Wednesday, April 30, 2014

Murli-[30-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - बाबा 21 जन्म के लिए तुम्हारी दिल ऐसी बहला देते हैं जो तुम्हें दिल 
बहलाने के लिए मेले-मलाखड़े आदि में जाने की दरकार नहीं'' 

प्रश्न:- जो बच्चे अभी बाप के मददगार बनते हैं उनके लिए कौन-सी गैरन्टी है? 
उत्तर:- श्रीमत पर राजधानी स्थापन करने में मददगार बनने वाले बच्चों के लिए गैरन्टी है कि 
उन्हें कभी काल नहीं खा सकता। सतयुगी राजधानी में कभी अकाले मृत्यु नहीं हो सकती है। 
मददगार बच्चों को बाप द्वारा ऐसी प्राइज़ मिल जाती है जो 21 पीढ़ी तक अमर बन जाते हैं। 

धारणा के लिये मुख्य सार:- 

1) डेड साइलेन्स की ड्रिल करने के लिये यहाँ जो कुछ इन आंखों से दिखाई देता है, उसे नहीं 
देखना है। देह सहित बुद्धि से सबका त्याग कर अपने घर और राज्य की स्मृति में रहना है। 

2) अपने कैरेक्टर्स का रजिस्टर रखना है। पढ़ाई में कोई गफ़लत नहीं करनी है। इस पुरूषोत्तम 
संगमयुग पर पुरूषोत्तम बनना और बनाना है। 

वरदान:- स्वमान की सीट पर स्थित हो शक्तियों को आर्डर प्रमाण चलाने वाले विशाल बुद्धि भव 

अपनी विशाल बुद्धि द्वारा सर्व शक्तियों रूपी सेवाधारियों को समय पर कार्य में लगाओ। जो भी 
टाइटल डायरेक्ट परमात्मा द्वारा मिले हुए हैं, उसके नशे में रहो। स्वमान की स्थिति रूपी सीट 
पर सेट रहो तो सर्व शक्तियां सेवा के लिए सदा हाज़िर अनुभव होंगी। आपके आर्डर के इन्तजार 
में होगी। तो वरदान और वर्से को कार्य में लगाओ। मालिक बन, योगयुक्त बन युक्तियुक्त सेवा 
सेवाधारियों से लो तो सदा राज़ी रहेंगे। बार-बार अर्जी नहीं डालेंगे। 

स्लोगन:- संकल्प, श्वांस, समय, सम्पत्ति सब सफल करो तो सफलता जन्म सिद्ध अधिकार है। 

Murli-[30-4-2014]-English

Essence: Sweet children, Baba entertains your hearts in such a way that, for 21 births, you don’t need to 
go to fairs etc. to entertain yourselves. 

Question: What guarantee is there for the children who become the Father’s helpers now?
Answer: For the children who become helpers in establishing the kingdom by following shrimat, there is 
the guarantee that death can never come to them: there can never be untimely death in the golden-aged 
kingdom. The children who become helpers receive such a prize from the Father that they become 
immortal for 21 generations.

Essence for dharna: 

1. In order to perform the drill of dead silence, do not see whatever you can see with those eyes here. 
Remove everything, including your body, from your intellect and stay in the awareness of your home 
and kingdom. 

2. Keep a register of your character. Do not make any mistakes in the study. At this confluence age, you 
have to become, and also make others, the most elevated human beings.

Blessing: May you be one with a broad and unlimited intellect and, by remaining stable on your seat of 
self-respect, make the powers work according to your orders. 

With your broad and unlimited intellect, use your servers, all your powers, at the right time. Maintain the 
intoxication of all the titles you have received directly from the Supreme Soul. Remain seated on the seat 
of the stage of your self-respect and you will experience all the powers to be always ready for service: 
they will be waiting for your orders. So, use the blessing and the inheritance. Be a master, be yogyukt and 
take service from your servers in a yuktiyukt manner and you will remain constantly happy. You will not 
have to make requests again and again. 

Slogan: When you use your thoughts, breath, time and wealth in a worthwhile way, success is then your birthright. 

