Friday, February 28, 2014

Murli-[28-2-2014]-English

Essence: Sweet children, remember the history of your victory and defeat. This is a play of happiness and sorrow. There is three quarters happiness 
and one quarter sorrow. It is not equal happiness and sorrow. 

Question: How is this unlimited drama very wonderful?
Answer: This unlimited drama is so wonderful that, whatever happens throughout the whole world at every second; it repeats identically. This 
drama continues to move like a louse; it continues to tick away. One tick cannot be the same as the next tick. This is why this drama is very 
wonderful. Whatever parts human beings play – good or bad – are fixed. Only you children understand this.

Essence for dharna: 

1. Become an ocean of love, like the Father, not an ocean of sorrow. Don’t perform any actions that would have the Father defamed. Become 
very sweet and lovely. 

2. Become pure with the power of yoga and also make others that. Do the service of changing the forest of thorns into the garden of flowers. 
Always remain happy that your sweet Baba is the Father and also the Teacher. No one is as sweet as He is.

Blessing: May you become an embodiment of remembrance and use the treasure of all attainments and thereby become a constantly contented soul. 

The special blessing of the confluence age is contentment and the seed of contentment is all attainments. The seed of discontent is a lack of physical 
or subtle attainment. It is remembered of Brahmins that nothing is lacking in the treasure-store of Brahmins. All the children receive the same limitless 
treasure from the One. Simply use the treasure you have attained at every moment, that is, become an embodiment of remembrance. Do not transform 
the unlimited attainments into anything limited and you will remain constantly content. 

Slogan: Where there is faith, there is definitely the line of the fortune of victory on the forehead. 

Murli-[28-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - अपने हार और जीत की हिस्ट्री को याद करो, यह सुख और दु:ख का खेल है, 
इसमें 3/4सुख है, 1/4दु:ख है, इक्वल नहीं'' 

प्रश्न:- यह बेहद का ड्रामा बहुत ही वन्डरफुल है - कैसे? 
उत्तर:- यह बेहद का ड्रामा इतना तो वन्डरफुल है जो हर सेकण्ड सारी सृष्टि में हो रहा है, 
वह फिर से हूबहू रिपीट होगा। यह ड्रामा जूँ मिसल चलता ही रहता है, टिक-टिक होती रहती 
है। एक टिक न मिले दूसरी टिक से, इसलिए यह बड़ा वन्डरफुल ड्रामा है। जो भी मनुष्य 
का पार्ट अच्छा वा बुरा चलता है सब नूँध है। इस बात को भी तुम बच्चे ही समझते हो। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) बाप समान प्यार का सागर बनना है। दु:ख का सागर नहीं। बाप की निंदा कराने वाला 
कोई भी कर्म नहीं करना है। बहुत मीठा प्यारा बनना है। 

2) योगबल से पवित्र बनकर फिर दूसरों को भी बनाना है। कांटों के जंगल को फूलों का 
बगीचा बनाने की सेवा करनी है। सदा खुशी में रहना है कि हमारा मीठा बाबा बाप भी है 
तो टीचर भी है। उन जैसा मीठा कोई नहीं। 

वरदान:- सर्व प्राप्तियों के खजानों को स्मृति स्वरूप बन कार्य में लगाने वाले सदा सन्तुष्ट आत्मा भव 

संगमयुग का विशेष वरदान सन्तुष्टता है और सन्तुष्टता का बीज सर्व प्राप्तियां हैं। असन्तुष्टता 
का बीज स्थूल वा सूक्ष्म अप्राप्ति है। ब्राह्मणों का गायन है अप्राप्त नहीं कोई वस्तु ब्राह्मणों के 
खजाने में। सभी बच्चों को एक द्वारा एक जैसा अखुट खजाना मिलता है। सिर्फ उन प्राप्त हुए 
खजानों को हर समय कार्य में लगाओ अर्थात् स्मृति स्वरूप बनो। बेहद की प्राप्तियों को हद 
में परिवर्तन नहीं करो तो सदा सन्तुष्ट रहेंगे।

स्लोगन:- जहाँ निश्चय है वहाँ विजय के तकदीर की लकीर मस्तक पर है ही। 

Murli-[27-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - अब तक जो कुछ पढ़ा है वह सब भूल जाओ, एकदम बचपन में चले जाओ 
तब इस रूहानी पढ़ाई में पास हो सकेंगे'' 

