Sunday, August 31, 2014

Murli-(31-08-2014)-Hindi

31-08-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:10-12-78 मधुबन 
विस्तार को न देख सार अर्थात् बिन्दु को देखो 


वरदान:- माया के विकराल रूप के खेल को साक्षी होकर देखने वाले मायाजीत भव 

माया को वेलकम करने वाले उसके विकराल रूप को देखकर घबराते नहीं। साक्षी 
होकर खेल देखने से मजा आता है क्योंकि माया का बाहर से शेर का रूप है लेकिन 
उसमें ताकत बिल्ली जितनी भी नहीं है। सिर्फ आप घबराकर उसे बड़ा बना देते हो 
- क्या करूं..कैसे होगा...लेकिन यही पाठ याद रखो जो हो रहा है वो अच्छा और 
जो होने वाला है वो और अच्छा। साक्षी होकर खेल देखो तो मायाजीत बन जायेंगे। 

स्लोगन:- जो सहनशील हैं वह किसी के भाव-स्वभाव में जलते नहीं, व्यर्थ बातों 
को एक कान से सुन दूसरे से निकाल देते हैं। 

Murli-(31-08-2014)-English

31/08/14    Madhuban     Avyakt     BapDada     Om Shanti     10/12/78
Do not see the expansion, but the point, the essence.

Blessing: May you be a conqueror of Maya who sees the games of the fearsome forms 

of Maya as detached observer. 

Those who welcome Maya are not afraid on seeing a fearsome form of Maya. When you watch 
a game as a detached observer, you enjoy yourself because, externally, Maya has the form of a 
lion but she doesn’t have as much strength as even a cat. It is just that you become afraid and 
make her into something big by thinking, “What can I do? How will this happen?” However, 
remember the lesson of “Whatever is happening is good and whatever is to happen will be even 
better”. Watch the game as a detached observer and you will become a conqueror of Maya.

Slogan: Those who are tolerant do not become jealous on seeing anyone’s nature. They listen to 
wasteful matters with one ear and let it out through the other.a

Saturday, August 30, 2014

Murli-(30-08-2014)-Hindi

Essence: Sweet children, you are living lighthouses. You have to give everyone the Father's introduction 
and show them the way to their home.

Question: As you make progress, what direction are many souls going to receive and in what way?
Answer: As you make progress, many people will receive the direction: Go to the Brahma Kumars and 
Kumaris and they will give you knowledge for you to become princes of Paradise. They will receive this 
signal through having a vision of Brahma. Generally, they have a vision of Brahma or Shri Krishna. Just 
as the part of visions took place in the beginning, so it will also take place at the end.

Essence for dharna: 

1. Together with staying in remembrance of the Father, remember the cycle of 84 births in order to stay in 
happiness. Spin the discus of self-realisation and make God your true Friend. 

2. In order to become doubly non-violent, change your criminal eye and make it civil. Practise: We souls
 are brothers.

Blessing: May you be a master and a child and control your mind by keeping the reins of shrimat tight. 

People of the world say that the mind is a horse which runs very fast, but your mind cannot run around here 
and there because the reins of shrimat are very strong. When your mind and intellect become engaged in 
looking at side scenes, then, because the reins are loose, the mind becomes mischievous. Therefore, when 
any situation arises or the mind becomes mischievous, tighten the reins of shrimat and you will reach your 
destination. I am a child and a master: by having this awareness, you will become one who has all rights 
and be able to control your mind.

Slogan: Constantly have the faith that whatever is happening is good and that whatever is to happen will be 
even better and you will remain unshakeable and immovable.

Murli-(30-08-2014)-English

मुरली सार:- मीठे बच्चे - तुम हो चैतन्य लाइट हाउस, तुम्हें सबको बाप का परिचय देना है, 
घर का रास्ता बताना है 