Tuesday, April 29, 2014

Murli-[29-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - बाप का प्यार तो सभी बच्चों से है लेकिन जो बाप की राय को 
फौरन मान लेते हैं, उनकी कशिश होती है। गुणवान बच्चे प्यार खींचते हैं'' 

प्रश्न:- बाप ने कौन-सा कॉन्ट्रैक्ट उठाया है? 
उत्तर:- सभी को गुलगुल (फूल) बनाकर वापस ले जाने का कॉन्ट्रैक्ट (ठेका) एक बाप का है। 
बाप जैसा कॉन्ट्रैक्टर दुनिया में और कोई नहीं। वही सर्व की सद्गति करने आते हैं। बाप सर्विस 
के बिगर रह नहीं सकते। तो बच्चों को भी सर्विस का सबूत देना है। सुना-अनसुना नहीं करना है। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) रोज रात में पोतामेल देखना है कि अति मीठे बाबा को सारे दिन में कितना याद किया? अपना 
शो करने के लिए पोतामेल नहीं रखना है, गुप्त पुरूषार्थ करना है। 

2) बाप जो सुनाते हैं, उस पर विचार सागर मंथन करना है, सर्विस का सबूत देना है। सुना अनसुना 
नहीं करना है। अन्दर कोई भी आसुरी अवगुण है तो उसे चेक करके निकालना है। 

वरदान:- अथॉरिटी बन समय पर सर्वशक्तियों को कार्य में लगाने वाले मास्टर सर्वशक्तिवान भव 

सर्वशक्तिवान बाप द्वारा जो सर्वशक्तियां प्राप्त हैं वह जैसी परिस्थिति, जैसा समय और जिस विधि से 
आप कार्य में लगाने चाहो वैसे ही रूप से यह शक्तियां आपके सहयोगी बन सकती हैं। इन शक्तियों को 
वा प्रभु-वरदान को जिस रूप में चाहो वह रूप धारण कर सकती हैं। अभी-अभी शीतलता के रूप में, 
अभी-अभी जलाने के रूप में। सिर्फ समय पर कार्य में लगाने की अथॉरिटी बनो। यह सर्वशक्तियां 
तो आप मास्टर सर्वशक्तिवान की सेवाधारी हैं। 

स्लोगन:- स्व पुरूषार्थ वा विश्व कल्याण के कार्य में जहाँ हिम्मत है वहाँ सफलता हुई पड़ी है। 

Murli-[29-4-2014]-English

Essence: Sweet children, the Father loves all the children, but those who instantly accept the 
Father’s advice are pulled by the Father. Virtuous children draw the Father’s love. 

Question: What contract has the Father made?
Answer: Only the one Father has made a contract to make everyone into a beautiful flower and 
take them back home. There is no other contractor in the whole world like the Father. He alone 
comes to grant everyone salvation. The Father cannot stay without doing service. So, you children 
also have to give the proof of service. You mustn’t ignore what you have heard.

Essence for dharna: 

1. Check your account every night: How long did I remember extremely sweet Baba throughout 
the whole day? Do not keep your account just to show off, but make incognito effort. 

2. Churn the ocean of knowledge that the Father gives you and give the proof of service. Do not 
ignore what you have heard. Check if there are any devilish traits in you and, if there are, remove 
them.

Blessing: May you be a master almighty authority and, as an authority, use all the powers at the 
right time. 

All the powers that you have received from the Almighty Authority Father can be co-operative with
you according to the situation, the time and in the way that you want to use them. These powers or 
this blessing from God can be used in any form you want: one minute, in the form of coolness and 
the next minute in the form of burning something. You simply have to become an authority and 
able to use them at the right time. All of these powers are the servers of you master almighty authorities.

Slogan: Where there is courage in effort for the self and in the task of world benefit, success is already 
guaranteed. 

