:
Constantly continue to remind others of God and create the fortune of others through your elevated fortune.

29-10-17 प्रात:मुरली

29/10/17 मधुबन "अव्यक्त-बापदादा" ओम् शान्ति 21-02-83

“शान्ति की शक्ति”
आज बापदादा अमृतवेले चारों ओर बच्चों के पास चक्कर लगाने गये। चक्कर लगाते हुए बापदादा आज अपनी शक्ति सेना वा पाण्डव सेना सभी की तैयारी देख रहे थे कि कहाँ तक सेना शक्तिशाली शस्त्रधारी एवररेडी हुई है। समय का इंतजार है वा स्वयं सदा ही सम्पन्न रहने का इंतजाम करने वाली है। तो आज बापदादा सेनापति के रूप में सेना को देखने गये। विशेष बात, साइन्स की शक्ति पर साइलेन्स के शक्ति की विजय है। तो साइलेन्स की शक्ति संगठित रूप में और व्यक्तिगत रूप में कहाँ तक प्राप्त कर ली है? वह देख रहे थे। साइलेन्स की शक्ति द्वारा प्रत्यक्ष फल रूप में स्व परिवर्तन वायुमण्डल परिवर्तन, वृत्ति परिवर्तन, संस्कार परिवर्तन कहाँ तक कर सकते हैं वा किया है? तो आज सेना के हरेक सैनिक की साइलेन्स के शक्ति की प्रयोगशाला चेक की, कि कहाँ तक प्रयोग कर सकते हैं?
स्मृति में रहना, वर्णन करना वह भी आवश्यक है लेकिन वर्तमान समय के प्रमाण सर्व आत्मायें प्रत्यक्षफल देखना चाहती हैं। प्रत्यक्षफल अर्थात् प्रैक्टिकल प्रूफ देखने चाहती हैं। तो तन के ऊपर साइलेन्स की शक्ति का प्रयोग करते हैं। ऐसे ही मन के ऊपर, कर्म के ऊपर, सम्बन्ध सम्पर्क में आने से सम्बन्ध सम्पर्क में क्या प्रयोग होता है, कितनी परसेन्टज में होता है - यह विश्व की आत्मायें भी देखने चाहती हैं। हरेक ब्राहमण आत्मा भी स्व में प्रत्यक्ष प्रूफ के रूप में सदा विशेष से विशेष अनुभव करने चाहती है। रिजल्ट में साइलेन्स की शक्ति का जितना महत्व है, उतना उसे विधि पूर्वक प्रयोग में लाने में अभी कम है। चाहना बहुत है, नॉलेज भी है लेकिन प्रयोग करते हुए आगे बढ़ते चलो। साइलेन्स शक्ति के प्राप्ति की महीनता अनुभव करते स्व प्रति वा अन्य प्रति कार्य में लगाना, उसमें अभी और विशेष अटेन्शन चाहिए। विश्व की आत्माओं वा सम्बन्ध, सम्पर्क में आने वाली आत्माओं को महसूसता हो कि शान्ति की किरणें इन विशेष आत्मा वा विशेष आत्माओं द्वारा मिल रही हैं। हरेक से चलता फिरता “शान्ति यज्ञ कुण्ड” का अनुभव हो। जैसे आपकी रचना में छोटा सा फायरफ्लाई दूर से ही अपनी रोशनी का अनुभव कराता है। दूर से ही देखते सब कहेंगे यह फायरफ्लाई आ रहा है, जा रहा है। ऐसे इस बुद्धि द्वारा अनुभव करें कि यह शान्ति का अवतार शान्ति देने आ गया है। चारों ओर की अशान्त आत्मायें शान्ति की किरणों के आधार पर शान्ति कुण्ड की तरफ खिंची हुई आवें। जैसे प्यासा पानी की तरफ स्वत: ही खिंचता हुआ जाता है। ऐसे आप शान्ति के अवतार आत्माओं की तरफ खिंचे हुए आवें। इसी शान्ति की शक्ति का अभी और अधिक प्रयोग करो। शान्ति की शक्ति वायरलेस से भी तेज आपका संकल्प किसी भी आत्मा प्रति पहुंचा सकती है। जैसे साइन्स की शक्ति परिवर्तन भी कर लेती, वृद्धि भी कर लेती है, विनाश भी कर लेती, रचना भी कर लेती, हाहाकार भी मचा देती और आराम भी दे देती। लेकिन साइलेन्स की शक्ति का विशेष यंत्र है - 'शुभ संकल्प' इस संकल्प के यंत्र द्वारा जो चाहो वह सिद्धि स्वरूप में देख सकते हो। पहले स्व के प्रति प्रयोग करके देखो। तन की व्याधि के ऊपर प्रयोग करके देखो, तो शान्ति की शक्ति द्वारा कर्मबन्धन का रूप, मीठे सम्बन्ध के रूप में बदल जायेगा। बन्धन सदा कडुवा लगता है, सम्बन्ध मीठा लगता है। यह कर्मभोग - कर्म