प्रश्न:- आगे चलकर कौन-सा डायरेक्शन और किस विधि से अनेक आत्माओं को मिलने वाला है? 
उत्तर:- आगे चलकर बहुतों को यह डायरेक्शन मिलेगा कि तुम ब्रह्माकुमार-कुमारियों के पास 
जाओ तो तुमको यह वैकुण्ठ का प्रिन्स बनने का ज्ञान देंगे। यह इशारा उन्हों को ब्रह्मा के 
साक्षात्कार से मिलेगा। अक्सर करके ब्रह्मा और श्रीकृष्ण का ही साक्षात्कार होता है। जैसे 
आदि में साक्षात्कार का पार्ट चला, ऐसे ही अन्त में भी चलने वाला है। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) बाप की याद के साथ-साथ खुशी में रहने के लिए 84 के चक्र को भी याद करना है। 
स्वदर्शन चक्र फिराना है। खुदा को अपना सच्चा दोस्त बनाना है। 

2) डबल अहिंसक बनने के लिए क्रिमिनल आई को बदल सिविल आई बनानी है। 
हम आत्मा भाई-भाई हैं, यह अभ्यास करना है। 

वरदान:- श्रीमत की लगाम को टाइट कर मन को वश करने वाले बालक सो मालिक भव 

दुनिया वाले कहते हैं मन घोड़ा है जो बहुत तेज भागता है, लेकिन आपका मन इधर उधर 
भाग नहीं सकता क्योंकि श्रीमत का लगाम मजबूत है। जब मन-बुद्धि साइडसीन को 
देखने में लग जाती है तो लगाम ढीला होने से मन चंचल होता है इसलिए जब भी कोई 
बात हो, मन चंचल हो तो श्रीमत का लगाम टाइट करो तो मंजिल पर पहुंच जायेंगे। 
बालक सो मालिक हूँ - इस स्मृति से अधिकारी बन मन को अपने वश में रखो। 

स्लोगन:- सदा निश्चय हो कि जो हो रहा है वो भी अच्छा और जो होने वाला है वो और 
भी अच्छा तो अचल-अडोल रहेंगे। 

Murli-(29-08-2014)English

Essence: Sweet children, remain in a conscious state and remember the Father. To go into the stage of nothingness 
or to sleep is not yoga.

Question: Why are you not allowed to sit here with your eyes closed?
Answer: If you sit with your eyes closed, a thief can steal all the goods in your shop. Maya, the thief, will not allow 
your intellect to imbibe anything. If you sit in yoga with your eyes closed, you will fall asleep and you will not know 
anything. Therefore, sit with your eyes open. While doing your work, remember the Father with your intellect. 
There is no question of hatha yoga in this.

Essence for dharna: 

1. While looking after your household, keep your intellect’s yoga with the Father. Do not make mistakes. You have 
to bring benefit to yourself and others by imbibing purity. 

2. There is an income in the pilgrimage of remembrance and in this study. Trance is just wandering around: there is 
no benefit in that. To whatever extent possible, remain alert. Remember the Father and have your sins absolved.

Blessing: May you have good wishes and pure feelings and make the Father’s sanskars your own original sanskars. 

Even now, some children have various sanskars: of coming into feeling; of stepping away; of thinking about others and 
of listening to other things. You refer to having these sanskars by saying, “What can I do? This is my sanskar.” This word, 
“mine”, makes you slack in your efforts. It is Ravan’s property, not “mine”. However, the Father’s sanskars are the original
sanskars of Brahmins. Those sanskars are of a world benefactor, of one who has pure and positive thoughts and of one 
who has good wishes and pure feelings for everyone.

Slogan: Those who have power have a right to the treasure of all powers.

Murli-(29-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - चैतन्य अवस्था में रह बाप को याद करना है, सुन्न अवस्था में चले 
जाना या नींद करना - यह कोई योग नहीं है” 

प्रश्न:- तुम्हें आंखे बन्द करके बैठने की मना क्यों की जाती है? 
उत्तर:- अगर तुम आंख बन्द करके बैठेंगे तो दुकान का सारा सामान ही चोर चोरी करके ले जायेंगे। 

माया चोर बुद्धि में कुछ भी धारणा होने नहीं देगी। आंख बन्द करके योग में बैठेंगे तो नींद आ 
जायेगी। पता ही नहीं चलेगा इसलिए आंखे खोलकर बैठना है। कामकाज करते बुद्धि से बाप को 
याद करना है। इसमें हठयोग की बात नहीं है। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) गृहस्थ व्यवहार सम्भालते हुए बुद्धियोग बाप के साथ रखना है। गफ़लत नहीं करनी है। 
पवित्रता की धारणा से अपना और सर्व का कल्याण करना है। 