Monday, April 28, 2014

Murli-[28-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - यह बना-बनाया नाटक है, इस नाटक से एक भी आत्मा 
छूट नहीं सकती, मोक्ष किसी को मिल नहीं सकता'' 

प्रश्न:- ऊंचे ते ऊंचा पतित-पावन बाप भोलानाथ कैसे है? 
उत्तर:- तुम बच्चे उन्हें चावल मुट्ठी दे महल ले लेते हो, इसलिए ही बाप को भोलानाथ 
कहा जाता है। तुम कहते हो शिवबाबा हमारा बेटा है, वह बेटा ऐसा है जो कभी कुछ 
लेता नहीं, सदा ही देता है। भक्ति में कहते हैं जो जैसा कर्म करता है वैसा फल पाता है। 
परन्तु भक्ति में तो अल्पकाल का मिलता। ज्ञान में समझ से करते इसलिये सदाकाल 
का मिलता है। 

धारणा के लिये मुख्य सार :- 

1) वशीकरण मन्त्र सबको देना है। पढ़ाई की मेहनत से राजाई का तिलक लेना है। 
इन दु:खों के पहाड़ को हटाने में अपनी अंगुली देनी है। 

2) संगमयुग पर पुरूषोत्तम बनने का पुरूषार्थ करना है। बाप को याद करने की ड्रिल 
करनी है। बाकी योग-योग कह मूँझना नहीं है। 

वरदान:- आत्मिक शक्ति के आधार पर तन की शक्ति का अनुभव करने वाले सदा स्वस्थ भव 

इस अलौकिक जीवन में आत्मा और प्रकृति दोनों की तन्दरूस्ती आवश्यक है। जब 
आत्मा स्वस्थ है तो तन का हिसाब-किताब वा तन का रोग सूली से कांटा बनने के 
कारण, स्व-स्थिति के कारण स्वस्थ अनुभव करते हैं। उनके मुख पर चेहरे पर बीमारी 
के कष्ट के चिन्ह नहीं रहते। कर्मभोग के वर्णन के बदले कर्मयोग की स्थिति का 
वर्णन करते हैं। वे परिवर्तन की शक्ति से कष्ट को सन्तुष्टता में परिवर्तन कर सन्तुष्ट 
रहते और सन्तुष्टता की लहर फैलाते हैं। 

स्लोगन:- दिल से, तन से, आपसी प्यार से सेवा करो तो सफलता निश्चित मिलेगी। 

Murli-[28-4-2014]-English

Essence: Sweet children, this play is predestined. Not a single soul can be released from this play. No one can 
receive eternal liberation. 

Question: How is the highest-on-high Purifier Father the Innocent Lord?
Answer: You children give Him a handful of rice and claim a palace in return and this is why the Father is called 
the Innocent Lord. You say: Shiv Baba is my Child. He is such a Child that He never takes anything from you, 
but always gives to you. On the path of devotion, they say: Whatever actions someone performs, he receives the 
fruit of that. However, anything they receive on the path of devotion is for a temporary period. On the path of 
knowledge, you do everything with understanding and this is why you receive for all time.

Essence for dharna: 

1. Give everyone the mantra that disciplines the mind. Claim the tilak of the kingdom by making effort in the study. 
Give your finger to remove these mountains of sorrow. 

2. At the confluence age, make effort to become the most elevated human beings. Perform the drill to remember 
the Father. Do not become confused by speaking of yoga.

Blessing: May you always be healthy and also experience power (strength) in your body on the basis of your spiritual 
power. 

In this alokik (spiritual) life, good health of both the soul and matter are essential. When the soul is healthy, then, 
because of becoming like a thorn from a crucifix, because of your own original stage the karmic accounts of the 
body or any illnesses of the body are experienced as good health. No signs of any suffering of the illness will be 
visible on your face or from your mouth. Instead of speaking of the suffering of karma, you would speak of the 
stage of karma yoga. With the power of transformation, you would transform any kind of suffering into contentment. 
You would remain content and spread a wave of contentment. 

Slogan: Do service with your heart, with your body and with love for one another and you will definitely achieve success. 