का कड़ा बन्धन साइलेन्स की शक्ति से पानी की लकीर मिसल अनुभव होगा। भोगने वाला नहीं, भोगना भोग रही हूँ यह नहीं, लेकिन साक्षी दृष्टा हो इस हिसाब किताब का दृश्य भी देखते रहेंगे इसलिए तन के साथ-साथ मन की कमजोरी, डबल बीमारी होने के कारण जो कड़े भोग के रूप में दिखाई देता है, वह अति न्यारा और बाप का प्यारा होने के कारण डबल शक्ति अनुभव होने से कर्मभोग के हिसाब की शक्ति के ऊपर वह डबल शक्ति विजय प्राप्त कर लेगी। बीमारी चाहे कितनी भी बड़ी हो लेकिन दु:ख वा दर्द का अनुभव नहीं करेंगे। जिसको दूसरी भाषा में आप कहते हो कि सूली से कांटे के समान अनुभव होगा। ऐसे टाइम में प्रयोग करके देखो। कई बच्चे करते भी हैं। इसी प्रकार से तन पर, मन पर, संस्कार पर अनुभव करते जाओ और आगे बढ़ते जाओ। यह रीसर्च करो, इसमें एक दो को नहीं देखो। यह क्या करते, इसने कहाँ किया है। पुराने करते वा नहीं करते, बड़े नहीं करते छोटे करते, यह नहीं देखो। पहले मैं इस अनुभव में आगे आ जाऊं क्योंकि यह अपने आन्तरिक पुरूषार्थ की बात है। जब ऐसे व्यक्तिगत रूप में इसी प्रयोग में लग जायेंगे, वृद्धि को पाते रहेंगे तक एक एक के शान्ति की शक्ति का संगठित रूप में विश्व के सामने प्रभाव पड़ेगा। अभी फर्स्ट स्टैप विश्व शान्ति की कानफ्रेंस कर निमंत्रण दिया लेकिन शान्ति की शक्ति का पुंज जब सर्व के संगठित रूप में प्रख्यात होगा तो आपको निमंत्रण आयेंगे कि हे शक्ति, शान्ति के अवतार इस अशान्ति के स्थान पर आकर शान्ति दो। जैसे सेवा में अभी भी जहाँ अशान्ति का मौका (मृत्यु) होता है तो आप लोगों को बुलाते हैं कि आओ आकर शान्ति दो। और यह धीरे-धीरे प्रसिद्ध भी होता जा रहा है कि ब्रहमाकुमारियाँ ही शान्ति दे सकती हैं। ऐसे हर अशान्ति के कार्य में आप लोगों को निमंत्रण आयेंगे। जैसे बीमारी के समय सिवाए डाक्टर के कोई याद नहीं आता, ऐसे अशान्ति के कोई भी बातों में सिवाए आप शान्ति अवतारों के और कोई दिखाई नहीं देगा। तो अभी शक्ति सेना, पाण्डव सेना, विशेष शान्ति की शक्ति का प्रयोग करो। प्रयोग करके दिखाओ। शान्ति की शक्ति का केन्द्र प्रत्यक्ष करो। समझा क्या करना है।
आजकल तो डबल विदेशी बच्चों के निमित्त सभी बच्चों को भी खजाना मिलता रहता है। जहाँ से भी जो सभी बच्चे आये हैं। बापदादा सभी तरफ के बच्चों की लगन को देख खुश होते हैं। पाँचों ही खण्डों के भिन्न-भिन्न देश से आये हुए बच्चों को बापदादा देख रहे हैं। सभी ने कमाल की है। जो सभी ने लक्ष्य रखा था उसी प्रमाण प्रैक्टिकल पुरुषार्थ का रूप भी लाया है। विदेश से टोटल कितने वी. आई. पी. आये हैं? (75) और भारत के कितने वी. आई. पी. आये? (700) भारत की विशेषता अखबार वालों की अच्छी रही। और विदेश से 75 भी आये यह कोई कम नहीं। बहुत आये। दूसरे वर्ष फिर बहुत आयेंगे। अभी गेट तो खुल गया ना आने का। पहले तो विदेश की टीचर्स कहती थीं वी. आई. पी. को लाना बड़ा मुश्किल है। ऐसा तो कोई दिखाई नहीं देता। अब तो दिखाई दिया ना। भले विघ्न पड़े यह तो ब्राह्मणों के कार्य में विघ्न न पड़े तो लगन भी लग न सके। अलबेले हो जायें इसलिए ड्रामा अनुसार लगन बढ़ाने के लिए विघ्न पड़ते हैं। अभी एक एक द्वारा आवाज़ सुनकर फिर अनेकों में उमंग आयेगा।
बच्चों ने अच्छी कमाल की है। सर्विस में सबूत अच्छा दिखाया है। सेवा का चांस दिलाने के निमित्त तो बन गये ना। एक द्वारा सहज ही अनेंको तक आवाज तो फैला ना। अमेरिका वालों ने अच्छी मेहनत की। हिम्मत अच्छी की, जयादा से ज्यादा आवाज़ फैलाने वाली निमित्त आत्मा को ड्रामा अनुसार विदेश वालों ने ही लाया ना। भारतवासी बच्चों ने भी मेहनत बहुत अच्छी की। उस मेहनत का फल संख्या अच्छी आई। अभी भारत की विशेष आत्मायें भी आयेंगी। अच्छा।