2) याद की यात्रा और पढ़ाई में ही कमाई है, ध्यान दीदार तो घूमना है इसलिए उससे कोई फायदा 
नहीं। जितना हो सके सुजाग हो, बाप को याद कर अपने विकर्म विनाश करने है। 

वरदान:- बाप के संस्कारों को अपने ओरीज्नल संस्कार बनाने वाले शुभभावना, शुभकामनाधारी भव 

अभी तक कई बच्चों में फीलिंग के, किनारा करने के, परचिंतन करने वा सुनने के भिन्न-भिन्न 
संस्कार हैं, जिन्हें कह देते हो कि क्या करें मेरे ये संस्कार हैं...ये मेरा शब्द ही पुरूषार्थ में ढीला 
करता है। यह रावण की चीज़ है, मेरी नहीं। लेकिन जो बाप के संस्कार हैं वही ब्राह्मणों के 
ओरिज्नल संस्कार हैं। वह संस्कार हैं विश्वकल्याणकारी, शुभ चिंतनधारी। सबके प्रति 
शुभ भावना, शुभकामनाधारी। 

स्लोगन:- जिनमें समर्थी है वही सर्व शक्तियों के खजाने का अधिकारी है। 

Thursday, August 28, 2014

Murli-(28-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - ज्ञान की धारणा करते रहो तो अन्त में तुम बाप समान बन जायेंगे, 
बाप की सारी ताकत तुम हज़म कर लेंगे” 

प्रश्न:- किन दो शब्दों की स्मृति से स्वदर्शन चक्रधारी बन सकते हो? 
उत्तर:- उत्थान और पतन, सतोप्रधान और तमोप्रधान, शिवालय और वेश्यालय। यह दो-दो बातें 
स्मृति में रहें तो तुम स्वदर्शन चक्रधारी बन जायेंगे। तुम बच्चे अभी ज्ञान को यथार्थ रीति 
जानते हो। भक्ति में ज्ञान नहीं है, सिर्फ दिल खुश करने की बातें करते रहते हैं। भक्ति मार्ग है 
ही दिल खुश करने का मार्ग। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) इस अन्तिम जन्म में सर्व प्राप्तियों को सामने रख पावन बनकर दिखाना है। माया के 
विघ्नों से हार नहीं खानी है। 

2) एम ऑबजेक्ट को सामने रख पूरा पुरूषार्थ करना है। जैसे ब्रह्मा बाप पुरूषार्थ कर नर से नारायण 
बनते हैं, ऐसे फालो कर गद्दी नशीन बनना है। आत्मा को सतोप्रधान बनाने की मेहनत करनी है। 

वरदान:- मन और बुद्धि को व्यर्थ से मुक्त रख ब्राह्मण संस्कार बनाने वाले स्वराज्य अधिकारी भव 

कोई भी छोटी सी व्यर्थ बात, व्यर्थ वातावरण वा व्यर्थ दृश्य का प्रभाव पहले मन पर पड़ता है फिर 
बुद्धि उसको सहयोग देती है। मन और बुद्धि अगर उसी प्रकार चलती रहती है तो संस्कार बन जाता 
है। फिर भिन्न-भिन्न संस्कार दिखाई देते हैं, जो ब्राह्मण संस्कार नहीं हैं। किसी भी व्यर्थ संस्कार 
के वश होना, अपने से ही युद्ध करना, घड़ी-घड़ी खुशी गुम हो जाना - यह क्षत्रियपन के संस्कार हैं। 
ब्राह्मण अर्थात् स्वराज्य अधिकारी वे व्यर्थ संस्कारों से मुक्त होंगे, परवश नहीं। 

स्लोगन:- मास्टर सर्वशक्तिवान वह है जो दृढ़ प्रतिज्ञा से सर्व समस्याओं को सहज ही पार कर ले। 

Murli-(28-08-2014)English

Essence: Sweet children, continue to imbibe knowledge and, by the end, you will be equal to the Father and will have 
digested all the Father's strength.