प्रश्न:- जिन बच्चों को दिव्य बुद्धि मिली है, उनकी निशानी क्या होगी? 
उत्तर:- वे बच्चे इस पुरानी दुनिया को इन ऑखों से देखते हुए भी नहीं देखेंगे। उनकी बुद्धि 
में सदा रहता है कि यह पुरानी दुनिया ख़त्म हुई कि हुई। यह शरीर भी पुराना तमोप्रधान है 
तो आत्मा भी तमोप्रधान है, इनसे क्या प्रीत करें। ऐसे दिव्य बुद्धि वाले बच्चों से ही बाप की 
भी दिल लगती है। ऐसे बच्चे ही बाप की याद में निरन्तर रह सकते हैं। सेवा में भी आगे 
जा सकते हैं। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) रूहानी पढ़ाई में सदा बिजी रहना है। कभी भी नॉवेल्स आदि पढ़ने की गंदी आदत नहीं 
डालनी है, अब तक जो कुछ पढ़ा है उसे भूल बाप को याद करना है। 

2) इस पुरानी दुनिया में स्वयं को मेहमान समझकर रहना है। इससे प्रीत नहीं रखनी है, 
देखते भी नहीं देखना है। 

वरदान:- शुभ भावना, शुभ कामना के सहयोग से आत्माओं को परिवर्तन करने वाले सफलता सम्पन्न भव 

जब किसी भी कार्य में सर्व ब्राह्मण बच्चे संगठित रूप में अपने मन की शुभ भावनाओं और शुभ 
कामनाओं का सहयोग देते हैं - तो इस सहयोग से वायुमण्डल का किला बन जाता है जो आत्माओं 
को परिवर्तन कर लेता है। जैसे पांच अंगुलियों के सहयोग से कितना भी बड़ा कार्य सहज हो जाता है, 
ऐसे हर एक ब्राह्मण बच्चे का सहयोग सेवाओं में सफलता सम्पन्न बना देता है। सहयोग की 
रिजल्ट सफलता है। 

स्लोगन:- कदम-कदम में पदमों की कमाई जमा करने वाला ही सबसे बड़ा धनवान है। 

Murli-[27-2-2014]-English

Essence: Sweet children, forget whatever you have studied up to now. Go right back to your childhood, for only then will you be 
able to pass this spiritual study. 

Question: What are the signs of the children who have received divine intellects?
Answer: While seeing this old world with their physical eyes, they don’t see it. It is always in their intellects that this old world 
is now about to end. That bodies are old and tamopradhan and souls too are tamopradhan. So, why should we have love for them? 
The Father’s heart is connected to the children who have such divine intellects. Only such children can stay in constant remembrance 
of the Father and can also go ahead in service.

Essence for dharna: 

1. Always remain busy in the spiritual study. Do not instil any bad habits of reading novels etc. Forget whatever you have studi
ed until 
now and remember the Father. 

2. Live in this old world considering yourself to be a guest. Do not have any love for it. See it but don’t see it.

Blessing: May you transform souls with the co-operation of your good wishes and pure feelings and become full of success. 

In any task, when all Brahmin children in a collective form give the co-operation of their minds good wishes and pure feelings, this 
co-operation will create a fortress in the atmosphere to transform souls. Just as with the co-operation of the five fingers, a task 
can easily be accomplished no matter how big it may be, in the same way, the co-operation of every Brahmin child fills service with 
success. The result of co-operation is success. 

Slogan: Those who accumulate an income of multimillions at every step are the wealthiest of all. 

Wednesday, February 26, 2014

Murli-[26-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - यह पढ़ाई है `दी बेस्ट', इसे ही सोर्स ऑफ इनकम कहते हैं, पढ़ाई में 
पास होना है तो टीचर की मत पर चलते चलो'' 

प्रश्न:- बाप ड्रामा का राज़ जानते भी अपने बच्चों से कौन-सा पुरूषार्थ कराते हैं? 
उत्तर:- बाबा जानते हैं नम्बरवार ही सब बच्चे सतोप्रधान बनेंगे लेकिन बच्चों से 
सदा यही पुरूषार्थ कराते कि बच्चे ऐसा पुरूषार्थ करो जो सजायें न खानी पड़े। 
सजाओं से छूटने के लिए जितना हो सके प्यार से बाप को याद करो। चलते-फिरते, 
उठते-बैठते याद में रहो तो बहुत खुशी रहेगी। आत्मा तमोप्रधान से सतोप्रधान 
बन जायेगी। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) स्वयं भगवान् हमारे पर मेहरवान हुआ है, वह हमें पढ़ा रहे हैं, इस नशे में रहना है। 
पढ़ाई सोर्स ऑफ इनकम है इसलिए मिस नहीं करना है। 