Murli-[27-4-2014]-Hindi

27-04-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ``अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज़:25-06-77 मधुबन 
पवित्रता की सम्पूर्ण स्टेज 


वरदान:- बाप और वरदाता इस डबल सम्बन्ध से डबल प्राप्ति करने वाले सदा शक्तिशाली आत्मा भव
 
सर्व शक्तियां बाप का वर्सा और वरदाता का वरदान हैं। बाप और वरदाता - इस डबल संबंध से हर 
एक बच्चे को यह श्रेष्ठ प्राप्ति जन्म से ही होती है। जन्म से ही बाप बालक सो सर्व शक्तियों का 
मालिक बना देता है। साथ-साथ वरदाता के नाते से जन्म होते ही मास्टर सर्वशक्तिवान बनाए 
``सर्वशक्ति भव'' का वरदान दे देता है। तो एक द्वारा यह डबल अधिकार मिलने से सदा 
शक्तिशाली बन जाते हो। 

स्लोगन:- देह और देह के साथ पुराने स्वभाव, संस्कार वा कमजोरियों से न्यारा होना ही 
विदेही बनना है। 

Murli-[27-4-2014]-English

The complete and perfect stage of purity. 

Blessing: May you be a constantly powerful soul who has the double attainment of the double relationship with the Father and the Bestower of Blessings. 
All the powers are the inheritance from the Father and the blessings are from the Bestower of Blessings. Through having this double relationship with the Father and the Bestower of Blessings, every child has elevated attainment from birth. From the time of your taking birth, the Father makes you a child who is a master of all powers. Along with this, in terms of His being the Bestower of Blessings, as soon as you take birth, He makes you into a master almighty authority and gives you the blessing, “May you have all powers”. By having this double right from the One, you become constantly powerful. 
Slogan: To be detached from your body, as well as from your old nature, sanskars and weaknesses, is to

Murli-[26-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - बाप के पास तुम रिफ्रेश होने आते हो, यहाँ तुम्हें दुनियावी 
वायब्रेशन से दूर सत का सच्चा संग मिलता है'' 

प्रश्न:- बाबा बच्चों की उन्नति के लिए सदा कौन-सी एक राय देते हैं? 
उत्तर:- मीठे बच्चे, कभी भी आपस में संसारी झरमुई झगमुई की बातें नहीं करो। कोई 
सुनाता है तो सुनी-अनसुनी कर दो। अच्छे बच्चे अपने सर्विस की ड्युटी पूरी कर बाबा 
की याद में मस्त रहते हैं। परन्तु कई बच्चे फालतू व्यर्थ बातें बहुत खुशी से सुनते-सुनाते 
हैं, इसमें बहुत समय बरबाद जाता है, फिर उन्नति नहीं होती। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) सर्विस की ड्युटी पूरी कर फिर अपनी मस्ती में रहना है। व्यर्थ की बातें सुननी वा 
सुनानी नहीं है। एक बाप के महावाक्य ही स्मृति में रखने हैं। उन्हें भूलना नहीं है। 

2) सदा खुशी में रहने के लिए रचता और रचना की नॉलेज बुद्धि में चक्कर लगाती रहे 
अर्थात् उसका ही सिमरण होता रहे। किसी भी बात में संकल्प न चले, उसके लिए ड्रामा 
को अच्छी रीति समझकर पार्ट बजाना है। 

वरदान:- समय प्रमाण स्वयं को चेक कर चेन्ज करने वाले सदा विजयी श्रेष्ठ आत्मा भव 

जो सच्चे राजयोगी हैं वह कभी किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं हो सकते। तो अपने 
को समय प्रमाण इसी रीति से चेक करो और चेक करने के बाद चेंज कर लो। सिर्फ चेक 
करेंगे तो दिलशिकस्त हो जायेंगे। सोचेंगे कि हमारे में यह भी कमी है, पता नहीं ठीक होगा 
या नहीं इसलिए चेक करो और चेंज करो क्योंकि समय प्रमाण कर्तव्य करने वालों की सदा
विजय होती है इसलिए सदा विजयी श्रेष्ठ आत्मा बन तीव्र पुरूषार्थ द्वारा नम्बरवन में आ जाओ। 

स्लोगन:- मन-बुद्धि को कन्ट्रोल करने का अभ्यास हो तब सेकण्ड में विदेही बन सकेंगे। 

Murli-[26-4-2014]-English

Essence: Sweet children, you come to the Father to be refreshed. Here, you remain distant from worldly 
vibrations and you receive the company of the Truth. 