Question: With the awareness of which pairs of words can you become spinners of the discus of self-realisation?
Answer: Rise and fall. Satopradhan and tamopradhan. The Temple of Shiva and the brothel. If you have these pairs of 
words in your awareness, you will become spinners of the discus of self-realisation. You children now have understood 
knowledge accurately. On the path of devotion, there is no knowledge; they simply continue to tell you things to please 
your heart. The path of devotion is the path to please your heart.

Essence for dharna: 

1. Keep all your attainments in front of you in this final birth and definitely become pure. Do not be defeated by the 
obstacles of Maya.
2. Keep your aim and objective in front of you and make full effort. Just as Father Brahma made effort and changed 
from an ordinary man into Narayan, so follow him and become seated on the throne. Make effort to make the soul 
satopradhan.

Blessing: May you be a master of the self and by keeping the mind and intellect free from waste, create Brahmin sanskars. 

Any small wasteful situation, wasteful atmosphere or wasteful scene first of all influences the mind, and the intellect then 
co-operates with that. If the mind and intellect continue to work in this way, the sanskars are then created. You are then 
able to see the various sanskars which are not Brahmin sanskars. To be controlled by any wasteful sanskars, to battle with 
your own self, to lose your happiness repeatedly are the sanskars of a warrior. A Brahmin means one who is a master of 
the self, one who is free from wasteful sanskars, not controlled by them.

Slogan: A master almighty authority is one who easily overcomes all problems with a determined promise.

Wednesday, August 27, 2014

Murli-(27-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - मैं विदेही बाप तुम देहधारियों को विदेही बनाने के लिए पढ़ाता हूँ, 
यह है नई बात जो बच्चे ही समझते हैं” 

प्रश्न:- बाबा को एक ही बात बार-बार समझाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? 
उत्तर:- क्योंकि बच्चे घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं। कोई-कोई बच्चे कहते हैं-बाबा तो वही बात 
बार-बार समझाते हैं। बाबा कहते-बच्चे, मुझे जरूर वही बात सुनानी पड़े क्योंकि तुम भूल 
जाते हो। तुम्हें माया के तूफान हैरान करते हैं, अगर मैं रोज़ खबरदार न करूँ तो तुम माया 
के तूफानों से हार खा लेंगे। अभी तक तुम सतोप्रधान कहाँ बने हो? जब बन जायेंगे तब 
सुनाना बंद कर देंगे। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) ज्ञान के तीसरे नेत्र से आत्मा को ही देखना है। जिस्मानी नेत्रों से देखना ही नहीं है। 
अशरीरी बनने का अभ्यास करना है। 

2) बाप की याद से अपने दैवी कैरेक्टर बनाने हैं। अपने दिल से पूछना है कि हम कहाँ तक 
गुणवान बने हैं? हमने सारे दिन में आसुरी चलन तो नहीं चली? 

वरदान:- बालक सो मालिकपन की स्मृति से सर्व खजानों को अपना बनाने वाले स्वराज्य अधिकारी भव
 
इस समय आप बच्चे सिर्फ बालक नहीं हो लेकिन बालक सो मालिक हो, एक स्वराज्य 
अधिकारी मालिक और दूसरा बाप के वर्से के मालिक। जब स्वराज्य अधिकारी हो तो स्व 
की सर्व कर्मेन्द्रियां आर्डर प्रमाण हों। लेकिन समय प्रति समय मालिकपन की स्मृति को 
भुलाकर वश में करने वाला यह मन है इसलिए बाप का मन्त्र है मनमनाभव। मनमनाभव 
रहने से किसी भी व्यर्थ बात का प्रभाव नहीं पड़ेगा और सर्व खजाने अपने अनुभव होंगे। 

स्लोगन:- परमात्म मुहब्बत के झूले में उड़ती कला की मौज मनाना यही सबसे श्रेष्ठ भाग्य है।

Murli-(27-08-2014)English

Essence: Sweet children, I, your bodiless Father, am teaching you bodily beings in order to make you bodiless. 
This is a new thing which only you children understand.

Question: Why does Baba repeatedly need to explain the same thing to you children?
Answer: It is because you children repeatedly forget. Some children say: Baba is explaining the same things over 
and over again. Baba says: Children, I definitely have to say the same things because you forget. The storms of 
Maya distress you. If I did not caution you every day, you would be defeated by the storms of Maya. You have not 
yet become satopradhan. When you do become that, Baba will stop speaking knowledge to you.