2) अथाह खुशी का अनुभव करना और कराना है। चलते-फिरते देही-अभिमानी बन 
बाप की याद में रह आत्मा को सतोप्रधान जरूर बनाना है। 

वरदान:- ज्ञान के श्रेष्ठ खजानों को महादानी बन दान करने वाले मास्टर ज्ञान सागर भव 

जैसे बाप ज्ञान का सागर है, ऐसे मास्टर ज्ञान सागर बन सदा औरों को ज्ञान दान देते रहो। 
ज्ञान का कितना श्रेष्ठ खजाना आप बच्चों के पास है। उसी खजाने से भरपूर बन, याद के 
अनुभवों से औरों की सेवा करो। जो भी खजाने मिले हैं महादानी बन उनका दान करते 
रहो क्योंकि यह खजाने जितना दान करेंगे उतना और भी बढ़ते जायेंगे। महादानी बनना 
अर्थात् देना नहीं बल्कि और भी भरना। 

स्लोगन:- देह से न्यारा, विदेही बनना - यह है पुरूषार्थ की लास्ट स्टेज। 

Murli-[26-2-2014]-English

Essence: Sweet children, this study is the best. It is this that is called a source of income. If you want to pass this study of yours, 
continue to follow the Teacher’s directions. 

Question: While knowing the secrets of the drama, which effort does the Father inspire His children to make?
Answer: Baba knows that all the children will become satopradhan, numberwise, but He still inspires them to make effort. He says: 
Children, make such effort that you don’t have to experience punishment. In order to be liberated from punishment, remember the 
Father with love as much as possible. While walking, sitting and moving around, stay in remembrance, and there will be a lot of 
happiness and the soul will become satopradhan from tamopradhan.

Essence for dharna: 

1. Maintain the intoxication that God Himself has mercy for us and that He is teaching us. This study is your source of income and 
you must therefore not miss it. 

2. You have to experience a lot of happiness and also give others this experience. While walking and moving along, be soul conscious, 
stay in remembrance of the Father and definitely make the soul satopradhan.

Blessing: May you be a master ocean of knowledge who is a great donor of the elevated treasures of knowledge and who fills others. 

Just as the Father is the Ocean of Knowledge, similarly, become a master ocean of knowledge and continue to donate knowledge to 
others. You children have such an elevated treasure of knowledge with you. Become full of that treasure and continue to serve others 
with your experience of remembrance. Be a great donor and continue to donate whatever treasures you have received because the 
more you donate these treasures, the more they will increase. To become a great donor does not mean just to give, but to fill them even more. 

Slogan: To be detached from the body and to become bodiless is the last stage of effort. 

Tuesday, February 25, 2014

Murli-[25-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - `स्वदर्शन चक्रधारी भव' - तुम्हें लाइट हाउस बनना है, अपने को आत्मा समझो, 
इसमें गफ़लत नहीं करो'' 

प्रश्न:- तुम सबसे वण्डरफुल स्टूडेण्ट हो - कैसे? 
उत्तर:- तुम रहते गृहस्थ व्यवहार में हो, शरीर निर्वाह के लिए 8 घण्टा कर्म भी करते हो, साथ-साथ 
भविष्य 21 जन्मों के लिए भी 8 घण्टा बाप समान बनाने की सेवा करते हो, सब-कुछ करते बाप 
और घर को याद करते हो-यही तुम्हारी वन्डरफुल स्टूडेण्ट लाइफ है। नॉलेज बहुत सहज है, सिर्फ 
पावन बनने की मेहनत करते हो। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) खुशी से भरपूर रहने के लिए एकान्त में बैठ मिले हुए ज्ञान धन का सिमरण करना है। पावन वा 
सदा निरोगी बनने के लिए याद में रहने की मेहनत करनी है। 

2) बाप समान मास्टर ज्ञान सागर बन सबको स्वदर्शन चक्रधारी बनाना है। लाइट हाउस बनना है। 
भविष्य 21 जन्म के शरीर निर्वाह के लिए रूहानी टीचर जरूर बनना है। 

वरदान:- सेवा-भाव से सेवा करते हुए आगे बढ़ने और बढ़ाने वाले निर्विघ्न सेवाधारी भव 

सेवा-भाव सफलता दिलाता है, सेवा में अगर अहम् भाव आ गया तो उसको सेवा-भाव नहीं कहेंगे। किसी 
भी सेवा में अगर अहम्-भाव मिक्स होता है तो मेहनत भी ज्यादा, समय भी ज्यादा लगता और स्वयं की 
सन्तुष्टी भी नहीं होती। सेवा-भाव वाले बच्चे स्वयं भी आगे बढ़ते और दूसरों को भी आगे बढ़ाते हैं। वे सदा 
उड़ती कला का अनुभव करते हैं। उनका उमंग-उत्साह स्वयं को निर्विघ्न बनाता और दूसरों का कल्याण 
करता है। 

स्लोगन:- ज्ञानी तू आत्मा वह है जो महीन और आकर्षण करने वाले धागों से भी मुक्त है। 

Murli-[25-2-2014]-English

Essence: Sweet children, may you be spinners of the discus of self-realisation. You have to become lighthouses. Consider yourselves to be souls. 
Don’t be careless about this. 

