Tuesday, January 14, 2014

Murli-[14-1-2014]- Hindi


मुरली सार:- ``मीठे बच्चे - तुम्हें अब शान्तिधाम और सुखधाम जाने का सहारा मिला है, तुम बाप 
को याद करते-करते पावन बन, कर्मातीत हो अपने शान्तिधाम चले जायेंगे।'' 

प्रश्न:- बाप की पुचकार किन बच्चों को मिलती है? बाप का शो कैसे करेंगे? 
उत्तर:- जो बच्चे वफादार, सर्विसएबुल और बहुत मीठे हैं, कभी किसी को दु:ख नहीं देते ऐसे बच्चों 
को बाप की पुचकार मिलती है। जब तुम बच्चों का आपस में बहुत-बहुत लव रहे, कभी भी भूलें न हों, 
मुख से दु:ख देने वाले बोल न निकलें, सदा भाई-भाई का रूहानी प्यार रहे तब बाप का शो कर सकेंगे। 

गीत:- मुझको सहारा देने वाले... 

धारणा के लिए मुख्य सार:- 

1) देह-अभिमान में आकर एक दो को तंग नहीं करना है, हर बात में राज़ी रहना है। कभी भी चुगली नहीं 
लगानी है, हसद, रीस नहीं करनी है। किसको दु:ख नहीं देना है। आपस में बहुत मीठा, खीरखण्ड होकर रहना है। 

2) सवेरे-सवेरे उठ प्यार से बाप को याद करना है। अपने आपसे बातें करनी है, विचार सागर मंथन 
करते बाबा का शुक्रिया मानना है। 

वरदान:- ब्राह्मण जीवन में बाप द्वारा लाइट का ताज प्राप्त करने वाली महान भाग्यवान आत्मा भव 

संगमयुगी ब्राह्मण जीवन की विशेषता ``पवित्रता'' है। पवित्रता की निशानी - लाइट का ताज है जो 
हर ब्राह्मण आत्मा को बाप द्वारा प्राप्त होता है। पवित्रता की लाइट का यह ताज उस रत्न-जड़ित ताज 
से अति श्रेष्ठ है। महान आत्मा, परमात्म भाग्यवान आत्मा, ऊंचे से ऊंची आत्मा की यह ताज निशानी 
है। बापदादा हर एक बच्चे को जन्म से ``पवित्र भव'' का वरदान देते हैं, जिसका सूचक लाइट का ताज है। 

स्लोगन:- बेहद की वैराग्य वृत्ति द्वारा इच्छाओं के वश परेशान आत्माओं की परेशानी दूर करो। 
-------------------
The eternal mystery of life is a new start. Beautiful, Bright And Delighted Day, Sun Entered Makar To Intense 
The Ray. Crop Harvested To Cheer The Smiles, Come Together And Enjoy The Life. Kites Flying High To 
Touch The Happiness, Til Mangled With Sweet To Spread Sweetness. Time To Enjoy The Moment With 
Full Intensity Very Happy Prosperous Makar Sankranti. With Rays Of Joy And Hope, Wish You And Your Family,

May the Makar Sankranti fire burns all the moments of sadness and brings you warmth of joy and happiness and love…