Essence for dharna: 

1. Only look at the soul with the third eye of knowledge. Do not look at anything with your physical eyes. Practise 
becoming bodiless. 

2. Make your character divine by having remembrance of the Father. Ask your heart: To what extent have I become 
virtuous? Did I have any devilish behaviour at all during the day?

Blessing: May you be a master of the self and make all treasures your own with the awareness of being a child 
and a master. 

At this time, you children are not just children, but you are the children who are also the masters. Firstly, you are 
masters of the self and, secondly, you are the masters of the Father’s inheritance. Since you are masters of the self, 
all your physical senses should be under your control. However, from time to time, the mind makes you forget the 
awareness of your being a master and controls you. Therefore, the Father’s mantra is manmanabhav. By remaining 
in the stage of manmanabhav you will not be influenced by anything wasteful but will experience all the treasures 
to be yours.

Slogan: To celebrate the pleasure of the flying stage in the swing of God’s love is the most elevated fortune of all.

Tuesday, August 26, 2014

Murli-(26-08-2014)English

Essence: Sweet children, stay in remembrance of the one Father while working. Remember the Father 
and the home while walking and moving around. This is your act of courage.

Question: When and how is there regard and disregard for the Father?
Answer: When you children remember the Father very well, you are giving Him regard. If you say that 
you don’t have time to remember the Father, you are disregarding Him. Actually, you are disregarding 
yourself and not the Father. Do not only become well known for giving lectures but become well known 
for having the pilgrimage of remembrance. Keep a chart of your remembrance. It is through remembrance 
that you souls will become satopradhan.

Essence for dharna: 

1. In order to take power from the Almighty Authority Father, increase your chart of remembrance. 
Create different methods to have remembrance. Sit in solitude and accumulate an extra income for yourself. 

2. Be concerned about becoming satopradhan. Do not make mistakes. Do not become arrogant. 
Be interested in doing service. Together with that, stay on the pilgrimage of remembrance.

Blessing: May you be a true yogi and a true server and with the awareness of the one word “Baba” remain 
engaged in remembrance and service. 

You children repeatedly say “Baba” through your lips and in your mind. Since you are the children, to 
remember or think of the word “Baba” is yoga and to say again and again, “Baba said this” or “Baba says 
this,” is service. However, some use the word “Baba” from their hearts whereas others use it on the basis 
of knowledge from their heads. Those who say it from their hearts constantly experience instant attainment 
in the form of happiness and power, whereas those who use the word from their heads experience happiness 
only at that time of speaking and not at all times.

Slogan: Someone who sacrifices the self to God, the Flame, is a true moth.

Murli-(26-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - कामकाज करते हुए भी एक बाप की याद रहे, चलते-फिरते बाप और घर 
को याद करो, यही तुम्हारी बहादुरी है” 

प्रश्न:- बाप का रिगॉर्ड और डिस रिगॉर्ड कब और कैसे होता है? 
उत्तर:- जब तुम बच्चे बाप को अच्छी तरह याद करते हो तब रिगार्ड देते हो। अगर कहते याद करने 
की फुर्सत नहीं है तो यह भी जैसे डिसरिगार्ड है। वास्तव में यह बाप का डिसरिगार्ड नहीं करते, यह 
तो अपना ही डिसरिगार्ड करते हो इसलिए नामीग्रामी केवल भाषण में नहीं लेकिन याद की यात्रा में 
बनो, याद का चार्ट रखो। याद से ही आत्मा सतोप्रधान बनेगी। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) सर्वशक्तिमान् बाप से शक्ति लेने के लिए याद का चार्ट बढ़ाना है। याद की भिन्न-भिन्न युक्तियाँ 
रचनी है। एकान्त में बैठ विशेष कमाई जमा करनी है। 

2) सतोप्रधान बनने का ओना रखना है। गफ़लत नहीं करनी है। अहंकार में नहीं आना है। सर्विस 
का शौक भी रखना है, साथ-साथ याद की यात्रा पर भी रहना है। 

वरदान:- एक बाबा शब्द की स्मृति से याद और सेवा में रहने वाले सच्चे योगी, सच्चे सेवाधारी भव 