Question: Which advice does Baba constantly give to you children for your progress?
Answer: Sweet children, never gossip about worldly things among yourselves. When someone comes to 
tell you anything, listen but do not hear. Good children fulfil their service duty and remain engrossed in 
remembrance of Baba. However, some children talk about and listen to useless, wasteful matters with 
great happiness. A lot of time is wasted in this and there is then no progress.

Essence for dharna: 

1. Fulfil your service duty and remain lost in your own intoxication. Do not listen to or talk about wasteful 
matters. Only keep the elevated versions of the one Father in your intellect. Do not forget Him. 

2. In order to remain constantly happy, let the knowledge of the Creator and creation constantly spin in 
your intellect, that is, continue to churn this alone. Do not have any thoughts about anything. For this, 
understand the drama very well and play your part.

Blessing: May you be a constantly victorious, elevated soul and checks yourself according to the time 
and changes yourself. 

Those who are true Raj yogis can never be disturbed by any type of adverse situation. So, according to 
the time, check yourself in this way and, after checking yourself, change yourself. If you just check yourself, 
you will be disheartened. You will think, “I too have this weakness, and I don’t know whether it will be 
put right or not.” Therefore, check and change yourself because those who do everything according to 
the time constantly have victory. Therefore, be a constantly victorious, elevated soul and claim number 
one through your intense effort. 

Slogan: When you have the practice of controlling your mind and intellect you will be able to become 
bodiless in a second. 

Murli-[25-4-2014]-English

Essence: Sweet children, your threads of attachment should break away from everywhere, because you now 
have to return home. Do not do anything sinful that would defame the name of the Brahmin clan. 

Question: Which children is the Father very pleased to see? Which children are merged in the Father’s eyes?
Answer: The Father is pleased to see the children who inspire others to give happiness and who are serviceable. 
The children whose intellects remain aware that they speak and listen to Baba alone are the ones who remain 
merged in the Father’s eyes. Baba says: I have a great deal of love for those children who do My service; I 
remember such children.

Essence for dharna: 

1. Do not become trapped in anyone’s name or form and defame the name of the clan. Don’t be deceived by 
Maya and cause one another sorrow. Claim your inheritance of power from the Father. 

2. Instil the sanskar of remaining constantly cheerful here. Do not now have any interaction with sinful souls. 
Do not be afraid of sickness etc. Settle all your karmic accounts now.

Blessing: May you be a conqueror of Maya by using the power of realization become detached from your old 
nature and sanskars. 

The nature and sanskars of your old body are very strong and they become a huge obstacle in your becoming a 
conqueror of Maya. Even if the snake’s form of your nature and sanskars finishes, the line drawn by it still 
remains, and that deceives you again and again when the time comes. Many times you are so much influenced 
by Maya that you do not consider something wrong to be wrong; you are influenced by that. Therefore, check, 
and by using the power of realization, become detached from the old hidden nature and sanskars, for only then 
will you become a conqueror of Maya. 

Slogan: Practise being bodiless; this practice will enable you to pass the paper of “Suddenly”. 

Murli-[25-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - अब तुम्हारी सब तरफ से रगें टूट जानी चाहिए क्योंकि घर चलना है, 
कोई ऐसा विकर्म न हो, जो ब्राह्मण कुल का नाम बदनाम हो'' 

प्रश्न:- बाप किन बच्चों को देख-देख बहुत हर्षित होते हैं? कौन-से बच्चे बाप की आखों में समाये हुए हैं?
उत्तर:- जो बच्चे बहुतों को सुखदाई बनाते, सर्विसएबुल हैं, उन्हें देख-देख बाप भी हर्षित होते हैं। जिन 
बच्चों की बुद्धि में रहता कि एक बाबा से ही बोलूँ, बाबा से ही बात करूँ.... ऐसे बच्चे बाप की आंखों में 
समाये रहते हैं। बाबा कहते-मेरी सर्विस करने वाले बच्चे मुझे अति प्रिय हैं। ऐसे बच्चों को मैं याद करता हूँ। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) किसी के भी नाम रूप में फँसकर कुल कलंकित नहीं बनना है। माया के धोखे में आकर एक-दो 
को दु:ख नहीं देना है। बाप से समर्थी का वर्सा ले लेना है। 

