Monday, February 2, 2015

मुरली 02 फरवरी 2015

“मीठे बच्चे - सबको यह खुशखबरी सुनाओ कि भारत अब फिर से स्वर्ग बन रहा है, हेविनली गॉड फादर आये हुए हैं”    प्रश्न:-जिन बच्चों को स्वर्ग का मालिक बनने की खुशी है उनकी निशानी क्या होगी? उत्तर:- उनके अन्दर किसी भी प्रकार का दु:ख नहीं आ सकता । उन्हें नशा रहेगा कि हम तो बहुत बड़े आदमी हैं, हमें बेहद का बाप ऐसा (लक्ष्मी-नारायण) बनाते हैं । उनकी चलन बहुत रॉयल होगी । वह दूसरों को खुशखबरी सुनाने के सिवाए रह नहीं सकते । अच्छा! मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग । रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते । धारणा के लिए मुख्य सार:- 1. अपनी नब्ज देखनी है कि हम कहाँ तक लायक बने हैं? लायक बन सर्विस का सबूत देना है । ज्ञान की पराकाष्ठा से बंधनमुक्त बनना है । 2. एक बाप की मत पर चल अवगुणों को अन्दर से निकालना है । दुःखदाई स्वभाव को छोड़ सुखदाई बनना है । ज्ञान रत्नों का दान करना है । वरदान:-हर कंडीशन में सेफ रहने वाले एयरकंडीशन की टिकेट के अधिकारी भव !    एयरकन्डीशन की टिकेट उन्हीं बच्चों को मिलती है जो यहाँ हर कन्डीशन में सेफ रहते हैं । कोई भी परिस्थिति आ जाए, कैसी भी समस्यायें आ जायें लेकिन हर समस्या को सेकण्ड में पार करने का सर्टीफिकेट चाहिए । जैसे उस टिकेट के लिए पैसे देते हो ऐसे यहाँ ' 'सदा विजयी '' बनने की मनी चाहिए-जिससे टिकिट मिल सके । यह मनी प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं, सिर्फ बाप के सदा साथ रहो तो अनगिनत कमाई जमा होती रहेगी । स्लोगन:- कैसी भी परिस्थिति हो, परिस्थिति चली जाए लेकिन खुशी नहीं जाए ।    ओम शांति