आप बच्चे मुख से वा मन से बार-बार बाबा शब्द कहते हो, बच्चे हो तो बाबा शब्द याद आना या 
सोचना ही योग है और मुख से बार-बार कहना कि बाबा ऐसे कहते हैं, बाबा ने ये कहा - यही सेवा 
है। लेकिन इस बाबा शब्द को कोई दिल से कहने वाले हैं कोई नॉलेज के दिमाग से। जो दिल से 
कहते हैं उन्हें दिल में सदा प्रत्यक्ष प्राप्ति खुशी और शक्ति मिलती है। दिमाग वालों को बोलने 
समय खुशी होती सदाकाल की नहीं। 

स्लोगन:- परमात्मा रूपी शमा पर फिदा होने ही सच्चे परवाने हैं। 

Monday, August 25, 2014

Murli-(25-08-2014)English

Essence: Sweet children, your eternal relationship is of brothers. You are brothers and sisters in the corporeal form 
and this is why you can never have criminal vision.

Question: Who become the victorious eight jewels? What is their value?
Answer: Those who don't have any criminal thoughts in their minds, those whose eyes are completely civil are the ones 
who become the special eight jewels; they attain their karmateet stage. Their value is so high that when anyone experiences 
bad omens, they are made to wear a ring of eight jewels. They believe that their omens will be removed by wearing that 
ring. Those who become the eight jewels constantly stay in the awareness of being brothers because they have far-sighted 
intellects.

Essence for dharna: 

1. In order to become a favourite of the Father, become virtuous. Imbibe virtues well and become a flower. Remove defects. 
Never prick anyone like a thorn does. 

2. In order to pass fully and to claim a scholarship, create such a stage that you don't remember anything. Let your eyes 
become completely civil. Let there constantly be the omens of Jupiter over you.

Blessing: May you claim full marks with the virtue of maturity and become a deity of maturity. 

At present, there is a great need for the virtue of maturity because the habit of speaking a lot has increased and people say 
whatever enters their minds. When someone carries out a good act and then speaks about it, its value is halved and only 
half is accumulated. Those who are mature accumulate fully and this is why we have to become deities of maturity and 
accumulate full marks. By speaking about something, our marks are reduced.

Slogan: Remain stable in the point form and you will be able to put a stop to problems in a second.

Murli-(25-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - तुम्हारा अनादि नाता है भाई-भाई का, तुम साकार में भाई-बहिन 
हो इसलिए तुम्हारी कभी क्रिमिनल दृष्टि नहीं जा सकती” 

प्रश्न:- विजयी अष्ट रत्न कौन बनते हैं? उनकी वैल्यु क्या है? 
उत्तर:- जिनकी मन्सा में क्रिमिनल ख्यालात नहीं रहते, पूरी सिविल आई हो, वही अष्ट रत्न 
बनते हैं अर्थात् कर्मातीत अवस्था को पाते हैं। उनकी इतनी अधिक वैल्यु होती जो किसी पर 
कभी ग्रहचारी बैठती है तो उसे अष्ट रत्न की अंगूठी पहनाते हैं। समझते हैं इससे ग्रहचारी उतर 
जायेगी। अष्ट रत्न बनने वाले दूरादेशी बुद्धि होने कारण भाई-भाई की स्मृति में निरन्तर रहते हैं।
 
धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) बाप का मन पसन्द बनने के लिए गुणवान बनना है। अच्छे-अच्छे गुण धारण कर फूल 
बनना है। अवगुण निकाल देने हैं। किसी को भी कांटा नहीं लगाना है। 

2) फुल पास होने वा स्कॉलरशिप लेने के लिए ऐसी अवस्था बनानी है जो कुछ भी याद न आये, 
पूरी सिविल आई बन जाये। सदा बृहस्पति की दशा बनी रहे। 

वरदान:- गम्भीरता के गुण द्वारा फुल मार्क्स जमा करने वाले गम्भीरता की देवी वा देवता भव 