ऐसे सर्व विदेश से आये हुए बच्चों को और भारत के चारों तरफ के बच्चों को जो सब एक ही विशेष शुद्ध संकल्प में हैं कि विश्व के कोने-कोने में बाप की प्रत्यक्षता का झण्डा लहरायेंगे - ऐसे शुभ संकल्प लेने वाले, विश्व परिवर्तक विश्व कल्याणकारी, सर्वश्रेष्ठ आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।
पार्टियों के साथ अव्यक्त बापदादा की मुलाकात
1. वरदान भूमि पर आकर वरदान लिया? सबसे बड़े ते बड़ा वरदान है सदा अपने को बाप द्वारा बाप के साथ का अनुभव करना। सदा बाप की याद में अर्थात् सदा साथ में रहना। तो सदा ही खुश रहेंगे, कभी भी कोई भी बात संकल्प में आये तो बाप के साथ में सब समाप्त हो जायेगा और खुशी में झूमते रहेंगे। तो सदा खुश रहने का यह तरीका याद रखना और दूसरों को भी बताते रहना। दूसरों को भी खुशी में रहने का साधन देना। तो आपको सभी आत्मायें खुशी का देवता मानेंगी क्योंकि विश्व में आज सबसे ज्यादा खुशी की आवश्यकता है। वह आप देते जाना। अपना टाइटिल याद रखना कि मैं खुशी का देवता हूँ।
याद और सेवा इसी बैलन्स द्वारा बाप की ब्लैसिंग मिलती रहेगी। बैलेन्स सबसे बड़ी कला है। हर बात में बैलेन्स हो तो नम्बरवन सहज ही बन जायेंगे। बैलेन्स ही अनेक आत्माओं के आगे ब्लिसफुल जीवन का साक्षात्कार करायेगा। बैलेन्स को सदा स्मृति में रखते सर्व प्राप्तियों का अनुभव करते स्वयं भी आगे बढ़ो और औरों को भी बढ़ाओ।
सदा इसी स्मृति में रहो कि बाप को जानने वाली, बाप को पाने वाली कोटों में कोई जो गाई हुई आत्मायें हैं, वह हम हैं। इसी खुशी में रहो तो आपके यह चेहरे चलते फिरते सेवाकेन्द्र हो जायेंगे। जैसे सर्विस सेन्टर पर आकर बाप का परिचय लेते हैं, वैसे आपके हर्षित चेहरे से बाप का परिचय मिलता रहेगा। बापदादा हर बच्चे को ऐसा ही योग्य समझते हैं। इतने सब सेवाकेन्द्र बैठे हैं। तो सदा ऐसे समझो चलते फिरते खाते पीते हमको बाप की सेवा अपनी चलन से व चेहरे से करनी है तो सहज ही निरन्तर योगी बन जायेंगे। जो बच्चे आदि से सेवा में उमंग-उत्साह का सहयोग देते रहे हैं, ऐसी आत्माओं को बापदादा भी सहयोग देते हुए 21 जन्म आराम से रखेंगे। मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। खाओ, पिओ और स्वर्ग का राज्य भाग्य भोगो। आधाकल्प मेहनत शब्द ही नहीं होगा। ऐसी तकदीर बनाने आये हो।
कुमारों प्रति:- कुमार जीवन में एनर्जी बहुत होती है। कुमार जो चाहे वह कर सकते हैं इसलिए बापदादा कुमारों को देख विशेष खुश होते हैं कि अपनी एनर्जी डिस्ट्रक्शन के बजाए कनस्ट्रक्शन के कार्य में लगाया। एक-एक कुमार विश्व को नया बनाने में अपनी एनर्जी को लगा रहे हैं। कितना श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। एक कुमार 10 का कार्य कर सकते हैं इसलिए कुमारों पर बापदादा को नाज़ है। कुमार जीवन में अपनी जीवन सफल कर ली। ऐसी विशेष आत्मायें हो ना। बहुत अच्छा समय पर जीवन का फैंसला किया। फैंसला करने में कोई गलती तो नहीं की है ना। पक्का है ना। कोई गलत कहकर खींचे तो? चाहे दुनिया की अक्षौणी आत्मायें एक तरफ हो जाएं, आप अकेले हो फिर क्या होगा? बोलो, मैं अकेला नही हूँगा, बाप मेरे साथ है। बापदादा खुश होते हैं - स्वयं की भी जीवन बनाई और अनेकों की जीवन बनाने के निमित्त बने हो। अच्छा!