2) सदा हर्षित रहने के संस्कार यहाँ से ही भरने है। अब पाप आत्माओं से कोई भी लेन-देन नहीं करनी है। 
बीमारियों आदि से डरना नही है, सब हिसाब-किताब अभी ही चुक्तू करने हैं। 

वरदान:- महसूसता शक्ति द्वारा पुराने स्वभाव, संस्कार से न्यारा बनने वाले मायाजीत भव 

इस पुरानी देह के स्वभाव और संस्कार बहुत कड़े हैं जो मायाजीत बनने में बड़ा विघ्न रूप बनते हैं। 
स्वभाव-संस्कार रूपी सांप खत्म भी हो जाता है लेकिन लकीर रह जाती है जो समय आने पर बार-बार 
धोखा दे देती है। कई बार माया के इतना वशीभूत हो जाते जो रांग को रांग भी नहीं समझते। परवश हो 
जाते हैं इसलिए चेक करो और महसूसता शक्ति द्वारा पुराने छिपे हुए स्वभाव संस्कार से न्यारे बनो तब 
मायाजीत बनेंगे। 

स्लोगन:- विदेहीपन का अभ्यास करो - यही अभ्यास अचानक के पेपर में पास करायेगा। 

Murli-[24-4-2014]-English

Essence: Sweet children, everything you see with these eyes is to finish. Therefore, have unlimited 
disinterest in it. The Father is creating the new world for you. 

Question: What significance is merged in the silence of you children? 
Answer: When you sit in silence, you remember the land of silence. You know that silence means 
to die alive. The Father, in the form of the Satguru, teaches you here how to remain silent. When 
you stay in silence you are burning your sins away. You have the knowledge that you now have to 
return home. People in other spiritual gatherings sit in silence but they have no knowledge of the 
land of silence. 

Essence for dharna: 

1. Always have the awareness that you Brahmins are the mouth-born creation of Brahma. Your clan 
is the highest of all. You have to become pure and make others pure. Become a helper of the 
Purifier Father. 

2. Never be careless about remembrance. It is because of body consciousness that Maya causes 
obstacles in remembrance. Therefore, first of all, renounce body consciousness. Destroy all your sins 
with the power of yoga. 

Blessing: May you be a soul who experiments and, with the spiritual endeavour of easy yoga, gain 
victory over the facilities. 

While having facilities and experimenting with them, your stage of yoga should not fluctuate. To be a 
yogi and then to experiment is known as being detached. While having everything, experiment with 
them all as an instrument and without having any attraction to them. If there are any desires, they will 
not allow you to become good. Your time will be spent in working hard. At that time, you will be trying 
to make spiritual endeavour and the facilities will attract you to themselves. Therefore, be a soul who 
experiments and, with the spiritual endeavour of easy yoga, become victorious over the facilities, 
that is, over matter. 

Slogan: To finish all the many relationships of the consciousness of “mine” is to become an angel. 

Murli-[24-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - इन आंखों से जो कुछ देखते हो - यह सब ख़त्म हो जाना है, इसलिए 
इससे बेहद का वैराग्य, बाप तुम्हारे लिए नई दुनिया बना रहे हैं'' 

प्रश्न:- तुम बच्चों की साइलेन्स में कौन-सा रहस्य समाया हुआ है? 
उत्तर:- जब तुम साइलेन्स में बैठते हो तो शान्तिधाम को याद करते हो। तुम जानते हो साइलेन्स 
माना जीते जी मरना। यहाँ बाप तुम्हें सद्गुरू के रूप में साइलेन्स रहना सिखलाते हैं। तुम साइलेन्स 
में रह अपने विकर्मों को दग्ध करते हो। तुम्हें ज्ञान है कि अब घर जाना है। दूसरे सतसंगों में शान्ति 
में बैठते हैं लेकिन उन्हें शान्तिधाम का ज्ञान नहीं है। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) सदा स्मृति रहे कि हम ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मण हैं, हमारा सबसे ऊंच कुल है। हमें पवित्र बनना 
और बनाना है। पतित-पावन बाप का मददगार बनना है। 