वर्तमान समय गम्भीरता के गुण की बहुत-बहुत आवश्यकता है क्योंकि बोलने की आदत बहुत 
हो गई है, जो आता है वो बोल देते हो। किसी ने कोई अच्छा काम किया और बोल दिया तो आधा 
खत्म हो जाता है। आधा ही जमा होता है और जो गम्भीर होता है उसका फुल जमा होता है 
इसलिए गम्भीरता की देवी वा देवता बनो और अपनी फुल मार्क्स इकट्ठी करो। वर्णन करने 
से मार्क्स कम हो जायेंगी। 

स्लोगन:- बिन्दु रूप में स्थित रहो तो समस्याओं को सेकण्ड में बिन्दु लगा सकेंगे। 

Sunday, August 24, 2014

Murli-(24-08-2014)-Hindi

24-08-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:07-12-78 मधुबन 
बाप समान सम्पूर्ण बनने के चिन्ह 


वरदान:- सेवा के उमंग-उत्साह द्वारा सेफ्टी का अनुभव करने वाले मायाजीत भव 

जो बच्चे स्थूल काम के साथ-साथ रूहानी सेवा के लिए भागते हैं, एवररेडी रहते हैं 
तो यह सेवा का उमंग-उत्साह भी सेफ्टी का साधन बन जाता है। जो सेवा में लगे 
रहते हैं वह माया से बचे रहते हैं। माया भी देखती है कि इन्हों को फुरसत नहीं है 
तो वो भी वापस चली जाती है। जिन बच्चों का बाप और सेवा से प्यार है उन्हें 
एक्स्ट्रा हिम्मत की मदद मिलती है, जिससे सहज ही मायाजीत बन जाते हैं। 

स्लोगन:- ज्ञान और योग को अपने जीवन की नेचर बना लो तो पुरानी नेचर बदल 
जायेगी। 

Murli-(24-08-2014)English

24/08/14    Madhuban     Avyakt     BapDada     Om Shanti     07/12/78
Signs of becoming as perfect as the Father.

Blessing: May you be a conqueror of Maya who experiences safety by having zeal 
and 
enthusiasm for service. 

For the children who run for and remain ever ready for physical as well as spiritual service, 
this zeal and enthusiasm for service becomes a means of safety. Those who remain engaged 
in service are protected from Maya. Maya also sees that you don’t have time for her and so 
she goes away. Children who have love for the Father and service receive the help of extra 
courage due to which they easily become conquerors of Maya.

Slogan: Make knowledge and yoga the nature of your life and any old nature will be transformed.

Saturday, August 23, 2014

Murli-(23-08-2014)English

Essence: Sweet children, do the service of purifying the elements with yoga because it is only when the elements 
have become pure that the deities will set foot in this world.

Question: There cannot be any type of peacelessness in your new kingdom. Why?
Answer: 1. Because you will have received that kingdom as your inheritance from the Father.
2. The Father, the Bestower of Blessings, gives blessings and the inheritance now and, for this reason, there cannot 
be peacelessness there. When you belong to the Father, you claim your whole inheritance.

Essence for dharna: 

1. With cleanliness in your heart, inculcate the Father's wonderful knowledge into your life. Create an elevated reward 
by making effort. Don't just say "Drama!" and stop making effort. 

2. In order to be saved from being deceived by criminal eyes in the kingdom of Ravan, practise looking through your 
third eye of knowledge. Imbibe purity, which is the number one character.

Blessing: May you be an embodiment of solutions and finish all waste thoughts by knowing their cause. 

There are two main reasons for waste thoughts. 1) Arrogance. 2) feeling insulted: Why did I get less? I should also 
have this status. I too should be put in the front. There is either the feeling of being insulted or arrogance in this. 
In name, respect, honour, in being put in the front, in service – to feel any type of arrogance or insult is the reason 
for waste thoughts. To know the reason for this and to find a solution to it is to become an embodiment of solutions.

Slogan: It is very easy to go on the pilgrimage to the sweet home with the power of silence.