Question: How are you the most wonderful students?
Answer: You stay at home with your family and you work for eight hours for the livelihood of your body. However, together with that, to provide 
for your future 21 births, you also do eight hours of service to make others equal to the Father. While doing everything, you remember your home 
and the Father. This is your wonderful student life. Knowledge is very easy; you simply make effort to become pure.

Essence for dharna: 

1. In order to remain full of happiness, sit in solitude and churn the wealth of knowledge you have received. In order to become pure and constantly 
free from disease, make effort to stay in remembrance. 

2. Become a master ocean of knowledge, like the Father, and make everyone into a spinner of the discus of self-realisation. Become a lighthouse. In 
order to earn for the livelihood of your body for your future 21 births, definitely become a spiritual teacher.

Blessing: May you be a server who is free from obstacles by doing service with the intention of serving and continue to move forward and make others 
move forward. 

The intention to serve brings you success. If there is the consciousness of “I” in service, that would not be having the consciousness of serving. If the 
consciousness of “I” is mixed into any service, then there is greater effort and longer time required and the self would not be content with that. Children 
who have the intention of serving move forward and enable others to move forward too. They constantly experience the flying stage. Their zeal and 
enthusiasm makes themselves free from obstacles and they also benefit others. 

Slogan: A gyani soul is one who is free from any subtle or attractive threads. 

Monday, February 24, 2014

Murli-[24-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - ऊंच पद पाने के लिए बाप तुम्हें जो पढ़ाते हैं उसे ज्यों का त्यों धारण करो, 
सदा श्रीमत पर चलते रहो'' 

प्रश्न:- कभी भी अफसोस न हो, उसके लिए किस बात पर अच्छी तरह विचार करो? 
उत्तर:- हर एक आत्मा जो पार्ट बजा रही है, वह ड्रामा में एक्यूरेट नूँधा हुआ है। यह 
अनादि और अविनाशी ड्रामा है। इस बात पर विचार करो तो कभी भी अफसोस नहीं 
हो सकता। अफसोस उन्हें होता जो ड्रामा के आदि मध्य अन्त को रियलाइज नहीं 
करते हैं। तुम बच्चों को इस ड्रामा को ज्यों का त्यों साक्षी होकर देखना है, इसमें 
रोने रूसने की कोई बात नहीं। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) विचार सागर मंथन कर स्वयं को ज्ञान रत्नों से भरपूर करना है। ड्रामा के राज़ को अच्छी 
रीति समझकर दूसरों को समझाना है। किसी भी बात में अफसोस न कर सदा हर्षित रहना है। 

2) अपनी अवस्था बहुतकाल से एकरस बनानी है ताकि पिछाड़ी में एक बाप के सिवाए दूसरा 
कोई भी याद न आये। अभ्यास करना है हम भाई भाई हैं, अभी वापस जाते हैं। 

वरदान:- सर्व सत्ताओं को सहयोगी बनाए प्रत्यक्षता का पर्दा खोलने वाले सच्चे सेवाधारी भव 

प्रत्यक्षता का पर्दा तब खुलेगा जब सब सत्ता वाले मिलकर कहेंगे कि श्रेष्ठ सत्ता, ईश्वरीय सत्ता, 
आध्यात्मिक सत्ता है तो यही एक परमात्म सत्ता है। सभी एक स्टेज पर इकट्ठे हो ऐसा स्नेह 
मिलन करें। इसके लिए सबको स्नेह के सूत्र में बांध समीप लाओ, सहयोगी बनाओ। यह स्नेह 
ही चुम्बक बनेगा जो सब एक साथ संगठन रूप में बाप की स्टेज पर पहुंचेंगे। तो अब अन्तिम 
प्रत्यक्षता के हीरो पार्ट में निमित्त बनने की सेवा करो तब कहेंगे सच्चे सेवाधारी। 

स्लोगन:- सेवा द्वारा सर्व की दुआयें प्राप्त करना - यह आगे बढ़ने की लिफ्ट है। 

Murli-[24-2-2014]-English

Essence: Sweet children, in order to claim a high status, imbibe the things that the Father teaches you exactly as He teaches 
you. Constantly continue to follow shrimat. 