पत्रों के उत्तर देते हुए, बापदादा ने सभी बच्चों प्रति टेप में याद प्यार भरी
चारों ओर के सभी सिकीलधे स्नेही, सहयोगी, सर्विसएबुल बच्चों के पत्र तो क्या लेकिन दिल के मीठे-मीठे साजों भरे गीत बापदादा ने सुने। जितना बच्चे दिल से याद करते हैं उससे पदमगुणा ज्यादा बापदादा भी बच्चों को याद करते, प्यार करते और इमर्ज करके टोली खिलाते। अभी भी सामने टोली रखी है। सभी बच्चे बाप के सामने हैं। केक काट रहे हैं और सभी बच्चे खा रहे हैं। जो भी बच्चों ने समाचार लिखा है, अपनी अवस्था व सर्विस का, बापदादा ने सुने। सर्विस का उमंग-उत्साह बहुत अच्छा है। अभी थोड़ा बहुत जो माया के विघ्न देखते हो, वह भी नथिंग न्यू। माया सिर्फ पेपर लेने आती है। माया से घबराओ मत। खिलौना समझकर खेलो तो माया वार नहीं करेगी। लेकिन आराम से विदाई ले सो जायेगी इसलिए ज्यादा नहीं सोचो यह क्या हुआ, हो गया फुलस्टाप लगाओ और आगे जाकर पदमगुणा जो कुछ रह गया, वह भर लो। बढ़ते चलो और बढ़ाते चलो। बापदादा साथ है, माया की चाल चलने वाली नहीं है इसलिए घबराओ नहीं। खुशी में नाचो, गाओ। अब तो अपना राज्य आया कि आया। हे स्वराज्य अधिकारी, विश्व का राज्य भाग्य आपका इंतजार कर रहा है। अच्छा!
सर्व को बहुत-बहुत यादप्यार और 'निर्विघ्न भव' का वरदान बापदादा दे रहे हैं। जो बच्चे स्थूल धन की कमी के कारण पहुंच नहीं सकते, उन्हें भी बापदादा याद दे रहे हैं। भल धन कम है लेकिन हैं बादशाह क्योंकि आजकल के राजाओं के पास जो नहीं है, वह इन्हीं के पास अविनाशी और जन्म-जन्म के लिए जमा है। बापदादा ऐसे वर्तमान बेगमपुर के बादशाह और भविष्य विश्व के बादशाहों को बहुत-बहुत यादप्यार देते हैं। ऐसे बच्चे दिल से यहाँ हैं शरीर से वहाँ हैं इसलिए बापदादा सम्मुख बच्चों को देख सम्मुख यादप्यार देते हैं। अच्छा। ओम् शान्ति।
वरदान:
सम्पूर्णता की स्थिति द्वारा प्रकृति को आर्डर करने वाले विश्व परिवर्तक भव!
जब आप विश्व परिवर्तक आत्मायें संगठित रूप में सम्पन्न, सम्पूर्ण स्थिति से विश्व परिवर्तन का संकल्प करेंगी तब यह प्रकृति सम्पूर्ण हलचल की डांस शुरू करेगी। वायु, धरती, समुद्र, अग्नि... इनकी हलचल ही सफाई करेगी। परन्तु यह प्रकृति आपका आर्डर तब मानेगी जब पहले आपके स्वयं के सहयोगी कर्मेन्द्रियां, मन-बुद्धि-संस्कार आपका आर्डर मानेंगे। साथ-साथ इतनी पावरफुल तपस्या की ऊंची स्थिति हो जो सबका एक साथ संकल्प हो “परिवर्तन” और प्रकृति हाजिर हो जाए।
स्लोगन:
अपने श्रेष्ठ भाग्य द्वारा सबका भाग्य बनाते सदा भगवान की स्मृति दिलाते रहो।