Murli-(23-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - योग द्वारा तत्वों को पावन बनाने की सेवा करो क्योंकि जब 
तत्व पावन बनेंगे तब इस सृष्टि पर देवतायें पाँव रखेंगे” 

प्रश्न:- तुम्हारी नई राजधानी में किसी भी प्रकार की अशान्ति नहीं हो सकती है - क्यों? 
उत्तर:- 1. क्योंकि वह राजाई तुम्हें बाप द्वारा वर्से में मिली हुई है, 2. वरदाता बाप ने 
तुम बच्चों को अभी ही वरदान अर्थात् वर्सा दे दिया है, जिस कारण वहाँ अशान्ति हो 
नहीं सकती। तुम बाप का बनते हो तो सारा वर्सा ले लेते हो। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) अपने दिल की सफाई से बाप के वन्डरफुल ज्ञान को जीवन में धारण करना है, 
पुरूषार्थ से ऊंच प्रालब्ध बनानी है। ड्रामा कहकर ठहर नहीं जाना है। 

2) रावण राज्य में क्रिमिनल आंखों के धोखे से बचने के लिए ज्ञान के तीसरे नेत्र से 
देखने का अभ्यास करना है। पवित्रता जो नम्बरवन कैरेक्टर है, उसे ही धारण करना है।
 
वरदान:- व्यर्थ संकल्पों के कारण को जानकर उन्हें समाप्त करने वाले समाधान स्वरूप भव 

व्यर्थ संकल्प उत्पन्न होने के मुख्य दो कारण हैं - 1- अभिमान और 2- अपमान। 
मेरे को कम क्यों, मेरा भी ये पद होना चाहिए, मेरे को भी आगे करना चाहिए...तो 
इसमें या तो अपना अपमान समझते हो या फिर अभिमान में आते हो, नाम में, 
मान में, शान में, आगे आने में, सेवा में... अभिमान या अपमान महसूस करना 
यही व्यर्थ संकल्पों का कारण है, इस कारण को जानकर निवारण करना ही समाधान 
स्वरूप बनना है। 

स्लोगन:- साइलेन्स की शक्ति द्वारा स्वीट होम की यात्रा करना बहुत सहज है। 

Friday, August 22, 2014

Murli-(22-08-2014)-Hindi

मुरली सार:- “मीठे बच्चे - अब वापिस घर जाना है इसलिए बाप को याद करने और 
अपने चरित्र को सुधारने की मेहनत करो” 

प्रश्न:- अज्ञान नींद में सुलाने वाली बात कौन-सी है? उससे नुकसान क्या हुआ है? 
उत्तर:- कल्प की आयु लाखों वर्ष कहना, यही अज्ञान की नींद में सुलाने वाली बात है। 
इससे ज्ञान नेत्रहीन हो गये हैं। घर को बहुत दूर समझते हैं। बुद्धि में है अभी तो लाखों 
वर्ष यहाँ ही सुख-दु:ख का पार्ट बजाना है इसलिए पावन बनने की मेहनत नहीं करते हैं। 
तुम बच्चे जानते हो अभी घर बहुत नज़दीक है। अब हमें मेहनत करके कर्मातीत बनना है। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) नर से नारायण पद प्राप्त करने के लिए बेहद के बाप से बेहद का पाठ पढ़कर दूसरों को 
पढ़ाना है। आप समान बनाने की सेवा करनी है। 

2) लोभ, मोह की जो रगें हैं उनको निकालने की मेहनत करनी है। अपने चरित्र को ऐसा 
सुधारना है जो कोई भूत अन्दर प्रवेश होने न पाये। 

वरदान:- अपने संकल्पों को शुद्ध, ज्ञान स्वरूप और शक्ति स्वरूप बनाने वाले सम्पूर्ण पवित्र भव 

बाप समान बनने के लिए पवित्रता का फाउन्डेशन पक्का करो। फाउन्डेशन में ब्रह्मचर्य व्रत 
धारण करना ये तो कॉमन बात है, सिर्फ इसमें खुश नहीं हो जाओ। दृष्टि वृत्ति की पवित्रता 
को और भी अन्डरलाइन करो, साथ-साथ अपने संकल्पों को शुद्ध, ज्ञान स्वरूप, शक्ति स्वरूप 
बनाओ। संकल्प में अभी बहुत कमजोरी है। इस कमजोरी को भी समाप्त करो तब कहेंगे 
सम्पूर्ण पवित्र आत्मा। 

स्लोगन:- दृष्टि में सबके प्रति रहम और शुभ भावना हो तो अभिमान वा अपमान का अंश भी 
नहीं आ सकता।