2) याद में कभी गफ़लत नहीं करना है। देह-अभिमान के कारण ही माया याद में विघ्न डालती है 
इसलिए पहले देह-अभिमान को छोड़ना है। योग अग्नि द्वारा पाप नाश करने हैं। 

वरदान:- सहज योग की साधना द्वारा साधनों पर विजय प्राप्त करने वाले प्रयोगी आत्मा भव 

साधनों के होते, साधनों को प्रयोग में लाते योग की स्थिति डगमग न हो। योगी बन प्रयोग करना इसको 
कहते हैं न्यारा। होते हुए निमित्त मात्र, अनासक्त रूप से प्रयोग करो। अगर इच्छा होगी तो वह इच्छा 
अच्छा बनने नहीं देगी। मेहनत करने में ही समय बीत जायेगा। उस समय आप साधना में रहने का 
प्रयत्न करेंगे और साधन अपनी तरफ आकर्षित करेंगे इसलिए प्रयोगी आत्मा बन सहजयोग की साधना 
द्वारा साधनों के ऊपर अर्थात् प्रकृति पर विजयी बनो। 

स्लोगन:- मेरे पन के अनेक रिश्तों को समाप्त करना ही फरिश्ता बनना है। 

Wednesday, April 23, 2014

Murli-[23-4-2014]-English

Essence: Sweet children, only those who do good service according to shrimat receive the prize of 
the kingdom. You children have now become the Father’s helpers and you therefore receive a 
very big prize. 

Question: In front of which children is the Father’s dance of knowledge performed very well?
Answer: The Father’s dance of knowledge is performed very well in front of those who are keen on 
knowledge and who have the intoxication of yoga. Students are numberwise, but this is a wonderful 
school. Some don’t have any knowledge at all. They just have love and faith and they claim a right 
to an inheritance on the basis of that love and faith.

Essence for dharna: 

1. In order to ignite the light of the soul, sit in the pilgrimage of remembrance early in the morning. 
It is only through remembrance that the rust will be removed. The alloy that is mixed in the soul 
has to be removed through remembrance and you have to become real gold. 

2. In order to claim the prize of a high status from the Father, together with having faith and devotion,
also become knowledgeable and virtuous. Demonstrate this by doing service.

Blessing: May you become free from any temptation and a conqueror of matter and remain detached 
from the temptations of all physical facilities. 

If any of the physical facilities are causing mischief to the physical senses, that is, if there is any feeling 
of being tempted, you cannot become detached. Desires are a form of temptation. Some say that they 
do not have a desire (ichcha), but that they like (achcha) something. This is also a subtle form of temptation. 
Check yourself in a subtle way as to whether you are attracted by these facilities, that is, by these means 
of temporary happiness. These physical facilities are the facilities of matter and so when you become 
free from being tempted by them, that is, when you are detached from then, you will become a 
conqueror of matter. 

Slogan: Leave the jamela (chaos) of the consciousness of “mine” and stay in the unlimited and you will 
then be said to be a world benefactor. 

Murli-[23-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - श्रीमत पर अच्छी सर्विस करने वालों को ही राजाई की प्राइज़ मिलती है, 
तुम बच्चे अभी बाप के मददगार बने हो इसलिए तुम्हें बहुत बड़ी प्राइज़ मिलती है'' 