Question: What should you think about very well so that you never have any regrets about anything?
Answer: Whatever part each soul is playing is accurately fixed in the drama. This drama is eternal and imperishable. Think 
about this and you will never regret anything. Only those who don’t realize the beginning, middle and end of the drama have 
regrets. You children have to observe as detached observers this drama exactly as it is. There is no question of crying or sulking in this.

Essence for dharna: 

1 Churn the ocean of knowledge and fill yourself with jewels of knowledge. Understand the secrets of the drama very well and 
also explain them to others. Don’t have any regrets about anything but remain constantly cheerful. 

2 You have to make your stage constant and stable over a long period of time so that, at the end, you remember no one except the 
one Father. Practise being brothers and that you are now going back home.

Blessing: May you be a true server who makes all authorities co-operative and who opens the curtain of revelation. 

The curtain of revelation will open when all the authorities (fields, wings) come together and say that the most elevated authority, 
the Godly authority, the spiritual authority, is this one supreme authority. Everyone should get together on one stage and have a 
sneh-milan (a gathering of love.) For this, tie everyone in the string of love, bring them closer and make them co-operative. This 
love will become a magnet to make everyone come together in a gathering on the Father’s stage. Now, do the service of becoming an 
instrument to play the hero part in the final revelation and then you will be called a true server. 

Slogan: To receive blessings from everyone through service is the lift with which to go higher. 

Sunday, February 23, 2014

Murli-[23-2-2014]-Hindi



23-02-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ``अव्यक्त बापदादा'' रिवाइज:28-11-97 मधुबन 
बेहद की सेवा का साधन - रूहानी पर्सनैलिटी द्वारा नज़र से निहाल करना 

वरदान:- सदा सन्तुष्ट रह अपनी दृष्टि, वृत्ति, कृति द्वारा सन्तुष्टता की अनुभूति कराने वाले सन्तुष्टमणि भव

ब्राह्मण कुल में विशेष आत्मायें वो हैं जो सदा सन्तुष्टता की विशेषता द्वारा स्वयं भी सन्तुष्ट रहती हैं 
और अपनी दृष्टि, वृत्ति और कृति द्वारा औरों को भी सन्तुष्टता की अनुभूति कराती हैं, वही सन्तुष्टमणियां 
हैं जो सदा संकल्प, बोल, संगठन के सम्बन्ध-सम्पर्क वा कर्म में बापदादा द्वारा अपने ऊपर सन्तुष्टता 
के गोल्डन पुष्पों की वर्षा अनुभव करती हैं। ऐसी सन्तुष्ट मणियां ही बापदादा के गले का हार बनती हैं, 
राज्य अधिकारी बनती हैं और भक्तों के सिमरण की माला बनती हैं। 

स्लोगन:- निगेटिव और वेस्ट को समाप्त कर मेहनत मुक्त बनो। 

Murli-[23-2-2014]-English

23-02-2014 (AM Revised - 28-11-1997)
The means of doing unlimited service is to take souls beyond with a glance through your spiritual personality.

Blessing: May you be a jewel of contentment who remains constantly content and, with your vision, 

attitude and deeds, gives others the experience of contentment. 

In the Brahmin clan, the jewels of contentment are those who remain constantly content with the speciality 
of contentment and give others the experience of contentment with their vision, attitude and actions. They 
constantly experience the shower of golden flowers of contentment from BapDada in their thoughts, words, 
deeds, connections and relationships in a gathering. Such jewels of contentment become the garland around 
BapDada’s neck, those who have a right to the kingdom and a rosary of devotees. 

Slogan: Finish all negative and waste and become free from labouring. 

Saturday, February 22, 2014

Murli-[22-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - भारतवासियों को सिद्धकर बताओ कि शिव जयन्ती ही गीता जयन्ती है, गीता से फिर होती है श्रीकृष्ण जयन्ती'' 
प्रश्न:- किसी भी धर्म की स्थापना का मुख्य आधार क्या है? धर्म स्थापक कौन-सा कार्य नहीं करते जो बाप करते हैं? 
उत्तर:- किसी भी धर्म की स्थापना के लिए पवित्रता का बल चाहिए। सभी धर्म पवित्रता के बल से स्थापन हुए। लेकिन कोई भी धर्म स्थापक किसी को पावन नहीं बनाते क्योंकि जब धर्म स्थापन होते हैं तब माया का राज्य है, सबको पतित बनना ही है। पतितों को पावन बनाना - यह बाप का ही काम है। वही पावन बनने की श्रीमत देते हैं। 
गीत:- इस पाप की दुनिया से........ 
धारणा के लिए मुख्य सार:- 
1) ज्ञान अमृत धारा से सबको निरोगी वा स्वर्गवासी बनाने की सेवा करनी है। मनुष्यों को देवता बनाना है। बाप समान मास्टर रहमदिल बनना है। 
2) ज्ञान की पराकाष्ठा से बुद्धिवान बन शिवजयन्ती पर सिद्ध करना है कि शिव जयन्ती ही गीता जयन्ती है, गीता ज्ञान से ही श्रीकृष्ण का जन्म होता है। 
वरदान:- विश्व में ईश्वरीय परिवार के स्नेह का बीज बोने वाले विश्व सेवाधारी भव 
आप विश्व सेवाधारी बच्चे विश्व में ईश्वरीय परिवार के स्नेह का बीज बो रहे हो। चाहे कोई नास्तिक हो या आस्तिक.....सबको अलौकिक वा ईश्वरीय स्नेह की, नि:स्वार्थ स्नेह की अनुभूति कराना ही बीज बोना है। यह बीज सहयोगी बनने का वृक्ष स्वत: ही पैदा करता है और समय पर सहजयोगी बनने का फल दिखाई देता है। सिर्फ कोई फल जल्दी निकलता है और कोई फल समय पर निकलता है। 
स्लोगन:- भाग्यविधाता बाप को जानना, पहचानना और उनके डायरेक्ट बच्चे बन जाना यह सबसे बड़ा भाग्य है। 

Murli-[22-2-2014]-English

Essence: Sweet children, prove to the people of Bharat that Shiva Jayanti is the Gita Jayanti and that Shri Krishna Jayanti then takes place through the Gita. 
Question: What is the main basis for the establishment of any religion? What task, which only the Father carries out, do the founders of religions not perform? 
Answer: For the establishment of any religion, the power of purity is required. All religions are established on the basis of the power of purity. However, no founder of a religion can purify anyone because when the religions are established it is the kingdom of Maya and they all have to become impure. It is the duty of the Father alone to make impure ones pure. He alone gives the shrimat to become pure. 
Song: Take us away from this world of sin to a place of rest and comfort! 

Essence for dharna: 
1. Do the service of making everyone free from disease and residents of heaven with the nectar of knowledge. Human beings have to be made into deities. Become ‘master merciful’ like the Father. 
2. Become wise with the enlightenment of knowledge and at Shiva Jayanti prove that Shiva Jayanti itself is the Gita Jayanti, that it is only through the knowledge of the Gita that Shri Krishna takes birth. 
Blessing: May you be a world server who sows seeds of love of the Godly family in the world. 
You world server children are sowing seeds of love of the Godly family in the world. Whether people are atheists or theists, to give them all the experience of alokik, Godly love or altruistic love is to sow seeds. These seeds will automatically emerge on the tree of co-operation and the fruit of being easy yogis will be show at the right time. It is just that some fruits emerge quickly whereas some fruits emerge at their right time. 
Slogan: To know the Father, the Bestower of Fortune, to recognize Him and to become His direct children is the greatest fortune of all. 

Friday, February 21, 2014

Murli-[21-2-2014]-Hindi



मीठे बच्चे - सदा बाप की याद का चिंतन और ज्ञान का विचार सागर मंथन 
करो तो नई-नई प्वाइंट्स निकलती रहेंगी, खुशी में रहेंगे'' 

प्रश्न:- इस ड्रामा में सबसे बड़े से बड़ी कमाल किसकी है और क्यों? 
उत्तर:- 1- सबसे बड़ी कमाल है शिवबाबा की क्योंकि वह तुम्हें सेकण्ड में परिज़ादा 
बना देते हैं। ऐसी पढ़ाई पढ़ाते हैं जिससे तुम मनुष्य से देवता बन जाते हो। दुनिया 
में ऐसी पढ़ाई बाप के सिवाए और कोई पढ़ा नहीं सकता। 2- ज्ञान का तीसरा नेत्र 
दे अन्धियारे से रोशनी में ले आना, ठोकर खाने से बचा देना, यह बाप का काम है 
इसलिए उन जैसी कमाल का वन्डरफुल कार्य कोई कर नहीं सकता। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) अपनी अवस्था बहुत धैर्यवत बनानी है। बाप को फालो करना है। किसी भी बात 
में अंहकार नहीं दिखाना है। देवताओं जैसा मीठा बनना है। 