प्रश्न:- बाप की ज्ञान डांस किन बच्चों के सम्मुख बहुत अच्छी होती है? 
उत्तर:- जो ज्ञान के शौकीन हैं, जिन्हें योग का नशा है, उनके सामने बाप की ज्ञान डांस बहुत अच्छी 
होती है। नम्बरवार स्टूडेन्ट हैं। परन्तु यह वन्डरफुल स्कूल है। कइयों में जरा भी ज्ञान नहीं है, सिर्फ 
भावना बैठी हुई है, उस भावना के आधार पर भी वर्से के अधिकारी बन जाते हैं। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) आत्मा रूपी ज्योति को प्रज्जवलित करने के लिए सवेरे-सवेरे याद की यात्रा में बैठना है। 
याद से ही जंक निकलेगी। आत्मा में जो खाद पड़ी है वह याद से निकाल सच्चा सोना बनना है।
 
2) बाप से ऊंच पद की प्राइज़ लेने के लिए भावना के साथ-साथ ज्ञानवान और गुणवान भी बनना है। 
सर्विस करके दिखाना है। 

वरदान:- सर्व पदार्थो की आसक्तियों से न्यारे अनासक्त, प्रकृतिजीत भव 

अगर कोई भी पदार्थ कर्मेन्द्रियों को विचलित करता है अर्थात् आसक्ति का भाव उत्पन्न होता है 
तो भी न्यारे नहीं बन सकेंगे। इच्छायें ही आसक्तियों का रूप हैं। कई कहते हैं इच्छा नहीं है लेकिन 
अच्छा लगता है। तो यह भी सूक्ष्म आसक्ति है - इसकी महीन रूप से चेकिंग करो कि यह पदार्थ 
अर्थात् अल्पकाल सुख के साधन आकर्षित तो नहीं करते हैं? यह पदार्थ प्रकृति के साधन हैं, 
जब इनसे अनासक्त अर्थात् न्यारे बनेंगे तब प्रकृतिजीत बनेंगे। 

स्लोगन:- मेरे-मेरे के झमेलों को छोड़ बेहद में रहो तब कहेंगे विश्व कल्याणकारी। 

Tuesday, April 22, 2014

Murli-[22-4-2014]-Hindi

मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - बाप को प्यार से याद करो तो तुम निहाल हो जायेंगे, 
नज़र से निहाल होना माना विश्व का मालिक बनना'' 

प्रश्न:- नज़र से निहाल कींदा स्वामी सतगुरू.... इसका वास्तविक अर्थ क्या है? 
उत्तर:- आत्मा को बाप द्वारा जब तीसरी आंख मिलती है और उस आंख से बाप को 
पहचान लेती है तो निहाल हो जाती अर्थात् सद्गति मिल जाती है। बाबा कहते-बच्चे, 
देही-अभिमानी बन तुम मेरे से नज़र लगाओ अर्थात् मुझे याद करो, और संग तोड़ 
एक मेरे संग जोड़ो तो बेहाल अर्थात् कंगाल से निहाल अर्थात् साहूकार बन जायेंगे। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) शमा पर जीते जी मरने वाला परवाना बनना है, सिर्फ फेरी लगाने वाला नहीं। 
ईश्वरीय पढ़ाई को धारण करने के लिए बुद्धि को सम्पूर्ण पावन बनाना है। 

2) और सब संग तोड़ एक बाप के संग में रहना है। एक की याद से स्वयं को निहाल 
करना है। 

वरदान:- देह-भान से न्यारे बन परमात्म प्यार का अनुभव करने वाले कमल आसनधारी भव 

कमल आसन ब्राह्मण आत्माओं के श्रेष्ठ स्थिति की निशानी है। ऐसी कमल आसनधारी 
आत्मायें इस देहभान से स्वत: न्यारी रहती हैं। उन्हें शरीर का भान अपनी तरफ 
आकर्षित नहीं करता। जैसे ब्रह्मा बाप को चलते फिरते फरिश्ता रूप वा देवता रूप सदा 
स्मृति में रहा। ऐसे नेचुरल देही-अभिमानी स्थिति सदा रहे इसको कहते हैं देह-भान से 
न्यारे। ऐसे देह-भान से न्यारे रहने वाले ही परमात्म प्यारे बन जाते हैं। 

स्लोगन:- आपकी विशेषतायें वा गुण प्रभु प्रसाद हैं, उन्हें मेरा मानना ही देह-अभिमान है।