2) सदा हर्षित रहने के लिए ज्ञान का सिमरण करते रहो। विचार सागर मंथन करो। 
हम भगवान् के बच्चे भी हैं तो सर्वेन्ट भी हैं-इसी स्मृति से सेवा पर तत्पर रहो। 

वरदान:- स्व के चक्र को जान ज्ञानी तू आत्मा बनने वाले प्रभू प्रिय भव 

आत्मा का इस सृष्टि चक्र में क्या-क्या पार्ट है, उसको जानना अर्थात् स्वदर्शन चक्रधारी 
बनना। पूरे चक्र के ज्ञान को बुद्धि में यथार्थ रीति धारण करना ही स्वदर्शन चक्र चलाना है, 
स्व के चक्र को जानना अर्थात् ज्ञानी तू आत्मा बनना। ऐसे ज्ञानी तू आत्मा ही प्रभू प्रिय हैं, 
उनके आगे माया ठहर नहीं सकती। यह स्वदर्शन चक्र ही भविष्य में चक्रवर्ती राजा बना देता है। 

स्लोगन:- हर एक बच्चा बाप समान प्रत्यक्ष प्रमाण बनें तो प्रजा जल्दी तैयार हो जायेगी। 

Murli-[21-2-2014]-English

Essence: Sweet children, always have thoughts of remembrance of the Father and churn the ocean of knowledge and new 
points will continue to emerge and you will remain happy 

Question: Whose wonder is the greatest in this drama and why?
Answer: 1. The greatest wonder is Shiva Baba’s because He makes you into angels in a second. He teaches you such a
study that you become deities from human beings. No one in the world except the Father can teach you this study. 2. It is 
the Father’s task to give you the third eye of knowledge and take you from darkness into the light and save you from 
stumbling. No one else can perform such a wonderful task.

Essence for Dharna: 

1. Let your stage be of a lot of patience. Follow the Father. Never show arrogance about anything. Become as sweet as the deities. 

2. In order to remain constantly cheerful, continue to churn knowledge. Churn the ocean of knowledge. Remain engaged 
in service with the awareness that you are God’s children as well as His servants.

Blessing: May you be loved by God and by knowing the cycle of the self, become an enlightened soul. 

To know what part the soul has in this world cycle means to be a spinner of the discus of self-realisation. To imbibe th
knowledge of the whole cycle accurately in your intellect is truly to spin the discus of self-realisation. To know the cycle of 
the self means to become an enlightened soul. Only such enlightened souls are loved by God and Maya cannot stay in front 
of them. This discus of self-realisation will enable you to become a king, a ruler of the globe, in the future. 

Slogan: When each of you children becomes the practical proof, of being the same as the Father, the subjects will then very 
quickly become ready. 

Thursday, February 20, 2014

Murli-[20-2-2014]-Hindi

मीठे बच्चे - ज्ञान की तलवार में योग का जौहर चाहिए तब ही विजय होगी, ज्ञान में योग 
का जौहर है तो उसका असर जरूर होगा'' 

प्रश्न:- तुम खुदा के पैगम्बर हो, तुम्हें सारी दुनिया को कौन-सा पैगाम देना है? 
उत्तर:- सारी दुनिया को पैगाम दो कि खुदा ने कहा है - तुम सब अपने को आत्मा समझो, 
देह-अभिमान छोड़ो, एक मुझ बाप को याद करो तो तुम्हारे सिर से पापों का बोझा उतर 
जायेगा। एक बाप की याद से तुम पावन बन जायेंगे। अन्तर्मुखी बच्चे ही ऐसा पैगाम 
सभी को दे सकते हैं। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) ज्ञान तलवार में याद का जौहर भरने के लिए कर्म करते अन्तर्मुखी बन अभ्यास 
करना है कि मैं आत्मा हूँ। मुझ आत्मा को बाप का फरमान है कि निरन्तर मुझे याद 
करो। एक बाप से सच्ची प्रीत रखो। देह और देह वे सम्बन्धियों से ममत्व निकाल दो। 

2) प्रवृत्ति में रहते एक-दो को सावधान कर हंस बन ऊंच पद लेना है। क्रोध का अंश भी 
निकाल देना है, अपनी सिविल बुद्धि बनानी है। 

वरदान:- देह और देह के दुनिया की स्मृति से ऊंचा रहने वाले सर्व बंधनों से मुक्त फरिश्ता भव
 
जिसका कोई भी देह और देहधारियों से रिश्ता अर्थात् मन का लगाव नहीं है वही फरिश्ता है। 
फरिश्तों के पांव सदा ही धरनी से ऊंचे रहते हैं। धरनी से ऊंचा अर्थात् देह-भान की स्मृति से 
ऊंचा। जो देह और देह की दुनिया की स्मृति से ऊंचा रहते हैं वही सर्व बन्धनों से मुक्त फरिश्ता 
बनते हैं। ऐसे फरिश्ते ही डबल लाइट स्थिति का अनुभव करते हैं। 

स्लोगन:- वाणी के साथ चलन और चेहरे से बाप समान गुण दिखाई दें तब प्रत्यक्षता होगी। 

Murli-[20-2-2014]-English

Essence: Sweet children, the power of yoga is needed in the sword of knowledge, for only then can there be victory. When there is 
the power of yoga in knowledge, it will definitely affect people. 

Question: You are God’s messengers. What message do you have to give to the whole world?
Answer: Give the whole world the message that God has said: All of you must consider yourselves to be souls. Renounce body 
consciousness. Remember Me, your Father, and the burden of sins on your heads will be removed. You will become pure by having 
remembrance of the one Father. Only the children who are introverted can give everyone this message.

Essence for dharna: 

1. In order to fill the sword of knowledge with the power of yoga while performing action become introverted and practise: I am a soul. 
I, the soul, have received the Father’s orders to remember Him alone constantly. Have true love for the one Father. Break your 
attachment from your body and bodily relations. 

2. While living at home with your family, caution one another. Become a swan and claim a high status. Remove any trace of anger. 
Make your intellect civil.

Blessing: May you be an angel who remains beyond the awareness of the body and the bodily world and free from all bondages. 

Those who do not have any connection with the body and bodily relations, that is, those who do not have any attachments in their mind, 
are angels. Angels always have their feet above the ground. To be above the ground means to be beyond the awareness of body consciousness. 
Those who remain beyond the awareness of the body and the bodily world become angels who are free from all bondages. Only such angels 
experience a stage of being double light. 

Slogan: When virtues the same as the Father’s are visible in your behaviour and face along with your words, revelation will then take place. 

Wednesday, February 19, 2014

Murli-[19-2-2014]-Hindi

`मीठे बच्चे - तुम्हें तन-मन-धन से सच्ची रूहानी सेवा करनी है, रूहानी सेवा से ही 
भारत गोल्डन एज बन जायेगा'' 

प्रश्न:- बेफ़िक्र रहने के लिए सदा कौन-सी बात याद रखो? तुम बेफ़िक्र कब रह सकेंगे? 
उत्तर:- बेफ़िक्र रहने के लिए सदा याद रहे कि यह ड्रामा बिल्कुल एक्यूरेट बना हुआ है। 
जो भी ड्रामा अनुसार चल रहा है यह बिल्कुल एक्यूरेट है। परन्तु अभी तुम बच्चे बेफ़िक्र 
रह नहीं सकते, जब तुम्हारी कर्मातीत अवस्था हो, तब तुम बेफ़िक्र बनेंगे, इसके लिए 
योग बहुत अच्छा चाहिए। योगी और ज्ञानी बच्चे छिप नहीं सकते। 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) माया की बॉक्सिंग में हार नहीं खानी है। पुरूषार्थ में ठण्डा हो बैठ नहीं जाना है। 
हिम्मत रख सेवा करनी है। 

2) यह ड्रामा एक्यूरेट बना हुआ है, इसलिए किसी भी बात का फिक्र नहीं करना है। 
कर्मातीत अवस्था को पाने के लिए एक बाप की याद में रहना है, किसी देहधारी का मुरीद नहीं बनना है।
 
वरदान:- बाप की छत्रछाया में सदा मौज का अनुभव करने और कराने वाली विशेष आत्मा भव 

जहाँ बाप की छत्रछाया है वहाँ सदा माया से सेफ हैं। छत्रछाया के अन्दर माया आ नहीं सकती। 
मेहनत से स्वत: दूर हो जायेंगे, मौज में रहेंगे क्योंकि मेहनत मौज का अनुभव करने नहीं देती। 
छत्रछाया में रहने वाली ऐसी विशेष आत्मायें ऊंची पढ़ाई पढ़ते हुए भी मौज में रहती हैं, क्योंकि 
उन्हें निश्चय है कि हम कल्प-कल्प के विजयी हैं, पास हुए पड़े हैं। तो सदा मौज में रहो और दूसरों 
को मौज में रहने का सन्देश देते रहो। यही सेवा है। 

स्लोगन:- जो ड्रामा के राज़ को नहीं जानता है वही नाराज़ होता है।